Posts

Showing posts with the label #पंचायत निर्वाचन-2021

पंचायत चुनाव के दशम् चरण का मतदान समस्तीपुर जिला के बिथान एवं सिंघिया में 08 दिसंबर 2021 को होगी प्रशासनिक तैयारियां पूरी

Image
  पंचायत चुनाव के दशम् चरण का मतदान समस्तीपुर जिला के बिथान एवं सिंघिया में 08 दिसंबर 2021 को होगी प्रशासनिक तैयारियां पूरी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट संवंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के प्रत्येक पंचायत स्तरीय ई0वी0एम0 कलस्टर पर मतदान की तिथि को अपने प्रखंड के ई0वी0एम0 सिलिंग टीम से दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति प्रतिनियुक्ति करना करेंगे सुनिश्चित : जिलाधिकारी समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसंबर, 2021 ) । पंचायत चुनाव के दशम् चरण का मतदान समस्तीपुर जिला के बिथान एवं सिंघिया में 08 दिसंबर 2021 को होगी प्रशासनिक तैयारियां पूरी । जिला जनसंपर्क कार्यालय,  समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०: 04 दिनांक 06 दिसंबर 2021 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत आम चुनाव, 2021 के दशम् चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत बिथान एवं सिंघिया में दिनांक 08.12.2021 को होना निर्धारित है। मतदान प्रातः 07.00 बजे से 05.00 बजे अपराह्न तक होगा। मतदान ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपत्र प

पंचायत चुनाव कं दुई टा चरण बचल हई उकरा कारण सैं जितल उम्मीदवार कं पंचायत कार्यभार देवै में देर हो रहल छई ओकरा कारण सं पंचायत कं कार्य भेल बाधित

Image
  पंचायत चुनाव कं दुई टा चरण बचल हई उकरा कारण सैं जितल उम्मीदवार कं पंचायत कार्यभार देवै में देर हो रहल छई ओकरा कारण सं पंचायत कं कार्य भेल बाधित जनक्रांति कार्यालय सैं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 दिसम्बर, 2021 )। समस्तीपुर जिला कं नवका पंचायत प्रतिनिधि सभक जिला परिषद,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया,वार्ड सदस्य,सरपंच,पंच लोकैन कं कार्यभार ले बौ लेल बेचैन छइथ। मुद्दा दुइ टा चरण के चुनाव बांकि रहवा के कारणे शपथ ग्रहण कार्यक्रम अखन लटकल छई।जितलका मेयारी के सरपंच मुंशी प्रसाद जी अप्पन मन के बात कहलैथिन की जे जखन सरकार के मन होयथ तखनै कार्यभार भेटत। उंहें मेयारी पंचायत के मुखिया विरजू राय कहला क जे जितवा क घोषणा क बाद कार्यभार भेटत लेकिन कार्यभारक देवे मे देर जितलाक उम्मीदवार केनाय देनाय ठीक नैखे। जनक्रांति कार्यालय सैं राजेश कुमार वर्माक संवाद ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति कायम रखने के लिए समस्तीपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

Image
  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति कायम रखने के लिए समस्तीपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट बिना अनुमति वाली गाड़ी जो प्रचार प्रसार कार्यों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे थे, उस वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का दिया गया दिशा-निर्देश : जिलाधिकारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 नवंबर,2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 22नवम्बर 2021 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अष्टम चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शाहपुर पटोरी प्रखंड के निम्नांकित पंचायतों का भ्रमण  किया गया जो इस प्रकार हैं: १. हसनपुर सुरत २. तारा धमौन ३. उतरी धमौन ४. हेतनपुर ५. पत्थर घाट मोहन पुर ६. डुमरी ७. बिंदगामा ८. रूपौली ९. शिउरा १०. संग्रामपुर हथरुआ ११. जोड़ी पोखर १२. ठाकुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी कुर्सी जाते हीं पूर्व जन प्रतिनिधि गण बौखलाहट में कर रहे दंगा फसाद

Image
  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी कुर्सी जाते हीं पूर्व जन प्रतिनिधि गण बौखलाहट में कर रहे दंगा फसाद जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट लोकतंत्र में अभिव्यक्ति का अधिकार हर किसी को मिला है। समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 नवंबर, 2021)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बहुतों को अपनी सीट गंवानी पड़ी है । अपनी कुर्सी जाते ही बौखलाहट में ऐ जीतने वाले प्रतिनिधि पर हमला करवाने पर आमादा हो जाते है और हमला भी करते है । ऐसा ही एक वाक्या मुखिया पद से जीत होने के बाद प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर घायल कर दिया । आखिर में लोग क्या जताना चाहते हैं...? आप अपनी खुशी का इजहार करें तो कोई बात नहीं। मगर दूसरा इजहार करें तो आपको बहुत तकलीफ होती है। ऐसा क्यों..? जब तक लोग सत्ता में रहते हैं। सत्ता के नशे में चूड़ रहते हैं और जब सत्ता चली जाती है तो अजीब तरह की बेचैनी होती है। मगर यह बेचैनी नहीं बौखलाहट है। इस बौखलाहट में किसी पर हिंसक हमला करना या तंज कसना लोकतंत्र को कलंकित करना है। लोकतंत्र में आम मतदाता हीं मालिक होता है। आम मतदाता अपनें मताधिकार का प्रयोग कर किसी को

हमारा सोच :: हमारा मिशन सबका साथ, हमारा लक्ष्य सबका विकास :: आपका विकास

Image
  हमारा सोच :: हमारा मिशन सबका साथ, हमारा लक्ष्य सबका विकास :: आपका विकास    ग्राम पंचायत राज एकम्बा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं० 10 से मुखिया पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ , समाजसेवी, ईमानदार, अनुभवी, शिक्षित युवा लोकप्रिय उम्मीदवार  रंजीत कुमार सहनी ( ढोरवा ) के चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप क्रम सं० 04 पर नीला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावें ।        निवदेक : समस्त एकम्बा पंचायत निवासी...

पंचायत चुनाव में दाखिल नामांकन विवरण सूची

Image
  पंचायत चुनाव में दाखिल नामांकन विवरण समाहरणालय सूची                                 दैनिक नामांकन पंचायत चुनाव प्रत्याशी विवरण समस्तीपुर, बिहार ।  बिहार पंचायत आम निर्वाचन -२०२१ जिला पंचायत प्रशाखा, समाहरणालय समस्तीपुर से पंचायत आम निर्वाचन -२०२१ के २७ अक्टूबर के साथ ही २८ अक्टूबर को हुऐ  नवम् चरण के लिए वारिसनगर, कल्याणपुर, की नामांकन का दैनिक विवरण दाखिल नामांकन की सूची के साथ  दशम चरण के लिए प्रत्याशियों द्वारा बिथान, सिंघिया की नामांकन दैनिक प्रतिवेदन २८ अक्टूबर ,२०२१ को नामांकन दाखिल विवरण सूची... प्रकाश्य ----जनक्रांति द्वारा समाहरणालय रिपोर्ट 

वारिसननगर प्रखंड से नासीमा खातून के साथ ही विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने किया अपना अपना नामांकन दाखिल

Image
  वारिसननगर प्रखंड से नासीमा खातून के साथ ही विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने किया अपना अपना नामांकन दाखिल  जनक्रांति कार्यालय से राज्य विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता  विगत 05 वर्षों में जो मैंने किया है वो देखने की चीज है । पुनः हम जीतकर आते है तो जो भी काम बचा हुआ है उसे मैं पूरा करने का वादा करती हूं : नसीमा खातुन  पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अक्टूबर, २०२१ )। बिहार के समस्तीपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने नासीमा खातुन के साथ ही अपना अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के यहां दाखिल किया। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के दरम्यान दिखा समर्थकों की जन सैलाब । नामांकन दर्ज करने के बाद पत्रकारों से बात करने के दरमियान  नसीमा खातुन ने कहा की विगत 05 वर्षों में जो मैंने किया है वो देखने की चीज है । पुनः हम जीतकर आते है तो जो भी काम बचा हुआ है उसे मैं पूरा करने का वादा करती हूं। मेरे द्वारा किया हुआ कार्य पूरे पंचायत में जनता जानती है कि मैंने क्या कार्य किया है वो जनता जानती है और वो खुश है ।अगर जनता दोबार

रीता पासवान ने जिला परिषद कल्याणपुर क्षेत्र संख्या 01 से किया नामांकन उमड़ा जनसैलाब

Image
  रीता पासवान ने जिला परिषद कल्याणपुर क्षेत्र संख्या 01 से किया नामांकन उमड़ा जनसैलाब जनक्रांति कार्यालय से रवि शंकर चौधरी विधि ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट जिला परिषद क्षेत्र सं०:०१ से सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा नेत्री रीता पासवान ने किया अपना नामांकन पत्र दाखिल समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २७ अक्टूबर,२०२१)। समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय लोजपा के दलित सेना के महिला जिलाध्यक्ष रीता पासवान ने जिला परिषद कल्याणपुर क्षेत्र संख्या ( ०१ ) से सदस्य के लिए किया अपना नामांकन । नामांकन के दरम्यान समर्थकों की उमड़ी भीड़। मौके पर युवा राष्ट्रीय लोजपा नेता राजा पासवान, बंटी जसवाल, संतोष कुमार सिंह, सौरभ सिंह, सुरेश कुमार, राज नारायण सिंह, छोटू पासवान, अजीत कुमार राय, आलोक पांडे, संजय कुमार रविंद्र कुमार, विशाल कुमार. मनीष ठाकुर, सुनीता देवी, कन्हैया शर्मा, विमला पासवान, विभा देवी, जानकी रेखा कुमारी, इंदिरा देवी, सहित युवा साथियों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौध