सास को पीट पीटकर हत्या कर देने का बहू ने लगाया आरोप थाने में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी
सास को पीट पीटकर हत्या कर देने का बहू ने लगाया आरोप थाने में किया नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी
महिला की हत्या की जांच करते पुलिस पदाधिकारी
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के दुधपुरा में एक महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देने का लगा आरोप थाने को मिली सूचना पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी । मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। मुफस्सिल थाने के दूधपुरा गांव में दो दिन पूर्व मारपीट की घटना में घायल अलारधन देवी (72) की मौत हो गई।
जख्मी महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में महिला की बहू वीणा देवी ने थाने में आवेदन दिया है।
आरोप लगाया गया है कि दो दिन पूर्व वह अपनी सास अलारधन के साथ अपनी चाय दुकान जा रही थी इसी दौरान गांव के रमेश साह, जगदीश साह, सरज साह ने घेर लिया व जमीन खाली करने के लिए गाली गलौज करने लगे।
इसी दौरान लोगों घातक हथियार से उनके सिर पर वार किया। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। बीच बचाव के दौरान उसके साथ भी मारपीट की गई।
हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उनकी सास को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
परिजन पटना ले जाने के लिए बुधवार को पैसे का इंतजाम करने में लगे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पूर्व में सड़क हादसे में घायल होने की चर्चा थी। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।आवेदन मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई हैं।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments