Posts

Showing posts with the label जनक्रान्ति न्यूज

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित

Image
  दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट भारत के संपूर्ण एशिया यूरोप की नहीं अपितु विश्व में अपनी कला एवं संस्कृति के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है :चित्रकला विभाग मुजफ्फरनगर,उत्तरप्रदेश(भारत) 07 जनवरी,2024। संवाद सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में चित्रकला विभाग के द्वारा जैन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार (5, 6 फरवरी 2024) का आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय एशिया की समकालीन कला पर भारतीय प्रभाव" था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन ने की। कार्यक्रम की कन्वीनर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं चित्रकला विभागाध्यक्षा प्रोफेसर वन्दना वर्मा ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोफेसर अमिता अग्रवाल पूर्व प्राचार्या एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्षा मुन्नालाल पीजी कॉलेज सहारनपुर, प्रोफेसर नंदलाल ठाकुर वाइस चेयरमैन ललित कला अकादमी दिल्ली व को-ऑर्डिनेटर फाइन आर्ट डिपार्टमेंट शिमला ह

अध्यात्म विचार.... आजका शुभ विचार श्रावण मास में सूर्य पूजा

Image
  अध्यात्म विचार....                             आजका शुभ विचार                          श्रावण मास में सूर्य पूजा जनक्रांति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की विचार अध्यात्म डेस्क/नई दिल्ली, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2021 ) । 🌹 श्रावण मास में सूर्य पूजा 🌹 ✍️ भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)। 👉शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है । श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा। 🌹अग्निपुराण के अनुसार🌹 " कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक " अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है

क्या PNB बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जाँच में मोदी सरकार अम्बानी परिवार के रिश्तेदारों को बचा रही है..?

Image
  क्या PNB बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जाँच में मोदी सरकार अम्बानी परिवार के रिश्तेदारों को बचा रही है..?  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के आरोपी समाचार डेस्क/नई दिल्ली, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई, 2021) । क्या PNB बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जाँच में मोदी सरकार अम्बानी परिवार के रिश्तेदारों को बचा रही है..? कल की खबर है कि नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता को पीएनबी के 13500 करोड़ रुपये घोटाले में माफी दे दी गई है। पूर्वी ने सरकारी गवाह बनते हुए अपने लंदन के खाते से 17.25 करोड़ रुपये ईडी को ट्रांसफर कर दिए हैं। पूर्वी ने घोटालों से जुड़ी जानकारी एजेंसी को बताने की पेशकश की थी, जिसे कुछ शर्ताें के साथ स्वीकार कर लिया गया  इसके बाद ईडी ने पूर्वी मेहता और उसके पति मयंक मेहता को पूछताछ से राहत देने के साथ माफी दे दी गयी । दरअसल पूर्वी मेहता नीरव मोदी की सगी बहन है और उसकी शादी मयंक मेहता से हुई है  मयंक मेहता की बहन मुकेश अंबानी की बहू श्‍लोका की मां है जिनका नाम है मोना मेहता यानी मुकेश अंबानी की बहू

बछवाड़ा में चोरों का तांडव जारी, रातभर जगे रहना लोगों की बनी विवशता

Image
  बछवाड़ा में चोरों का तांडव जारी, रातभर जगे रहना लोगों की बनी विवशता जनक्रांति कार्यालय से कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट घर के पिछवाड़े मिला टूटी फूटी अटैची बिखरा पड़ा सामन जेवरात नगदी गायब बछवाड़ा, बेगूसराय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुन, 2021)। बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी घटना की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दिन प्रति दिन बढ़ती चोरी कि घटना को लेकर आमलोगो में भय का माहौल है । जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में शुक्रवार कि रात अज्ञात चोऱ ने दीवार फ्लांगकर आंगन के रास्ते घर में घुसकर पेटी,बक्सा व अटैची का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये का जेबर,मोबाइल समेत बाबन हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया । घटना कि सूचना परिजनो द्वारा बछवाड़ा थाना को दिया गया.सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की । उक्त मामले को लेकर पीड़ित सूरो गांव निवासी स्व दिनेश्वर राय का पुत्र नवीन कुमार राय ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत की है। उन्होने अपने

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल की कटाई रोकने के लिए खूले आसमान के नीचे पौधे के बीच रह 06 घंटे का धरना दिया

Image
  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल की कटाई रोकने के लिए खूले आसमान के नीचे पौधे के बीच रह 06 घंटे का दिया धरना           जंगलों की कटाई के खिलाफ पर्यावरण दिवस के अवसर दिया धरना समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुन,2021)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल की कटाई रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवी प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू ने खुले आसमान के नीचे अपने द्वारा लगाए गए पौधे बीच 6 घंटे का धरना दिया श्री बबलु ने बताया एक तरफ पर्यावरण संकट से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मौत का तांडव मचा हुआ है ऐसी परिस्थिति में जंगलों की कटाई कहीं से भी उचित नहीं है |हिरे पाने की लोभ में बक्सवाहा जंगल के कटाई की जो योजना बनी है वह योजना जन विरोधी हैं और पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ एक अमानवीय कदम हैं । उन्होंने आज फिर बताया बक्सवाहा जंगल की कटाई शुरू होते हैं बिहार से मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे और बक्सवाहा

कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा

Image
  कोविड-19 महामारी को रोकने में नाकाम है केंद्र सरकार : राजपा जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है : उपेंद्र साहनी  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021) राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि आज केंद्र सरकार का 07 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन 07 साल में 700 साल पीछे लेकर चला गया है । इस सरकार के द्वारा नोट बंदी,जीएसटी से लोगों को जीना मुहाल कर दिया । उसके बाद हमारे देश के संपत्ति जैसे ट्रेन भेल-सेल, एरोप्लेन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि को निजी हाथों में सौंप कर हमारे देश को कमजोर और विकलांग बना दिया है । इसके साथ ही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, तानाशाही, अपराध से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रहा है एवं कुव्यवस्था, लाचार बदहाल व्यवस्था के कारण कोविड-19 जैसे भयंकर महामारी को रोकने में नाकाम दिख रही है केंद्र सरकार । इस मौके पर मनोज साहनी, इंद्र देव साहनी, सत्यनारायण सा

यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी

Image
यास चक्रवाती तूफान की ताकत, कभी ना गिरनेवाला पेड़ तार का वो भी शुम्भा-बखरी पथ पर हुआ धराशायी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                 सड़क के बीचोबीच गिरा पड़ा तार का पेड़ खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 म ई,2021)। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड में  यास तुफान की ताकत का असर देखने को मिला कभी ना गिरनेवाला तार का पेड़ भी गिरा,शुम्भा बखरी पथ हुई घटना । हुआ पथ जाम । बताते हैं कि वैसे तो यास तुफान ने बालासोर से अपने सफर की शुरुआत की और बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर गया । लेकिन पुरे दो दिन उसने खगड़िया जिला सहित अलौली प्रखंड की साँस में दम कर रख दी थी, हवा का बहाव इतना ज्यादा था की उसका अंदाजा लोग अलौली प्रखंड के बखरी शुम्भा पथ के इस नजारे को देख कर लगा सकते हैं,कभी ना गिरने वाला तार का पेड़ सड़क के बीचों बीच औंधे मुँह गिरा पड़ा है । यह दृश्य चुकी असामान्य था, इसीलिए लोगों में देखने की कौतुहल भी जगी थी। देखने के लिए लोग तमाशबीन की तरह दूर से ही देखकर आहें भर रहे थे । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर

जनक्रांति संदेश : व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम आज से होंगे लागू

Image
  जनक्रांति संदेश :  व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम आज से होंगे लागू  जनक्रांति कार्यालय से नागेन्द्र कुमार सिन्हा  समाचार डेस्क( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,2021 )।  01. सभी कॉल रिकॉर्ड किए जाएंगे।  02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग को सहेजा जाएगा।  03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।  04. हर कोई जो नहीं जानता है उसे बताएं।  05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।  06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।  07. राजनीति या मौजूदा स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपके पास कोई भी पोस्ट या वीडियो ... आदि न भेजें।  08. वर्तमान में, किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है ... ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।  09. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी ... फिर साइबर क्राइम ... फिर कार्रवाई होगी।  यह बहुत गंभीर है। 10. कृपया आप सभी, समूह के सदस्यों, प्रशासकों, ... कृपया इस विषय पर विचार करें। 11. सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें। 12. कृपया इसे साझा क

नरक द्वार बना वारिसनगर थाना का मुख्य प्रवेशद्वार

Image
  नरक द्वार बना वारिसनगर थाना का मुख्य प्रवेशद्वार जनक्रांति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट   नाली का बह रहा गंदा पानी से आवागमन में हो रही नागरिकों को काफी कठिनाइयां  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 म ई,2021)। नरक द्वार बना वारिसनगर थाना परिसर में जाने का मुख्य प्रवेशद्वार । मिली जानकारी मुताबिक बताते हैं की समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना परिसर के मुख्य गेट के सामने से एक नाला गुजरता है । थाने के मुख्य द्वार पर नाला का स्लैब के ऊपर से नाला का सारा का सारा पानी बहता रहता है बदबूदार बीमारी ग्रस्त पानी जिससे होकर आम जनता प्रतिदिन चलने को मजबूर है । उक्त नाले के पानी से आम जनता जो प्रतिदिन थाने में आते जाते हैं ।अपनी फरियाद लेकर उन्हें किसी भी समय भयंकर संक्रमण व बीमारी होने की प्रबल संभावना बन गया है । वही इस संदर्भ में वारिसनगर थाना अध्यक्ष से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा कि आखिर नाले के मुख्य द्वार पर काफी दिनों से नाले का पानी क्यों लगा है । परंतु वारिसनगर थाना अध्यक्ष ने फोन स्वीकार नहीं किया गया । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुम

जुलाई में आएगा सीबीएसई १०वीं परीक्षा परिणाम

Image
  जुलाई में आएगा सीबीएसई १०वीं परीक्षा परिणाम जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट शिक्षा समाचार/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १९ मई,२०२१)। सीबीएसई बोर्ड ने शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए १०वीं की परीक्षा परिणाम के लिए बनाई गई कमिटी को अपनी इच्छानुसार काम करने की छूट दी है। बताते हैं कि सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर बताया कि सीबीएसई बोर्ड स्कूल को अब ३० जुन तक मार्क्स सीट भेज सकेंगे । वहीं इंटर्नल मार्क्स भी ३० जुन तक अपलोड हो सकतें हैं। मालूम हो कि पहले इंटर्नल मार्क्स भेजने की अंतिम तिथि ११ जुन था वहीं फाइनल रिजल्ट घोषित करने की निर्धारित तिथि २५ मई था । नये शेड्यूल के अनुसार बोर्ड अब १०वीं की परीक्षा परिणाम जुलाई में ही करेगा। वहीं ११वीं की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जुलाई के पहले से दुसरे हफ्ते में शुरू की जा सकती हैं। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

रोसड़ा में मनचले लड़के को रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना दे रही है दुर्घटना को दावत

Image
  रोसड़ा में मनचले लड़के को रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना दे रही है दुर्घटना को दावत    जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट       समपार फाटक बंद होने पर नवयुवक लेता सेल्फी घटना को आमंत्रण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,2021 )। रोसड़ा में मनचले लड़के को रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना दे रही है दुर्घटना को दावत    मामला समस्तीपुर जिला के रोसरा स्टेशन के समीप समपार संख्या 18 सी की है । जहाँ पर कुछ मनचले लड़के प्रत्येक दिन सुबह और शाम को राजधानी एक्सप्रेस के आगमन समय पर ही रेलवे पटरी के आसपास और पटरी के बीचो बीच जाकर सेल्फी लेते नज़र आते है। एक बड़े हादसे को मनचले दे रहा है निमंत्रण।।  गुमती पर कार्यरत गेट मेंन के मना करने के बावजूद उनका कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं।  गेटमैन के द्वारा रोसरा पुलिस प्रशासन एवं रेल पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की जिससे कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए। अब देखना है कि रोसड़ा रेल पुलिस इस पर क्या कदम उठाती है। क्या इन मनचलों को रोक पाती है या दुर्घटना घटने के इंतज़ार करती है।

कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई कीट पहन पति को दिया मुखाग्नि,

Image
  कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई कीट पहन पति को दिया मुखाग्नि,  जनक्रांति कार्यालय से नवीन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट             पति को पीपीई कीट पहन पत्नी ने दिया मुखाग्नि  दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,2021 )। कोरोना से पति की हुई मौत तो पत्नी ने पीपीई किट पहन पति को दिया मुखाग्नि, विपरीत परिस्थिति में पति का नही छोड़ा साथ। बहादुरी के साथ निभाया अपना फर्ज, परिवार के सभी रिस्तेदार ने मोड़ा मुह, कबीर सेवा संस्था ने किया सहयोग। देर रात दरभंगा में किया संस्कार -  कोरोना आम और खास लोगो को सिर्फ जिंदगी ही नही छीन रहा बल्कि कैसे रिश्ते नाते - दोस्त यार - अपने पराए सभी को दूर कर रहा है  इसका जीता जागता उदाहरण बिहार के दरभंगा में देखने को तबमिला जब एक अकेली महिला अपने पति का शव को लेकर न सिर्फ दरभंगा शमशान दाहसंस्कार करने पहुँची बल्कि खुद पीपीई किट पहन कर पति को मुख्यग्नि देकर अपना पत्नी धर्म हिम्मत के साथ निभाई । इस काम मे जब अपनो ने मुह फेरा तो कबीर सेवा संस्था के लोगो ने महिला की मदद दाहसंस्कार में किया ।     दरअसल समस्तीपुर की रहने वाली मह

ब्रेकिंग न्यूज : दलित परिवार के साथ पुलिस ने किया अकारण मारपीट विडियों हुआ वायरल

Image
  ब्रेकिंग न्यूज : दलित परिवार के साथ पुलिस ने किया अकारण मारपीट विडियों हुआ वायरल     जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                                                          पुुुलिस कर्मी के मार से घायल युुुवक                           खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई, 2021 ) । सुबह सबेरे तड़के एक दलित परिवार के साथ पुलिस वालों ने अकारण मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया है। बताया जाता है की आर्यन कुमार पिता रामसागर पासवान उम्र 17 वर्ष दलित परिवार को महेश खूंट थाना के थाना प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बुरी तरीका से मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना के संदर्भ में बताया गया है कि उनके परिवार द्वारा सिर्फ इतना पूछा गया की आप मेरे घर कौन सा केश में आए है। इतने में एएसआई धर्मेंद्र सिंह गाली गलौज देना शुरू कर दिया। उक्त घटना महेश खूंट इंग्लिश टोला का घटना है। घायल लड़के के सिर पर बंदूक के कुंडा से मारा गया जिससे बुरी तरीका से वो घायल हो गया है। घायल अवस्था में ही उनको पुलिस द्वारा घसीटते हुऐ थाना पर लेकर चले जाने की बात सामने आई है  । बता

हर कोशिश एक इतिहास लिखती है :- डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक

Image
  हर कोशिश एक इतिहास लिखती है :-    डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक आओ करें सपने को साकार .... --------------------------------------                                 डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक जनक्रांति विचार डेस्क  ख्वाब की तरह ये जिंदगी! कभी हंसाती है तो कभी रूलाती। कभी मीठे सपने में ले जाकर, भविष्य के ताने-बाने बुनती है। आने वाले पल के इंतजार में! आज का यह क्षण बीत जाता है। बस देखते जाओ और जीते जाओ! महसूस कर जीने का नाम है जिंदगी । हर कोशिश एक इतिहास लिखती है! किताबों के पन्ने खूश्बूओं सी महकती है। अक्षरों से हकीकत की दरख्वाश्त आयी है! समझना है जिंदगी को एक अवसर के रूप में । आओ सच करें अपने सपने को ! करें परिस्थितियों को स्वीकार हम ।। Published by Jankranti.....

भारत के अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद करें केंद्र सरकार: रवि शंकर

Image
  भारत के अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद करें केंद्र सरकार: रवि शंकर जन क्रांति कार्यालय रिपोर्ट                                 अधिवक्ता रविशंकर चौधरी   पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,2021 ) । बिहार के जाने-माने अधिवक्ता रवि शंकर चौधरी ने भारत सरकार के मुखिया श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी से अधिवक्ताओं को वैश्विक महामारी कोरोना काल में हो रही कठिनाइयों से उबारने के लिए आर्थिक मदद देने की मांग किया है । एक भेंटवार्ता में अधिवक्ता रवि शंकर चौधरी ने जनक्रांति संवाददाता से कहा कि केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन  लगा रखी है । जिसके कारण न्यायालय में कार्य वाधित है। न्यायिक कार्यों के बंद रहने से जूनियर अधिवक्ताओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति आन खड़ी है । एक तरफ देश के मुखिया मोदी जी जनता की भलाई को लेकर  गद्दी पर आसीन हुए लेकिन आज कोरोना काल में नाही देश का विकास हो रहा है और ना ही जनमानस का । उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ताओं  को हो रही आर्थिक कठिनाई को देखते हुए अगर केंद्र सरकार कुछ आर्थिक मदद कर देती है तो लाखों अधिवक्ताओं का भला होगा

दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Image
  दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर उतारा मौत के घाट  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                            दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,2021)। खगड़िया जिला के अंतर्गत अलौली प्रखंड के सर दही वहियार इलाके में दिनदहाड़े एक व्यंंक्ति की  गोली मारकर हत्या अपराधी द्वारा कर दिया गया।  मृत व्यक्ति का नाम गुलशन मुखिया  उमेश मुखिया बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ही स्थानीय पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया । उपरांत पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।  अलौली थाना के प्रभारी प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को  सौंप दिया जाएगा उपरांत जांच के बाद हत्या में शामिल अपराधी पर कार्रवाई  किया जाएगा ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

किराना दुकानदार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया 06 अपराधी को गिरफ्तार विकास कुमार ने दी जान से मारने की सुपारी

Image
    किराना दुकानदार को गोली मारने के मामले में पुलिस ने किया 06 अपराधी को  गिरफ्तार विकास कुमार ने दी जान से मारने की सुपारी जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  किराना व्यवसायी गोली कांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में 02 मई  रविवार के दिन सुबह करीब 10:30 बजे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने दुकान पर बैठे किराना व्यवसाई मुकुंद लाल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसके बाद घायल व्यवसाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । घायल व्यवसाई के भाई के द्वारा हसनपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया ।  पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर , हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, योगेंद्र सिंह विभूतिपुर थाना के चंद्रकांत गौरी एवं साइबर सिपाही अरविंद  कुमार के द्वारा घटना को लेकर सीसीटीवी फुट