पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद करने की बजाए आरोपियों को बचाने के लिए उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज किया झूठा फर्जी मुकद्दमा : युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ,

 पुलिस ने शिकायतकर्ता की मदद करने की बजाए आरोपियों को बचाने के लिए उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज किया झूठा फर्जी मुकद्दमा : युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ,


पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ 156(3) की याचिका दायर करने वाले को ही झूठे आरोपों में फंसाकर देशभक्त की हत्या करवाना चाहती है दिल्ली पुलिस : राजेश कुमार वर्मा

मुस्लिम खान ने कहा तेरे राम को कुछ नहीं समझते तो तेरी औकात ही क्या है..??

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

स्वतंत्रता सेनानी को झूठे आरोपों में फंसा चरित्र खराब करने के लिए दिल्ली के सागरपुर थाने में रची गई साजिशों के खिलाफ अदालत में याचिका दायर

समाचार डेस्क/बरेली, उत्तरप्रदेश/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर, 2021)। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश से सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश समस्तीपुर बिहार से युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना से प्राप्त जानकारी को पहले भी जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन में प्रकाशित करवाते हुए बताया था कि अदालत से 01 नवंबर को 2021 को आरोपियों को सम्मन जारी होने के उपरांत अपने निवास पर पहुंचने पर आरोपी पुष्पा उपाध्याय उसकी पुत्री दिव्या उपाध्याय ने तीन गुंडों को लेकर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य शिकायतकर्ता जगदीश सक्सेना के निवास पर उन्हें अकेला जानकर अचानक हमला बोलने वालों में अपने आपको सागरपुर का गुंडा बताने वाले मुस्लिम खान नामक गुंडे ने कहा था । यहीं से पिटाई करते हुए थाने ले जाएंगे ।

वहां भी पुलिस पिटाई ही करेगी । क्यों बुढ़ापे में अपनी हड्डियां तुड़वाना चाहता है, तेरे राम को कुछ नहीं समझते तो तेरी औकात ही क्या है। जिसने जबरन शिकायतकर्ता के कमरे पर आरोपी पुष्पा उपाध्याय के ताले को लगाया । जिनके खिलाफ 112 नंबर: कंट्रोल रूम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच अधिकारी ने ताला तो तुड़वा दिया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ आरोप दर्ज नहीं किए । जिसके परिणामस्वरूप आरोपी पुष्पा उपाध्याय, दिव्या उपाध्याय, दिपांशु उपाध्याय ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानी सीनियर सिटीजन शिकायतकर्ता उसकी पत्नी की पिटाई करते हुए गली में खींचकर बेइज्जत करते हुए सीनियर सिटीजनों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के खिलाफ किसी तरह अपनी जान बचाने वाले शिकायतकर्ता ने 112 नंबर कंट्रोल रूम सीनियर सिटीजन सेवा नंबर: 1291 के अलावा सीनियर सिटीजनों के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा बनाए गए हेल्पलाईन नंबर: 14567 में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी दिल्ली के सागरपुर थाने में शिकायतकर्ता की सुनवाई करने की बजाए उसे थाने से भगाने के बाद धारा: 41 C.r. P.C के तहत नोटिस जारी जानबूझकर नहीं किया । जबकि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ धारा: 120-बी, 182, 307, 506-आईपीसी के अंतर्गत आरोप दर्ज करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारियाँ करने की बजाए उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

Comments