नरक द्वार बना वारिसनगर थाना का मुख्य प्रवेशद्वार
नरक द्वार बना वारिसनगर थाना का मुख्य प्रवेशद्वार
जनक्रांति कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट
नाली का बह रहा गंदा पानी से आवागमन में हो रही नागरिकों को काफी कठिनाइयां
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 म ई,2021)। नरक द्वार बना वारिसनगर थाना परिसर में जाने का मुख्य प्रवेशद्वार । मिली जानकारी मुताबिक बताते हैं की समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना परिसर के मुख्य गेट के सामने से एक नाला गुजरता है । थाने के मुख्य द्वार पर नाला का स्लैब के ऊपर से नाला का सारा का सारा पानी बहता रहता है बदबूदार बीमारी ग्रस्त पानी जिससे होकर आम जनता प्रतिदिन चलने को मजबूर है । उक्त नाले के पानी से आम जनता जो प्रतिदिन थाने में आते जाते हैं ।अपनी फरियाद लेकर उन्हें किसी भी समय भयंकर संक्रमण व बीमारी होने की प्रबल संभावना बन गया है । वही इस संदर्भ में वारिसनगर थाना अध्यक्ष से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा कि आखिर नाले के मुख्य द्वार पर काफी दिनों से नाले का पानी क्यों लगा है । परंतु वारिसनगर थाना अध्यक्ष ने फोन स्वीकार नहीं किया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments