त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति कायम रखने के लिए समस्तीपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति कायम रखने के लिए समस्तीपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट



बिना अनुमति वाली गाड़ी जो प्रचार प्रसार कार्यों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे थे, उस वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का दिया गया दिशा-निर्देश : जिलाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 नवंबर,2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 22नवम्बर 2021 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की आज सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अष्टम चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शाहपुर पटोरी प्रखंड के निम्नांकित पंचायतों का भ्रमण  किया गया जो इस प्रकार हैं:


१. हसनपुर सुरत
२. तारा धमौन
३. उतरी धमौन
४. हेतनपुर
५. पत्थर घाट मोहन पुर
६. डुमरी
७. बिंदगामा
८. रूपौली
९. शिउरा
१०. संग्रामपुर हथरुआ
११. जोड़ी पोखर
१२. ठाकुर चौक नंदनी ग्राम का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के क्रम में बिना अनुमति वाली गाड़ी जो प्रचार प्रसार कार्यों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे थे, उस वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो व डीएम शशांक शुभंकर के नेतृत्व में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है। आठवें चरण का मतदान आगामी 24 नवंबर को होना है। जिसको लेकर एसपी के नेतृत्व में आठवें चरण के मतदान वाले पंचायतों में सघन फ्लैग मार्च किया गया। विद्यापतिनगर प्रखंड कार्यालय से निकला फ्लैग मार्च मुख्यालय के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों का मुआयना किया।

दर्जनों बाइक सवार पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
मार्च साहिट, मऊ बाजार, बालकृष्णपुर मड़वा, मऊ धनेशपुर उत्तर, बाजिदपुर, गढ़सिसई, मनियारपुर, सिमरी, बढ़ौना, हरपुर बोचहा, सोठगामा आदि पंचायतों के विभिन्न गांव कस्बों से मार्च निकाली गई।


फ्लैग मार्च के जरिए आम मतदाताओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया तथा यह संदेश दिया गया कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की गई तथा अपने मताधिकार का स्वविवेक से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी दी गई।


इस फ्लैग मार्च में शामिल एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर राय, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, एसआई अरविंद कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार भारती, एएसआई संजय कुमार सुमन के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित