Posts

Showing posts with the label हत्या

कलयुगी पुत्र ने ईट मार मारकर की पिता की हत्या, माँ ने लगाई हत्या का आरोप

Image
  कलयुगी पुत्र ने ईट मार मारकर की पिता की हत्या, माँ ने लगाई हत्या का आरोप जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                  अपने ही पिता का पुत्र ने उतारा मौत के घाट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई,2021)। कलयुगी पुत्र ने ईट मार मारकर की पिता की हत्या, माँ ने लगाई हत्या का आरोप।उक्त मामला समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र की सिहमा पंचायत के मोरकाही गांव की है । जहाँ के निवासी 60 वर्षीय परमानंद यादव की हत्या उनके ही मंझले पुत्र ने ईंट से मार-मार कर दी। पिता की हत्या के बाद पुत्र घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक परमानंद यादव की पत्नी रुकमणी देवी ने मंझले पुत्र अम्बेद यादव पर पिता के हत्या का आरोप लगाया है। मृतक ने घटना से पूर्व भी थाना में आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी थी।  बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब मृतक अपने मंझले पुत्र के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में आकर पुत्र ने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया जिस से वो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर ही उ

विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान हुई मौत

Image
  विभूतिपुर मे पियक्कड़ पति ने पत्नी को मारी गोली, पत्नी की इलाज के दरमियान  हुई  मौत   जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 06 निवासी घूरन महतो के पुत्र शंकर महतो ने अपनी पत्नी ममता देवी को सोमवार की रात्रि करीब 10:00 बजे गोली मार दी। जिसका इलाज के दौरान मंगलवार के शाम करीब 7:00 बजे मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार,हत्यारा पति शंकर महतो सिंघिया घाट रेलवे स्टेशन के पीछे सब्जी मंडी में आढ़त खोले हुए है। जो नशा भी खूब करता था। जिसको लेकर पति- पत्नी के बीच अंदरूनी मामले में बराबर झड़प होती थी। थोड़ा भी झड़प होने पर गोली मारने की धमकी देता था। जो अंदरूनी मामले में सोमवार के रात करीब 10:00 बजे पत्नी को ही गोली मार दी। उसके बाद आनन-फानन में उसे कई निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक देख कर नजदीकी कोई चिकित्सक ने उसे भर्ती नहीं लिया।  तो आनन-फानन में चुपके से दरभंगा निजी अस्पताल में ले जाया गया

अपराधियों ने किया ईट चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग नाइट गार्ड किया छलनी घटनास्थल पर ही हुई मौत

Image
  अपराधियों ने किया ईट चिमनी पर ताबड़तोड़ फायरिंग नाइट गार्ड किया छलनी घटनास्थल पर ही हुई मौत जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  घटना बाद पहुंची स्थानीय पुलिस कर रही घटना की छानबीन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव स्थित कालिका ईंट भट्ठा पर बीती रात अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर रात्री प्रहरी ब्रहमदेव पासवान को गोलियों से किया छलनी। जिसमें मौके पर ही नाइट गार्ड की हुई मौत । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात बाइक सवार 6 की संख्या में अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जहाँ भट्ठा पर सो रहे मजदूर गोलियों की आवाज सुनकर अंधेरे में जान बचाकर भागने की कोशिश किया । बताया जाता है कि ईंट भट्ठा के नाइट गार्ड  ब्रह्मदेव पासवान जबतक कुछ समझ पाता उससे पहले उसे अपारधियों ने गोलियों से भून दिया।इस दौरान नाईट गार्ड को  चार गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि अपराधियों

क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...?

Image
  क्या पूर्व जिलापरिषद सदस्य रूमी साहेब को मिलेगा इंसाफ, पूछता है दरभंगा...? जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मो० सलमान की रिपोर्ट  मृतक का फाईल फोटो : बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) । एक मशहूर मुहावरा है रात गई बात गई । कुछ ऐसा ही दरभंगा ज़िला का न्यायव्यवस्था दिख रहा है। सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटि गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी आजतक नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई होती दिख रही है । उनके परिजनों का आरोप है कि ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है । जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जब तक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। गौरतलब हो कि रूमी

सास को पीट पीटकर हत्या कर देने का बहू ने लगाया आरोप थाने में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

Image
  सास को पीट पीटकर हत्या कर देने का बहू ने लगाया आरोप थाने में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी     महिला की हत्या की जांच करते पुलिस पदाधिकारी जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मार्च, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के दुधपुरा में एक महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का लगा आरोप थाने को मिली सूचना पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। मुफस्सिल थाने के दूधपुरा गांव में दो दिन पूर्व मारपीट की घटना में घायल अलारधन देवी (72) की मौत हो गई।  जख्मी महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में महिला की बहू वीणा देवी ने थाने में आवेदन दिया है।  आरोप लगाया गया है कि दो दिन पूर्व वह अपनी सास अलारधन के साथ अपनी चाय दुकान जा रही थी इसी दौरान गांव के रमेश साह, जगदीश साह, सरज साह ने घेर लिया व जमीन खाली करने के लिए गाली गलौज करने लगे।  इसी दौ

फैमिली मीसअंडरस्टैंडिंग :: पत्नी नें गुस्से में आकर छिड़का किरोसीन तो पति ने जला दी तिल्ली हुई मौत

Image
फैमिली मीसअंडरस्टैंडिंग :: पत्नी नें गुस्से में आकर छिड़का किरोसीन तो पति ने जला दी तिल्ली हुई मौत जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट    फैमिली मीस अंडरस्टैडिंग में गंवाई महिला ने अपनी जान  बछवाड़ा/बेगूसराय):- पति-पत्नी के बीच नाज़ुक रिश्ते थोड़ी सी मीसअंडरस्टैंडिंग हस्ते खेलते परिवार की खुशियां हमेशा के लिए मिटाकर रख देती है। इसका जिता जागता उदाहरण जिले के बछवाड़ा प्रखंड में देखने को मिला। नारेपुर गांव के धर्मपुर वार्ड १३ में परिवारिक विवाद में आग से झुलसे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताते चलें कि गत शनिवार को स्थानीय निवासी गर्भु दास का पुत्र दिनेश दास व उसकी पत्नी रेखा देवी के बीच आपसी विवाद चल रहा था। परिवारिक कलह से तंग आकर उक्त विवाहिता नें बातों हीं बातों में अपने जीवन की इह लिला समाप्त हेतु शरीर पर किरासन तेल छिड़क लिया। गुस्साए पति नें रूठी बीवी को मनाने के बजाय माचिस की तीली जलाकर उसके शरीर पर फेंक दिया। बस फिर क्या था पर भर में हीं मुहल्ले में अफरातफरी मच गया। आसपास के लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मगर तब तक शरीर का सा

अपराधियों ने गोली मारकर किया 25 वर्षीय नवयुवक की दिनदहाड़े हत्या

Image
  अपराधियों ने गोली मारकर किया 25 वर्षीय नवयुवक की दिनदहाड़े हत्या  अपराधियों की गोली से हुई मौके पर 25 वर्षीय युवक की मौत  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  अलौली/खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के  अलौली विधानसभा अंतर्गत रामपुर गांव में दुर्गा स्थान के पास अपराधियों ने सरेआम 25 वर्षीय नवयुवक को गोली मार कर हत्या कर मौकाएवारदात से हुआ फरार ।  मृतक की पहचान सुजीत यादव 25 वर्ष पिता भूषण यादव के रूप में स्थानीय लोगों ने किया है । घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गया और परिवार में मचा कोहराम । समाचार लिखे जाने तक मौकाएवारदात के पास पुलिस नहीं पहुंची ।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

बिग ब्रेकिंग.... हथियार बंद अपराधियों ने एक रिंकू चौधरी की गोलीमार कर किया हत्या

Image
  बिग ब्रेकिंग....        हथियार बंद अपराधियों ने एक रिंकू चौधरी की                                 गोलीमार कर किया हत्या  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                  अपराधियों ने गोलीमार किया  हत्या समस्तीपुर, बिहार( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 29 सितंबर, 2020 ) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास रिंकू चौधरी की गोली मारकर हथियार बंद अपराधियों ने अभी अभी थोड़ी देर पहले किया हत्या । मृतक की माँ पुलिस विभाग में कार्यरत है वहीं पिता भूपेंद्र चौधरी नगरपालिका के पूर्व कर्मी बताया जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की आज रात के करीब 10 बजे ठेकेदार रिंकू चौधरी को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया । दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने समस्तीपुर शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास रिंकू चौधरी को उनके घर पर चढ़ कर अंधाधुन गोली चलाकर छलनी कर दिया । सनद रहे कि रिंकू चौधरी अपने घर के बरामदे पर ही बैठे थे कि अचानक बाइक सवार अपराधियों ने लगे हुये ग्रिल गेट के बाहर से ही स्वचालित हथियार से उनपर हमला कर दिया । हत्या के बाद सभी अपराधी हथियार लहरात

जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

Image
  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या बिपिन कुमार यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट           शव के पास बैठ विलाप करती मृतक की पत्नी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) ।  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर, वार्ड नंबर 12 के एक युवक संजय महतो पिता जिंदो महतो को उसके पिता एवं बहन शोभा देवी पति राजीव महतो ने मिलकर जमीन के कारण हत्या कर दिया ।  युवकों के साथ काफी मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिया । जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गया ।                          मृतक की पत्नी सरिता देवी ग्रामीणों केे साथ ही मृतक की  पत्नी ने बताया साजिश के तहत  काफी मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और हमें भी बहुत मारा पीटाा गया है इनलोगों द्वारा जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश हो गई । मृत युवक की पत्नी सरिता देवी ने लाश को दिखाया और बोली जमीनी विवाद केे कारण मेरे पति को मेरे ससु

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,मुवावजा देने की मांग

Image
  प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या पर पत्रकार समाज कल्याण समिति में आक्रोश,           इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या           सरकार से की 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग, जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर आगरा में  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  ने कड़ी निंदा की है।पत्रकार की हत्या से आगरा मे पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा है वहीं  पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश  आगरा की टीम ने पत्रकार की हत्या को पुलिस द्वारा एक सोची समझी साजिश बताया,आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने कहा है कि हत्यारों की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं  होती है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति उग्र आंदोलन करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करेगी।पत्रकार समाज कल्याण समिति  ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।पत्रकार समाज कल्याण समिति संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूरजभान वघेल  ने कहा कि

रूमी हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ 02 सितंबर को आईजी के समक्ष प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

Image
  रूमी हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ 02 सितंबर को आईजी के समक्ष प्रदर्शन करने का लिया निर्णय रूमी हत्याकाण्ड को लेकर इंसाफ मंच के पहल पर भपुरा में हुई बैठक जनक्रान्ति संवाद सूत्र दरभंगा से मो० सलमान की रिपोर्ट  भपुरा/सिंहवाड़ा/दरभंगा, ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 24 अगस्त 2020 ) । जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी रूमी हत्याकांड  में हुये मुक़दमे में निष्क्रिय पुलिस व पीड़ित परिवार के सदस्यों को फंसाए गए झूठे मुकदमे को लेकर सिंहवाड़ा के भपुरा गांव में मो0 मेराज के दरवाजे पर इंसाफ मंच के पहल पर बैठक आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उप- प्रमुख एजाज अहमद अतहर "बबलू ने किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य मो अरशद मरगूब, हाफिज गुलाब, मो तमन्ने, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, मो नासिर, मो मेराज, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो वासिद, मोo मुन्ना, रहमान खान, लड्डू, नदीम आदि क़ई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। बैठक में वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया कि जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी की डीएमसीएच में हुई हत्या का एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद भी पुलिस ने मुक़दमे में

रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों के कारण किया निलंबित

Image
रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित जनक्रान्ति संवाद सूत्र जोहैर अहमद  लहेरियासराय/दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । रैयाम थाना के थानाध्यक्ष आरके सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न आरोपों  के कारण किया निलंबित । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दरभंगा प्रमंडल के लहेरियासराय जिले के एसएसपी बाबू राम ने विभिन्न आरोपों में शनिवार को रैयाम के  थानाध्यक्ष आरके सिंह को निलंबित कर दिया है । एक मामला थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव में बच्चे की गुमशुदगी व हत्या से भी जुड़ा हुआ है । थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने गांव के एक बच्चे  के लापता होने और बाद में उसकी हत्या की घटना पर समुचित कारवाई नहीं  नहीं की । इतना ही नहीं , उन्होंने अनुसंधान अधिकारी एवं आसूचना संकलन में भी गम्भीरता को नहीं दिखाई । एसएसपी का कहना है कि भेजा क्षेत्र में आमजन के बीच रैयाम और थानाध्यक्ष की छवि अच्छी नहीं है । साथ ही उनकी कार्यशैली भी संदिग्ध है । इन्हीं आरोपों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई साथ की गयी है

घर में सो रहें पिता - पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित

Image
  घर में सो रहें पिता -  पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित  आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर दलसिंहसराय चंदौली चौक पर सड़क मार्ग को किया जाम,घटना स्थल पर पहुँचे डीएसपी  जनक्रान्ति कार्यालय संवाद सूत्र रिपोर्ट  दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त,2020 ) । दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत महिसारी गांव में  घर में सो रहें पिता -  पुत्र को अपराधियों द्वारा गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित । मिली जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र अंंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड नंबर 02 में अपराधियों ने घर मेंं सो रहे वीरेंद्र पासवान एवं उनके पुत्र रूपेश कुमार पासवान को गुरुवार की देर रात्रि गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । गोली से जख्मी पिता व पुत्र को इलाज हेतू ले जाया गया । जहां चिकित्सक द्वारा वीरेंद्र कुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल रुपेश कुमार पासवान

जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..???

Image
  जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??  विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट                  जेल के शौचालय की टंकी से मिला कैदी का शव   जेल प्रशासन कुछ भी बताने से हैं मजबूर    समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त, 2020 ) । मंडल कारा समस्तीपुर से सनसनीखेज समाचार प्राप्त हुआ है । जेल में बंद कैदी की हुई मौत का दोषी आखिर कौन..??? ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनूसार  सिंधिया निवासी कमलेश महतो उम्र 25 वर्ष पिता मुसहरी महतो को हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । जिसे मंडल कारा रोसड़ा में रखा गया था । कुछ दिन बाद मंडल कारा समस्तीपुर में लाया गया । जिसे बुधवार को मंडल कारा समस्तीपुर के शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में पाया गया । जेल प्रशासन द्वारा कैदी की गिनती की गई जिसमें एक कैदी कम पाया गया ।   तब सारे जेल प्रशासन ने मिलकर मंडल कारा में कैदी की खोज करने लगे एवं संबंधित कैदी शौचालय की टंकी में घायल अवस्था में  पाया गया । मंडल कारा समस्तीपुर प्रशासन द्वारा  कैदी का प्राथमिक उपचार  कर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया

अपनी जान की बाजी लगाकर सिवान की बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी ने तीनों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया

Image
  अपनी जान की बाजी लगाकर सिवान की बहादुर बिटिया  पुतुल कुमारी ने तीनों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया                                घटना स्थल पर पहुंची पुलिस सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त,2020 ) । जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत कौसर गांव के हरे राम गोंड की लड़की पुतुल कुमारी 19 वर्षीय लड़की ने सरयू नदी में डूब रहे एक महिला एवं दो लड़कियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगा दी।जहां तीन महिलाओं की जान बचाने के क्रम में खुद पुतुल कुमारी की डूबकर मृत्यु हो गई है। वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय जिला पार्षद राजबली माझी अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख के पुत्र मंटू सिंह स्थानीय मुखिया देवेंद्र नोनिया और राजद युवा नेता नागेंद्र मांझी सभी गणमान्य लोगों ने प्रखंड अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 40000

जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम

Image
जमाल अतहर रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र हत्या मामले पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बेदारी कारवाँ ने मुख्यमंत्री, डीएम, आईजी, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम जनक्रान्ति रिपोर्ट  बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था ।  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के बीरदीपुर निवासी जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी हत्या मामले पर 20 जुलाई, 2020 को दरभंगा जिलाधिकारी ने एक जांच कमिटी गठित किया था । जिसकी रिपोर्ट समय पूरा हो जाने के बाद भी नहीं आ सकी है और ना ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कहने पर वरीय पुलिस अधीक्षक को मुकदमा के लिए दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं होती दिख रही है। ऐसा लगता है जैसे रूमी और प्रो0 उमेश चन्द्र की हत्या को जिला प्रशासन ठंडे बस्ते में डालना चाहती है जो किसी भी कीमत पर दरभंगा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जबतक न्याय नहीं मिल जाता रूमी साहब के परिवार को तबतक यह लड़ाई जारी रहे

पार्वती नर्सिंग होम समेत अन्य सभी अवैध क्लिनिक बंद कराए प्रशासन अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र प्र० सिंह

Image
पार्वती नर्सिंग होम समेत अन्य सभी अवैध क्लिनिक बंद कराए प्रशासन अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र प्र० सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  सिविल सर्जन की लापरवाही से कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध नर्सिंग होम : सुरेंद्र प्रसाद सिंह  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के आजादनगर निवासी समस्तीपुर कालेज के सेवानिवृत्त नन- टिचिंग स्टाफ शंकर ठाकुर की गर्भवती पुत्री अंजली कुमारी(25) की शहर के मवेशी अस्पताल के बगल स्थित माँ पार्वती नर्सिंग होम में गलत आपरेशन कर जाने लेने के आरोपी समेत अन्य सभी सुविधाविहीन अवैध अस्पताल सिविल सर्जन बंद कराए अन्यथा भाकपा माले आंदोलन करेगी । इस आशय की जानकारी देते हुए रविवार को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन की लापरवाही से कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम खुल गये हैं । यहाँ मानक के अनुसार चिकित्सक, नर्स, एनेस्थेटिक, प्रशिक्षित कर्मी, ओटी, आक्सीजन सिलिंडर आदि का घोर आभाव है ।  कमीशन के सहारे रोगी को बहला- फुसलाकर यहाँ लाया जाता है। अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य रो

आगरा की बिटिया को ससुरालियों ने फिरोजाबाद में किया आग के हवाले सीएम से शिकायत मिलीभगत का खेल ससुरारीजन फरार

Image
आगरा की बिटिया को ससुरालियों ने फिरोजाबाद में किया आग के हवाले सीएम से शिकायत मिलीभगत का खेल ससुरारीजन फरार    विवाहिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  कलेक्ट्रेट पर परिषद करेगी अनिश्चितकालीन आंदोलन  धरना प्रदर्शन कागज के टुकड़ों की खातिर अपने फर्ज  ईमान ब वर्दी को कलंकित कर रही फिरोजाबाद पुलिस हमारे संवाद सूत्र अवधेश यादव की रिपोर्ट  फिरोजाबाद जनपद में घटित दहेज हत्याओं में सम्बन्धित थाना पुलिस व विवेचनाधिकारियों द्वारा दहेज हत्यारों से लम्बी रकम लेकर उन्हें बचाने का किया जा रहा है कुत्सित घृणित प्रयास  आगरा/फिरोजाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2020 ) । आगरा फिरोजाबाद वैसे तो  सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ब महिलाओं के आत्मसम्मान सुरक्षा के दावे करती है लेकिन जब धरातल पर नजर पड़ती है तो दावों की पोल खुलती ही नजर आती है । ऐसा ही मामला फिरोजाबाद  का प्रकाश में आया है । बताया जाता है कि नालंदा टाउन रजरई रोड बरौली अहीर की बिटिया की हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिषद फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट में अनि