Posts

Showing posts with the label राजनीति आरोप

आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल जदयू ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित

Image
  आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल जदयू ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्तागण प्रदर्शन सभा को मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजकुमार राय के साथ ही अन्य जदयू नेताओं ने किया संबोधित समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अक्टूबर, 2022) । वृहस्पतिवार के दिन जिला जनता दल यूनाईटेड समस्तीपुर के जिलाध्यक्षा अश्वमेघ देवी की अध्यक्षता में समस्तीपुर जिला समाहरणालय के पास पोस्ट ऑफिस के सामने सरकारी बस परिसर में आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया आयोजित गया । मौके पर उपस्थित राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर , हसनपुर के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय, संगठन प्रभारी जागेश्वर राय, हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, गरीब मालाकार, पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, विजय यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला महासचिव ललित कुमार यादव, कैलाश राय, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला स

जनतादल के कार्यकर्ताओ ने विकास बिरोधी भाजपा के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को पर्दाफाश करने के लिए निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च

Image
  जनतादल के कार्यकर्ताओ ने विकास बिरोधी भाजपा के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को पर्दाफाश करने के लिए निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट पूर्व विधायक राजकुमार राय के नेतृत्व में लोहिया आश्रम हसनपुर से सुभाष चौक होते हुए चीनी मिल चौक तक निकाली गई सतर्कता एवं जागरूकता मार्च समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड में कल जनतादल के कार्यकर्ताओ ने विकास विरोधी भाजपा के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को पर्दाफाश करने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार राय के नेतृत्व में लोहिया आश्रम हसनपुर से सुभाष चौक होते हुए चीनी मिल चौक तक निकाला गया सतर्कता एवं जागरूकता मार्च । इस मार्च में प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जदयू नेता विमल कुमार जितेंद्र, विजय कुमार यादव, विकास राज, गरीब मालाकार, रामपदार्थ प्रसाद सिंह, रामउदगार प्रसाद सिंह, रामानंद यादव, मोहम्मद नईम, रेखा देवी, ललित कुमार यादव, दीपक कुमार, सुनील कुमार ,रामस्वार्थ रमण, अरूण क

ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह

Image
  ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोल जाने वाली सड़क पर अब भी जल जमाव, होगा आंदोलन- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू हो - सुरेंद्र नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है : ऐपवा नेत्री बंदना सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी 2022 )। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव एवं जलकुंभी, कूड़े- कचरे के अंबार के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन । ये बातें भेरोखरा काली पोखर वार्ड-12 में एक बैठक के दौरान महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को कहा । उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ जबकि मनरेगा, पैक्स, पशुशेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है । यह गरीबों के साथ मजाक है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आज नगर जलमग्न ओलियापीर सड़क की ऊंचीकरण- खरंजाकरण के लिए नगर

पुलिस हिरासत में हुई असम की युवती की कथित आत्महत्या चिंताजनक-बंदना सिंह

Image
  पुलिस हिरासत में हुई असम की युवती की कथित आत्महत्या चिंताजनक-बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट घटना की निष्पक्ष जाँच कर लापरवाह पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाये- महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी, 2022 ) । पुलिस अभिरक्षा में उजियारपुर थाने की महिला पुलिस बैरक में गुरुवार को असम की डली उरांग(30) की कथित आत्महत्या घोर पुलिस लापरवाही का मामला है ।  इसकी निष्पक्ष जांच एवं जवाबदेही तय कर दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्त करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया है । श्रीमती सिंह ने मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि बुधवार को असम अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन से असम के चेराईदेव जिले के सेनारी थाने की रहने वाली डली उरांग ट्रेन से कथित तौर पर कूद गई । चैन पुलिंग कर ट्रेन रोका गया । स्थानीय लोगों ने उसके साथी के साथ उसे उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया । जहाँ पुलिस अभिरक्षा में पुलिस बैरक में वे कथित तौर पर आत्महत्या कर ली । ऐपवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि घटना संदेहास्पद है ।

पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान - अप्पन पार्टी

Image
  पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान - अप्पन पार्टी  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट आज  बिहार में ऐसा कोई भी विभाग नहीं है, जो भ्रष्टाचार की आगोश में नहीं हो..: राजकुमार राय समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 दिसम्बर, 2021 )। पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अवैध वसूली में लिप्त सैकड़ों कर्मचारी व उनके आश्रित हैं परेशान । उक्त बातें अप्पन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राय ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर प्रेस से कहा की आप को बताते है की बिहार में ऐसा कोई भी विभाग नहीं है, जो भ्रष्टाचार की आगोश में नहीं हो। बिहार के समस्तीपर जिले में स्थित पूर्व मध्य रेल का मंडल कार्यालय है जहां अपनों के नौकरी के आस में इंतज़ार कर रहे उनके आश्रित परिजनों को बिना पैसो के चढ़ावा के बिना नौकरी नहीं मिलती है। जी ये कोई नई बात नहीं है कि अगर आपके पास पैसा है तो कोई भी आपको या आपके परिवार को नौकरी मिल सकती है और अच्छे जगह पदस्थापन हो सकते हैं। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्य

पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद करने की बजाए आरोपियों को बचाने के लिए उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज किया झूठा फर्जी मुकद्दमा : युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ,

Image
  पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद करने की बजाए आरोपियों को बचाने के लिए उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज किया झूठा फर्जी मुकद्दमा : युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ, पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ 156(3) की याचिका दायर करने वाले को ही झूठे आरोपों में फंसाकर देशभक्त की हत्या करवाना चाहती है दिल्ली पुलिस : राजेश कुमार वर्मा मुस्लिम खान ने कहा तेरे राम को कुछ नहीं समझते तो तेरी औकात ही क्या है..?? जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट स्वतंत्रता सेनानी को झूठे आरोपों में फंसा चरित्र खराब करने के लिए दिल्ली के सागरपुर थाने में रची गई साजिशों के खिलाफ अदालत में याचिका दायर समाचार डेस्क/बरेली, उत्तरप्रदेश/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर, 2021)। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश से सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश समस्तीपुर बिहार से युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना से प्राप्त जानकारी को पहले भी जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन में प्रकाशित करवाते हुए बताया थ

तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित 06 पर न्यायालय ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, मामला 05 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का ….

Image
  तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित 06 पर न्यायालय ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, मामला 05 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का …. स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट लालू के लाल और राजद की शान पर मंडराया न्यायालय का साया  समाचार डेस्क/पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बहन सह राज्यसभा सांसद मीसा भारती एक बार फिर से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं । दरअसल पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पटना के कोतवाली थाने को दिया है । लालू परिवार के इन दोनों सदस्यों समेत छह के खिलाफ पैसे लेकर टिकट नहीं देने का आरोप है । जिन छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं उनमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश का नाम भी शामिल है । इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करने क

समस्तीपुर को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना बंद करें- बंदना सिंह

Image
  समस्तीपुर को शर्मशार करने वाले दुष्कर्म के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना बंद करें- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बलात्कार के आरोपी समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज फाईल फोटो मोदी सरकार मुकदमें का स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपी सांसद को बर्खास्त करें - ऐपवा समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर 2021 ) । दिल्ली के कनाट पैलेस थाना में लोजपा के समस्तीपुर सांसद प्रिंस पासवान पर एक महिला कार्यकर्ता द्वारा ब्लातकार करने, अपराधिक साजिश रचने एवं साक्ष्य मिटाने के आरोप में दर्ज एफआईआर से समस्तीपुरवासी शर्मशार हैं । ऐसे ब्लातकार सासंद को समस्तीपुरवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार अविलंब मुकदमें की स्पीडी ट्रायल कराकर सांसद को बर्खास्त करने एवं इसमें सांसद चिराग पासवान की भी भूमिका की जांच एवं कार्रवाई करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने की है ।   उन्होंने इस हाई प्रोफाइल मामले की मीडिया में खबर के बाद एक व्यान जारी कर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसे ब्लातकार के आरोपी सांसद को मोदी सरकार संरक्षण देना, मा

राज्य में आज त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है पर सरकार सोयी हुई है : जवाहर

Image
  राज्य में आज त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है पर सरकार सोयी हुई है : जवाहर       जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  राजद के प्रदेश सचिव व मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १८ अगस्त, २०२१ )। राजद के प्रदेश सचिव व मोo नगर के पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय ने आज बुधवार को मोo नगर तथा मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर पीड़ितों के बीच कचौड़ी - सब्जी का पैकेट तथा राशन किट का वितरण किया । उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बाढ़ व जलजमाव  की वजह से पैदा हुये इस विषम परिस्थिति में भी सीमित संसाधनों के बावजूद राजद कार्यकर्ताओ द्वारा जिले की जनता के साथ खड़ा होकर उनके दुख दर्द को कम करने का गंभीर  प्रयास किया गया है । उन्होंने कहा कि मोo नगर प्रखंड सहित राज्य में आयी बाढ़ से भयंकर तबाही की स्थिति पैदा हो गई है । इस बार कई ऐसे क्षेत्र भी बाढ़ के दायरे में आ गये हैं जहाँ पहले कभी बाढ़ आता हीं नहीं था । पिछले कई वर्षों में बाढ़ की ऐसी तबाही नहीं देखी गई थी । इसकी एक बड़ी वजह सरकार का निकम्मापन के साथ हीं सरकार सं

पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का निर्णय आत्मघाती होगा साबित - माले

Image
  पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का निर्णय आत्मघाती होगा साबित  - माले 03 जून को माले करेगा एक बार फिर पूरे जिले में प्रतिवाद- उमेश कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  यदि कार्यकाल बढ़ाने का नियम नहीं था तो सरकार अध्यादेश ला सकती थी- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुन, 2021)। भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने पंचायतों को भंग किए जाने के सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की है । उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता की मांग को भाजपा- जदयू की बिहार सरकार ने अनसुना कर दिया है और नीतीश कुमार केंद्र सरकार की तरह तानाशाही चला रहे हैं । जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कम करना इस भयावह दौर में आत्मघाती साबित होगा ।    कोविड के प्रति जागरूरकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था लेकिन सरकार ने इस पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया । यदि पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई नियम नहीं था तो क्या सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती थी? दरअसल, सरकार की मंशा ही कुछ और थी ।    सरकार के इस अलोकतांत्रिक निर्णय के खिलाफ भाकपा माले एक बार फ

समस्तीपुर पुलिस कप्तान का प्रेस ब्यान मामला को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है,जो राजनीतिक दबाव को दर्शाता है : विधायक अजय कुमार

Image
  समस्तीपुर पुलिस कप्तान का प्रेस ब्यान मामला को दिग्भ्रमित करने का प्रयास है,जो राजनीतिक दबाव को दर्शाता है : विधायक अजय कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पत्रकारों को संवोधित करते हुऐ माकपा विधायक अजय कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुन,2021)। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार ने अपने उपर हुऐ जानलेवा हमला कांड में पुलिस कप्तान के द्वारा दिग्भ्रमित ब्यान राजनीतिक दबाव में देने की बात आज आयोजित प्रेस वार्ता में कहा । उन्होंने वार्ता के दरम्यान पत्रकारों को संवोधित करते हुए कहा कि दिनांक 29 मई 2021की रात्रि लगभग 10.30 बजे अपराधियों द्वारा सीपीआईएम जिला कार्यालय,स्टेशन रोड,समस्तीपुर का गेट तोड़ कर मेरी हत्या के उद्देश्य से कार्यालय में घुसा । मेरे सुरक्षा गार्ड अनिल राम द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई से मेरी जान बची। लेकिन अपराधियों के हमला में अनिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका मैंने मुकदमा भी दर्ज किया है। उक्त मामला में SP साहेब समस्तीपुर का प्रेस ब्यान से प्रतीत होता है की उन्होंने घटना को काफी हल्का से लिया है।

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द भाषा का उपयोग करने वाले कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का आरोप दर्ज क्यों नही होना चाहिए..? जवाब दे प्रशासनिक अधिकारी

Image
  प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द भाषा का उपयोग करने वाले कांग्रेस के चहेते राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का आरोप दर्ज क्यों नही होना चाहिए..? जवाब दे प्रशासनिक अधिकारी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट इटली की अदालत ने अगस्ता घोटाले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मास्टरमांइड बताते हुए डा०मनमोहन सिंह के साथ दोषी करार दिया जिसे जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए : अरविंद चित्रांश बरेली/उत्तर प्रदेश( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ३१ मई २०२१)।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से जानना चाहा है कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले राहुल गांधी  के खिलाफ देशद्रोह का आरोप पंजीकृत कर तुंरत गिरफ्तारी क्यों नही होनी चाहिए जिसके वंशजों ने जहाँ देश के खजाने को जमकर लूटा वहीं मानसरोवर के आसपास की भूमि को बंजर बता चाईना को दान करने वाले नेहरूआ के परिवार की नापाक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने निहत्थे साधू सन्यासियों पर गोलियों की बौछार करवा हत्याएं करवाने वाली ने दरिंदगी की हदें पार करने  के खिलाफ

कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा

Image
  कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है : उपेंद्र साहनी  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021) राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है । इस सरकार के द्वारा नोट बंदी,जीएसटी से लोगों को जीना मुहाल कर दिया । उसके बाद हमारे देश के संपत्ति जैसे ट्रेन भेल-सेल, एरोप्लेन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि को निजी हाथों में सौंप कर हमारे देश को कमजोर और विकलांग बना दिया है । इसके साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, अपराध से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रहा है एवं कुव्यवस्था, लाचार बदहाल व्यवस्था के कारण कोविड-19 जैसे भयंकर महामारी को रोकने में नाकाम दिख रही है केंद्र सरकार । इस मौके पर मनोज साहनी, इंद्र देव साहनी, सत्यनारायण सा

विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला

Image
  विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला समस्तीपुर के इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आसिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज समेत अन्य कार्यकर्ता पटना पुलिस लाठीचार्ज में घायल जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) ।  विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-जदयू द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार देने की मांग पर सोमवार को विधानसभा मार्च के दौरान नीतीश सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आश्रु गैस के गोले छोड़े जाने से सैकड़ो छात्र- युवा समेत विधायक अजीत कुशवाहा के साथ इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आशिफ होदा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ताजपुर निवासी मो० एजाज आदि घायल हो गये ।  इस आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए आइसा - इनौस जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना में रोजगार की मांग पर आइसा- इनौस के आहुत मार्च पर नीतीश कुमार की पुलिस ने आश्रुगैस, वाटर कैनन के साथ ही भयंकर लाठीचार्ज कर दिया । इसमें राज्य के अन्य क्षेत्रों के अलावे ताजपुर के आसिफ ह

दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र

Image
  दोगुना भाड़ा वसूलने के बाबजूद पैंसेजर ओवरलोड करने वाले ऑटो- टोटो- बस आदि पर प्रशासन करे कार्रवाई : सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                    टेम्पो टोटो ऑटो में सीट से ज्यादा पैसेंजर  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 फरवरी, 2021)। कोरोना काल में ऑटो - टोटो - बस आदि में तय सीट से आधे पैंसेजर बैठाने के एवज में दोगुना भाड़ा लेने का निर्णय आज भी बदस्तूर जारी है । जबकी ऑटो- टोटो - बस आदि में ठूंसकर पैसेंजर बैठाने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है । इस आशय की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में तय सीट से आधे पैसेंजर बैठाना था । इस वजह से भाड़ा दोगुना किया गया था ।  ताजपुर से मुसरीघरारी का 20 रूपये एवं मुसरीघरारी से समस्तीपुर का 20 रू० टेम्पू भाड़ा लिया जा रहा है जो अत्यधिक है । आज जब हरेक पैसेंजर गाड़ी में ठूंसकर पैसेंजर बैठाया जाता है तो भाड़ा घटाया जाना चाहिए लेकिन भाड़े में कोई कमी नहीं की जा रही है और इसे लेकर अधिकारी से पुलिस प्रशासन तक मौन है । यह यात्रियों के साथ अन