नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के धरणार्थी सफाई कर्मी की समस्या को लेकर मंत्रियों से मिलें मुन्ना कुमार राउत

 नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के धरणार्थी सफाई कर्मी की समस्या को लेकर मंत्रियों से मिलें मुन्ना कुमार राउत

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव


बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के सुपरिटेंडेंट से फोन से बातें कर समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाने को कहा

पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 सितंबर, 2021 )। बिहार में आज पांच दिनों से बैठे नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के 70 सफाई मजदूरों कि समस्या को लेकर मुन्ना कुमार राउत ने बिहार सरकार के मंत्रियों से मुलाकात किया। जिसमे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन ने नालन्दा मेडिकल काॅलेज पटना के सुपरिटेंडेंट से फोन से बातें कर समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाने को कहा साथ ही कहा कि इन सभी सफाई कर्मी गरीब परिवार से आतें हैं यह लोग कहां जाएंगे।

मजदूरों का कहना है कि सुपरिंटेंडेंट और ठेकेदार हम सभी मजदूरों को साजिश कर झूठा आरोप लगाकर मार-पीट का झूठा केस मे डालना चाह रहें हैं।

ताकि हम सभी धरना देना बंद कर दें। साथ मे आए मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि श्रीमान सभी सफाई मजदूर असहाय एवं गरीब परिवारों से आतें हैं इनके घर मे यहीं काॅलेज मे सफाई का कार्यो से घर का भरण- पोषण चलता है। अगर इन्हें काम पर नहीं रखा गया तो लोग पुरी तरह से आर्थिक संकट सताने लगेगी।

मंत्री से मुलाकात मे उपस्थित संजय कुमार गांधी, प्रिंस कुमार राउत, रघुनाथ कुमार, रोहित कुमार, वीणा देवी, शोभा देवी, अर्पन कुमारी एवं अन्य लोग रहें।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित