ताजपुर प्रखंड में वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी - सोनिया देवी

 ताजपुर प्रखंड में वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी - सोनिया देवी


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


प्रखंड विकास पदाधिकारी निष्पक्ष रूप से वार्ड सचिव का कराये चुनाव अन्यथा आंदोलन -  सुरेन्द्र

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 21 फरवरी 2022)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड में वार्ड सचिव के चुनाव में कोई कायदा- कानून का पालन नहीं किया जा रहा है ।

मुखिया-वार्ड मेंबर मिलकर अपने चहते को वार्ड सचिव बिना बैठक के ही चुन लेते हैं ।  बीडीओ भी वार्ड मेंबर-मुखिया के साथ हो लेते हैं।

इसे लेकर अधिकांश वार्डों में विरोध के स्वर उभर रहे हैं। चहुंओर से भाकपा माले के पास आ रहे शिकायत के बाद भाकपा माले ने वार्ड सचिव चुनाव में मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है ।

इसके तहत वार्ड में बहुसंख्यक लोगों को ईकट्ठा कर भाकपा माले वार्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी ।
इसे लेकर रामापुर महेशपुर पंचायत में भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य सोनिया देवी ने विरोध दर्ज कराया है ।

वे महिलाओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया है ।


इस आशय की जानकारी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए वार्ड मेंबर, मुखिया, बीडीओ से नियम के तहत पूर्व सूचना देकर प्रचार- प्रसाद के जरीये लोकतांत्रिक तरीके के वार्ड सचिव का चुनाव कराने की मांग की है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित