Posts

Showing posts with the label सफाईकर्मी का धरना जारी

नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के धरणार्थी सफाई कर्मी की समस्या को लेकर मंत्रियों से मिलें मुन्ना कुमार राउत

Image
  नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के धरणार्थी सफाई कर्मी की समस्या को लेकर मंत्रियों से मिलें मुन्ना कुमार राउत जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के सुपरिटेंडेंट से फोन से बातें कर समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाने को कहा पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 सितंबर, 2021 )। बिहार में आज पांच दिनों से बैठे नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के 70 सफाई मजदूरों कि समस्या को लेकर मुन्ना कुमार राउत ने बिहार सरकार के मंत्रियों से मुलाकात किया। जिसमे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के सुपरिटेंडेंट से फोन से बातें कर समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाने को कहा साथ ही कहा कि इन सभी सफाई कर्मी गरीब परिवार से आतें हैं यह लोग कहां जाएंगे। मजदूरों का कहना है कि सुपरिंटेंडेंट और ठेकेदार हम सभी मजदूरों को साजिश कर झूठा आरोप लगाकर मार-पीट का झूठा केस मे डालना

नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना में सफाई कर्मी का लगातार चार दिनों से धरना जारी

Image
  नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना में सफाई कर्मी का लगातार चार दिनों से धरना जारी  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट        धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते मुन्ना कुमार राउत पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2021 ) । नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना मे वर्षो से कर रहें कार्य सफाई कर्मी को अचानक हटाए जाने को लेकर लगातार चार दिनों से धरना पर बैठें हैं । धरना कि अध्यक्षता मुन्ना कुमार राउत एवं शंकर साह कर रहें हैं। हटाऐ गए कर्मी कि संख्या 70 हैं जिसमे से महिलाएं कि संख्या ज्यादा है। अध्यक्षता कर रहें शंकर साह का कहना है कि कर्मी वर्षो से कॉन्ट्रेक्ट के बेसिक पर लगातार नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना मे सफाई कर्मी के पद पर कार्य करतें चले आ रहें हैं। लेकिन काॅलेज के प्रिंसिपल और पूर्व कान्ट्रेक्टर के मीली भगत से पुनः पूर्व कान्ट्रेक्टर को बहाल किया जाते ही वर्षो से कर रहें सफाई कर्मी को टारगेट कर साजिश के तहत हटाया गया। जिसे लेकर सफाई कर्मी नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के गेट पर ही धरना देने पर मजबूर है। धरना को देख स्थानीय कुम्हरार विधायक अ