Posts

Showing posts with the label ताजपुर

प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) प्रियंका कौशिक एवं अग्रणी ज़िला प्रबंधक पी. के. सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में की गई आयोजित

Image
  प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) प्रियंका कौशिक एवं अग्रणी ज़िला प्रबंधक पी. के. सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में की गई आयोजित जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट नीलाम वादों का मिलान करने हेतु एवं केसीसी तथा कृषि सावधि ऋण के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी बैंकों को दिया गया निर्देश : अग्रणी ज़िला प्रबंधक पी.के. सिंह समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2022)। समस्तीपुर जिला की प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक प्रखंड कार्यालय ताजपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) प्रियंका कौशिक एवं अग्रणी ज़िला प्रबंधक पी. के. सिंह ने किया। उक्त बैठक में वार्षिक साख योजना की समीक्षा की गयी। साथ ही पी. एम. ई. जी.पी, गव्य विकास विभाग द्वारा भेजे गए आवेदनों की समीक्षा की गई। नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जयंत विष्णु ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्री सिंह ने नीलाम वादों का मिलान करने हेतु एवं केसीसी तथा कृषि सावधि ऋण के लक्ष्य प

सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल : बंदना सिंह

Image
  सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल :  बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट चौंकिए मत _ ?? यह है ताजपुर प्रखंड-अंचल की मुख्य  जर्जर सड़क, अधिकारी बने हुऐ हैं तमाशाबीन : बंदना सिंह सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं तो वाहन चालकों के साथ मिलकर माले करेगी सड़क हड़ताल आंदोलन सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क पता लगाना मुश्किल :  बंदना सिंह माले प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क निर्माण एवं जल निकासी के लिए दिया स्मार-पत्र ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर 2022 ) । जी हाँ, चौंकिए मत...?? यह ताजपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय की जर्जर सड़क है। सड़क पर गड्ढ़े हैं या गड्ढ़े में सड़क यह पता लगाना मुश्किल ही नहीं असंभव है । इस ओर से प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ियों के अलावे, एसएफसी गोदाम तक दर्जनों ट्रक के साथ साथ छोटी बड़ी वाहन आती जातीरहती हैं और इसमें से कुछ दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है । लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हैं। उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा

अनुमंडल से मिट्टी तेल उठाव कर ताजपुर के उपभोक्ताओं के बीच नहीं बांटने वाले ठेला भेंडर का लाईसेंस रद्द हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

Image
  अनुमंडल से मिट्टी तेल उठाव कर ताजपुर के उपभोक्ताओं के बीच नहीं बांटने वाले ठेला भेंडर का लाईसेंस रद्द हो- सुरेंद्र प्रसाद सिंह तेल उठाव कर नहीं वितरण करने का गोरखधंधा कई वर्षों से है जारी- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह नगर परिषद में पड़े पांचों पंचायत का दो महीने से राशन की दुकान से तेल आपूर्ति है बंद- माले दलित-गरीबों अंधेरे में खाना, बनाने, खाने, सोने को मजबूर- बंदना सिंह ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 फरवरी, 2022)। ताजपुर के ठेला भेंडर द्वारा कई वर्षों से अनुमंडल से करीब 8 ठेला मिट्टी तेल का उठाव किया जा रहा है।इसे जरूरतमंदों के बीच वितरण करने के बजाये कालाबाजारियों के हाथों बेचकर मोटा रकम कमाने का खेल जारी है।    जनवरी से ताजपुर नगर परिषद के उपभोक्ताओं को राशन डीलर द्वारा मिलने वाला तेल बंद कर दिए जाने के बाद तेल संकट को लेकर अनुमंडल कार्यालय में छानबीन करने पर मामले का खुलासा करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित शिकायती आवेदन देकर शुक्रवार को ऐसे ठेला भेंडर का लाइसेंस रद्द करने को लेकर अन

06 महीना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कार्रवाई : बंदना सिंह

Image
  06 महीना भी नहीं टिकता ताजपुर की सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कार्रवाई :  बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट फल मंडी की नवनिर्मित सड़क हुई जर्जर, राहगीरों का चलना हुआ दूर्लभ : सुरेंद्र अधिकांश जनप्रतिनिधि ताजपुर के विकास के बजाय अपने घर भरने में लगे रहते .... ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 23 फरवरी, 2022 )। नेशनल हाईवे 28 से ताजपुर बाजार को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम सड़क फलमंडी के आसपास बनने के 06 महीने बाद ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है । गड्ढ़े में पानी भरे रहने से इसे पार करना राहगीरों के लिए असंभव- सा हो रहा है । कई लोग अब तक अपना हाथ- पैर गवां चुके हैं । वहीं स्कूल- कालेज-कोचिंग जाती लड़कियों के शरीर पर उड़कर पानी पड़ने से झगड़ा- झंझट भी होता रहता है । इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने निर्माण के करीब 06 महीने में सड़क के बिखर जाने की जांच कर संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने, अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है अन्यथा चक्काज

पोखर से 12 घंटे होने के बाबजूद प्रशासन द्वारा शव को नहीं निकाले जाने से आक्रोशित लोगों ने किया सिरसिया के पास मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम

Image
  पोखर से 12 घंटे होने के बाबजूद प्रशासन द्वारा शव को नहीं निकाले जाने से आक्रोशित लोगों ने किया सिरसिया के पास मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर के सिरसिया बालू मंडी पोखर में डूबे व्यक्ति का शव 12 घंटे से अधिक समय से बीत जाने के बाद भी शव निकालने को लेकर प्रशासन सक्रिय नहीं समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया बालू मंडी पोखर के किनारे मल मूत्र त्याग करने के दरम्यान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई । मृतक सूरज सदा, पिता-नूनू सदा,निवासी मनिका जो अपने ससुराल सिरसिया आये हुए थे । उनके ससुर का नाम धथूरी सदा बताया जा रहा है जो कल रात्रि करीब 8-30 बजे पेशाब करने के दौरान पोखर में डूब गये थे । 12 घंटे बाद भी पोखर से शव को निकालने को लेकर प्रशासनिक सक्रियता नहीं रहने देखने पर आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पटना मार्ग को सिरसिया के पास जाम कर दिया है । इधर भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने प्रशासनिक लापरवाही की निंदा करते घटना

जर्जर दरगाह रोड पर माले के धानरोपनी आंदोलन के बाद बनी थी सड़क : महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह

Image
  जर्जर दरगाह रोड पर माले के धानरोपनी आंदोलन के बाद बनी थी सड़क : महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट सालभर के अंदर ध्वस्त हुआ दरगाह रोड, निर्माण ऐजेंसी पर हो कार्रवाई - बंदना सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 फरवरी, 2022)। ताजपुर प्रखंड में वर्षों तक जर्जर रहा नेशनल हाईवे गांधी चौक से मुख्य बाजार को जोड़ने वाली दरगाह रोड पर भाकपा माले के सड़क पर धानरोपनी आंदोलन के बाद कालीकरण विधी से सड़क का निर्माण किया गया था । इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की शिकायत निर्माण अवधि में भी किया गया था, लेकिन विभाग अनसुनी करती रही परिणाम हुआ कि निर्माण के साल भी पूरा नहीं हुआ और सड़क पूर्णतः जर्जर हो गई । अब आलम यह है कि राहगीर इस सड़क से गुजरना भी नहीं चाहते ।   इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐसा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि ताजपुर के विकास कार्यों को अधिकारी- दलाल- ठेकेदार की मिलीभगत से लूटा जा रहा है । उन्होंने विकास कार्यों के आमलोगों की सहभागिता बढ़ाने की अपील की है ।

ताजपुर प्रखंड में वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी - सोनिया देवी

Image
  ताजपुर प्रखंड में वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी - सोनिया देवी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी निष्पक्ष रूप से वार्ड सचिव का कराये चुनाव अन्यथा आंदोलन -  सुरेन्द्र ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 21 फरवरी 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड में वार्ड सचिव के चुनाव में कोई कायदा- कानून का पालन नहीं किया जा रहा है । मुखिया-वार्ड मेंबर मिलकर अपने चहते को वार्ड सचिव बिना बैठक के ही चुन लेते हैं ।  बीडीओ भी वार्ड मेंबर-मुखिया के साथ हो लेते हैं। इसे लेकर अधिकांश वार्डों में विरोध के स्वर उभर रहे हैं। चहुंओर से भाकपा माले के पास आ रहे शिकायत के बाद भाकपा माले ने वार्ड सचिव चुनाव में मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है । इसके तहत वार्ड में बहुसंख्यक लोगों को ईकट्ठा कर भाकपा माले वार्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी । इसे लेकर रामापुर महेशपुर पंचायत में भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य सोनिया देवी ने विरोध दर्ज कराया है । वे महिलाओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया है । इ

ताजपुर के सरसौना में माले का सदस्यता भर्ती सह संकल्प सभा आज भाकपा माले के आंदोलन से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

Image
  ताजपुर के सरसौना में माले का सदस्यता भर्ती सह संकल्प सभा आज भाकपा माले के आंदोलन से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कर माले को मजबूत करने का लिया गया संकल्प सरसौना पार्टी शाखा का सचिव सर्वसम्मति से चुने गए मो० शकील ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 01 फरवरी, 2022 )। भाकपा माले के कार्यक्रम से प्रभावित होकर दर्जनभर से अधिक युवा, किसान, मजदूर,महिला ने मंगलवार को प्रखण्ड के सरसौना में भाकपा माले की सदस्यता ली । इसमें शकीला खातुन, मो० दुलारे, मो० ईशाक, मो० गिलमआन, अब्दूल कादीर, जहिरूल खातुन, अर्जुन कुमार, मो० इरशाद, आनंदलाल ठाकुर, मो० रिजवान आदि प्रमुख हैं । इस दौरान "भाकपा माले:एक संक्षिप्त परिचय" किताब का सामूहिक पाठ कर मुख्य विंदुओं पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात नये सदस्यों को पार्टी के शपथ पत्र का सामूहिक पाठ कराया गया । मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रखण्ड कमिटी सदस्य मो० एजाज, मो० एकरामुल खान, मो० सज्