ब्राह्मण परिवार के घर में घुसकर किया महिलाओं एंव पुरुषों के साथ आतताइयों ने बेवजह किया मारपीट
ब्राह्मण परिवार के घर में घुसकर किया महिलाओं एंव पुरुषों के साथ आतताइयों ने बेवजह किया मारपीट
घायलों का कराया जा रहा अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज
खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसम्बर,2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा गाजी घाट के रामजानकी टोला वार्ड नम्बर-09 में एक ब्राह्मण परिवार के घर घुसकर उसके सभी परिवार को बुरी तरह से पीटा गया। जिसमें सुनीता देवी पति-स्व उपेन्द्र पाठक एवं उसके बेटा बब्लू पाठक पिता-स्व उपेन्द्र पाठक को चन्द्रशेखर महतों पिता-चमरु महतों एवं उसके तीन बेटा तथा पत्नी और विभीषण महतों पिता-चमरु महतों की पत्नी सभी मिलकर उनके घर लाठी डंडा एवं हसिया से पहुंच कर बुरी तरह से पीटा। जिसमें उसका सिर फाड़ दिया और हसिया से दाहिने पैर का अंगुली काट दिया।एवं सुनीता देवी को मुंह से खुन निकल गया।घटना का कारण बेवजह बताया जा रहा है। बब्लू पाठक का बेटा अपने खेत में घास काट रहा था उसी क्रम में उसे शक हुआ कि वह उसके खेत में घास काट रहा है।जिसके कारण बिना किसी से कुछ पुछे गाली-गलोज करते हुए उसके घर घुस कर सभी परिवार को बुरी तरह से पीटा।जिसका इलाज अभी अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments