Posts

Showing posts with the label अलौरी

छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई

Image
  छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई रोड के दोनों साईड किनारे पर पौधारोपण करने का लिया निर्णय - किरण देव यादव जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट अलौरी/खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2021 )। सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड पर सफाई अभियान चला गया । विदित हो कि विगत सप्ताह  200 मीटर गंदे रोड को छतरी यादव ने  किरण देव यादव के प्रेरणा से सफाई अभियान चलाया गया । श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों रोड के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। सफाई अभियान में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, वार्ड सदस्य चीनी लाल यादव, डीलर शिवन सिंह, अनिल सिंह , बसंत यादव आदि ने भाग लिया। कहा कि जिनको जमीन या शौचालय नहीं है । वहीं खुले में शौच जा रहे हैं , जिसके कारण गंदगी फैल रही है । इसलिए उक्त स्थलों के निकट सामूहिक शौचालय का निर्माण करने की मांग की गई। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्

दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Image
  दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर उतारा मौत के घाट  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                            दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,2021)। खगड़िया जिला के अंतर्गत अलौली प्रखंड के सर दही वहियार इलाके में दिनदहाड़े एक व्यंंक्ति की  गोली मारकर हत्या अपराधी द्वारा कर दिया गया।  मृत व्यक्ति का नाम गुलशन मुखिया  उमेश मुखिया बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ही स्थानीय पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया । उपरांत पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।  अलौली थाना के प्रभारी प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को  सौंप दिया जाएगा उपरांत जांच के बाद हत्या में शामिल अपराधी पर कार्रवाई  किया जाएगा ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

Image
  सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को दिया आवेदन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                                    पत्रकार को बताते ग्रामीण खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अप्रैल,2027 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के पंचायत सिमराहा के मुजौना टोला बुढ़ी घाट वार्ड नं० 10 के निवासियों ने सामूहिक अंचल अधिकारी अलौली सहित खगड़िया जिला प्रशासन को लिखित रुप से सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुऐ रोक लगाने की मांग किया है । सामूहिकीकरण रुप से आवेदन में कहा है कि हम लोग ग्राम मुजौना टोला बुड्ढी घाट पंचायत सिमराहा वार्ड नंबर 10 के गरीब निस्सहाय जनता हूं । हम लोग को एक मात्र सड़क जो मुख्य सड़क अलौली बखरी से मिलती है । जिसका मौजा मुजौना थाना नंबर 222 तौजी नंबर 533 है । उक्त सड़क को अतिक्रमण कर प्रमोद यादव, उमेश यादव, शंकर यादव तीनों पे० अच्छे यादव सभी साकीनान मुजौना टोला बुड्ढी घाट वार्ड नंबर 10 थाना अलौली जिला खगड़िया ने जबरदस्ती दबंगगई के बल पर सड़क के जमीन पर अप

होली की हार्दिक शुभकामनाएं....

Image
अलौली प्रखंड के अंतर्गत पंचायत गौरा चक मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव की ओर से जनता मालिक को हार्दिक शुभकामनाएं... होलिका दहन समाज में व्याप्त समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है। आइए, इस अवसर पर हम जागरूकता का रंग और वैक्सीनेशन की मार से 'कोरोनासुर' के दहन का संकल्प लेकर 'स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत' का सपना पूरा करें।  व्यक्तिगत अहंकार,अनास्था, दुराचार,अन्याय और अधर्म के  समूल नाश का प्रतीक  'होलिका दहन' के साथ हम मैत्री, सदभाव,आस्था,नैतिकता एवं सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता एवं शुचिता को अपनायें।  यही हमारी मंगलमय शुभकामना है।                           मुखिया प्रतिनिधि                          दिलीप कुमार यादव                             गौराचक पंचायत                        अलौरी, खगड़िया (बिहार )

अपराधियों का खुलेआम तांडव,ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में अलौरी थानाध्यक्ष मौन

Image
  अपराधियों का खुलेआम तांडव, ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में    अलौरी थानाध्यक्ष मौन जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट ग्रामीणों की पकड़ में आया बदमाश पुलिस प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021)। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत संझौति गांव में खुलेआम अपराधी घूम रहा है दिन में ही पिस्टल लेकर अकारण करते फायरिंग । बताते है की गांव के 03 किलोमीटर के अंदर में ही अलौली थाना स्थित है । पिस्टल से फायरिंग करने के बाद ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़कर मारपीट करने लगे । स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों ने बीच -बचाव करते हुऐ आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने थाने को सूचना दी । ताजुब्ब की बात है की तीन किलोमीटर पर थाना पुलिस पोस्ट है और अपराधी खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर ग्रामीणों को डराने का काम कर रहे हैं। ग्रामीण लोगों को कहना है कि इस तरह का घटना क्षेत्र में खुलेआम दिनदहाड़े आए दिन हो रहा है। अपराधी पिस्टल लेकर घूमते हैं लेकिन इस पर किसी भी पुलिस पदाधिकारी

दलान हरिपुर वार्ड 08 निवासी विधवा महिला ने अपनी जमीन में नाले का निर्माण कार्य नहीं करने देने पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा घर में घूसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

Image
  दलान हरिपुर वार्ड 08 निवासी विधवा महिला ने अपनी जमीन में नाले का निर्माण कार्य नहीं करने देने पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा घर में घूसकर मारपीट करने का लगाया आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट जनक्रान्ति ब्यूरों से अपनी दुखड़ा सुनाती विधवा राजकुमारी देवी खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 फरवरी, 2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के अंतर्गत दलान हरिपुर वार्ड नंबर 08 निवासी विधवा महिला राजकुमारी देवी को वार्ड सदस्य एवं वहां के कुछ दबंग लड़के इनके घर में घुसकर मारने की धमकी देते हैं । इनके ही जमीन में नाला बनाने की कोशिश करता है । जब यह बोलते हैं तो इन को मारने की धमकी दिया जाता है । इस संदर्भ में जब पीड़ित महिला राजकुमारी ने महिला थाना में आवेदन दिया । लेकिन इसके बाबजूद भी कोई भी सुनवाई नहीं किया जा रहा है । बाध्य होकर महिला ने  एसपी साहब को जन शिकायत के माध्यम से भी आवेदन दिया है। महिला के आवेदन पर  एसपी साहब ने महिला को ढ़ांढ़स दिया और कहां की रोइए मत जाइए हम प्रशासन को भेजते हैं । लेकिन अभी तक नहीं कोई भी प्रशासनिक कर्म

केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक

Image
  केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  अलौरी विधायक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम किया गया आयोजित खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 फरवरी, 2021 ) । केन्द्र सरकार के कृषि विधेयक काला कानून के विरोध में अलौली विधायक ने किया किसानों को जागरूक । बताया जाता है कि बुधवार के दिन अलौली विधान सभा अंतर्गत गंगौर पंचायत वासियों के बीच उपस्थित होकर अलौली विधानसभा के हर दिल अजीज विधायक रामवृक्ष  सदा सहित राष्ट्रीय जनता दल के कर्मठ जिलाध्यक्ष बड़े भाई समान कुमार रंजन पप्पू , प्रदेश महासचिव संजय सिंह कुशवाहा इत्यादि ने अभिनंदन सभा को संबोधित करते हुए  कृषि विधेयक काला कानून के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया । वहीं मौके पर मौजूद विधायक के पीए किशोर सिन्हा, प्रताप राज गुड्डू , शोहरत इमाम बिट्टू, छात्र नेता राज किशोर अविनाश, प्रकाश राम,  गंगौर के समस्त जनता को अभिनन्दन किया। इसके साथ ही कहा की केन्द्र के मोदी सरकार के द्वारा बनाई गई कृषि विधेयक के विर

गोराचक पंचायत में नल जल योजना में भारी लूट खसोट

Image
  गोराचक पंचायत में नल जल योजना में भारी लूट खसोट जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  ग्रामीणों का मुंह चिढ्ढा रहा नल जल योजना से निर्मित पानी की टंकी खगड़िया, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के अंतर्गत गोरा चक पंचायत के वार्ड संख्या 2,3,4,5, में नल जल योजना की संपूर्ण रुप से काम नहीं किया जा रहा है । विभागीय जेई के साथ ही वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया सभी के चुंगल में फंसकर यह नल जल योजना की काम चल रहा है । अभी तक नल जल योजना की हर घर में नल जल योजना नहीं पहुंचा है।  उक्त समस्या है पंचायत के ग्रामीणों की । ग्रामीणों के कथनानुसार अलौरी प्रखंड के किसी भी पंचायत में संपूर्ण नल जल योजना देखने के लिए नहीं मिल रहा है । युग क्रांति दल किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से राज्य सरकार के साथ ही केन्द्र सरकार से अलौरी प्रखंड के पंचायत में कराये जा रहे नल जल योजना का कार्य की स्वंतत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग किया है ।  समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पाद

श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा गाजी घाट के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा की मनमानी चरमसीमा पर

Image
  श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा गाजी घाट के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा की मनमानी चरमसीमा पर जनक्रान्ति कार्यालय से अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  विधालय शिक्षा समिति की बात का कोई असर नहीं और तो और जिलाधिकारी भी इसपर चुप्पी साधे । खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के अलौरी प्रखंड अंतर्गत श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा गाजी घाट के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा की मनमानी चरमसीमा पर है । ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि मध्य विद्यालय शुम्भा के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार एवं छात्र द्वारा मजदूर जैसे कार्य कराया जाता है । इस विषय को लेकर मीडिया के द्वारा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में लगातार प्रकाशित किया गया। परंतु प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण का इस पर कोई ध्यान नहीं है। जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा के द्वारा मनमाने ढंग से पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसका ईंट एवं छड़ का प्रयोग सोखता एवं टंकी बनाने में किया

सीआरपीएफ जवान मौसम कुमार यादव का तिलकोत्सव समारोह सिमराहा में किया गया आयोजित

Image
  सीआरपीएफ जवान मौसम कुमार यादव का तिलकोत्सव समारोह सिमराहा में किया गया आयोजित  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  सीआरपीएफ जवान मौसम कुमार यादव को चढ़ा तिलक  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसंबर, 2020 ) । अलौली प्रखंड के अंतर्गत सिमराहा पंचायत के वार्ड नंबर 03 में सीआईएसफ जवान मौसम कुमार यादव का विवाह के लिए पूजन वधू पक्ष की ओर से तिलकोत्सव समारोह आयोजित किया गया । मौके पर जवान मौसम कुमार यादव ने लिया बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद । मालूम हो की जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के खगड़िया ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव के बड़े चाचा के लड़के मौसम कुमार यादव की शादी स्वीटी कुमारी पिता वरुण यादव कौशलपुर कुकड़ा निवासी के संग तय होने और तिलक समारोह की खबर से घर परिवार के महिलाओं एंव पुरुषों में  खुशी का माहौल छा गया। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर मासूम कुमार यादव को दिया अपना अपना आशीर्वचन ।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

ब्राह्मण परिवार के घर में घुसकर किया महिलाओं एंव पुरुषों के साथ आतताइयों ने बेवजह किया मारपीट

Image
  ब्राह्मण परिवार के घर में घुसकर किया महिलाओं एंव पुरुषों के साथ आतताइयों ने  बेवजह किया मारपीट घायलों का कराया जा रहा अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसम्बर,2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा गाजी घाट के रामजानकी टोला वार्ड नम्बर-09 में एक ब्राह्मण परिवार के घर घुसकर उसके सभी परिवार को बुरी तरह से पीटा गया। जिसमें सुनीता देवी पति-स्व उपेन्द्र पाठक एवं उसके बेटा बब्लू पाठक पिता-स्व उपेन्द्र पाठक को चन्द्रशेखर महतों पिता-चमरु महतों एवं उसके तीन बेटा तथा पत्नी और विभीषण महतों पिता-चमरु महतों की पत्नी सभी मिलकर उनके घर लाठी डंडा एवं हसिया से पहुंच कर बुरी तरह से पीटा। जिसमें उसका सिर फाड़ दिया और हसिया से दाहिने पैर का अंगुली काट दिया।एवं सुनीता देवी को मुंह से खुन निकल गया।घटना का कारण बेवजह बताया जा रहा है। बब्लू पाठक का बेटा अपने खेत में घास काट रहा था उसी क्रम में उसे शक हुआ कि वह उसके खेत में घास काट रहा है।जिसके कारण बिना किसी से कुछ पुछे गाली-गलोज करते हुए उसके घर घुस कर सभी परिवार को बुरी

अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में

Image
  अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में  जाति,आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 100/- की किया जा रहा खुलेआम अवैध वसूली जनक्रान्ति कार्यालय ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आरटीपीएस काउंटर दलालों के संरक्षण में चलाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए खुलेआम धांधली बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । ग्रामीणों का कहना है कि दलालों के सरंक्षण में काउंटर चलाया जा रहा है । दूर दराज से आऐ हुऐ महिलाऐं या पुरुष दिन भर लाइन  में लगे रहते हैं । लेकिन लाइन में लगे रहने के बावजूद यहां पर काम नहीं हो रहा है । यहां कार्यरत दलाल लोगों से खूलेआम ₹100 एक आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांग करते है । अवैधानिक राशि दिऐ जाने के बाद तुरंत ही आवेदक का प्रमाणपत्र के लिए आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है । अन्यथा दौड़ लगाने पर मजबूर क

श्री शिवनारायण मध्यविधालय शुम्भा गाजी घाट कज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा की मनमानी विधालय में चरम सीमा पर

Image
  श्री शिवनारायण मध्यविधालय शुम्भा गाजी घाट कज प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा की मनमानी विधालय में चरम सीमा पर  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट  विधालय के पुराने बिल्डिंग के ईंट और छड़ का इस्तेमाल कर रहें नये सोखता शौचालय के निर्माण में राजस्व का खुलेआम गबन खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिला के अलौरी प्रखंड अंतर्गत श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा गाजी घाट के प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र शर्मा का मनमानी विधालय में चरमसीमा पर । ज्ञातव्य हो की मध्य विद्यालय शुम्भा के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार एवं छात्रों से कराया जा रहा मजदूर जैसा कार्य । उपरोक्त आशय की जानकारी मीडिया के द्वारा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में भी प्रकाशित कर किया गया। परंतु जिला प्रशासन के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण का इस पर कोई ध्यान नहीं देते है। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 16 दिसंबर 2020 रोज बुधवार के दिन प्रधानाध्यापक शैलेंद्र शर्मा के द्वारा मनमाने ढंग स