Posts

Showing posts with the label अजूबा

घर में जन्मे चार बच्चा पड़ोसियों ने संभाली जच्चा सीतापुर में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

Image
      घर में जन्मे  चार बच्चा  पड़ोसियों ने संभाली जच्चा  सीतापुर  में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म           बच्चों को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ 👉✍️Avdhesh yadav चार बच्चों का जन्म दिया महिला जच्चा-बच्चा दोनों हैं स्वस्थ Sitapur,Up ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त, 2020 ) । सीतापुर  कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सीतापुर में कुदरत का गजब का करिश्मा देखने को मिला है। एक महिला ने यहां एक-दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया बच्चों को देखने आए पड़ोसियों ने संभाली जच्चा लोगों की  लगी भीड़ सच ही कहा गया है । ऊपर वाले की लीला अपरंपार होती है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। कई लोग संक्रमित हैं, वहीं सरकार ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। इस बीच  सीतापुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। पूरा मामला सीतापुर जिले के थाना रेउसा क्षेत्र निवासी मुन्नू लाल भार्गव की पत्नी मौसम  देवी अचानक पेट में दर्द होने

मानव हित में सतत विकास .... समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग का छात्र अमरजीत कुमार सिंह अपने जन्म दिवस पर अपने निजी जमीन में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किया वृक्षारोपण

Image
  मानव हित में सतत विकास .... समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग का छात्र अमरजीत कुमार सिंह अपने जन्म दिवस पर अपने निजी जमीन में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए  किया वृक्षारोपण  इस कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत मनरेगा द्वारा 400 पौधे छात्र को उपलब्ध कराया गया रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    पत्रकारों को केसरिया गमछा से किया गया सम्मानित रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त,2020 ) । मानव हित में सतत विकास के लिए तत्पर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग का छात्र अमरजीत कुमार सिंह अपने जन्म दिवस पर अपने निजी जमीन में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण किया ।  मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड नंबर 13 मनजीत कुमार सिंह के द्वारा 400 महोगनी पौधे का रोपण किया गया ।  इस मौके पर मनजीत सिंह ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण पर ध्यान देना

आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म

Image
  आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के  बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा दिवंगत सुरेश बाबु के सुपुत्र माधव कर्मशील को 5 फलदार पौधे भेंट किया गया और पुण्यात्मा की स्मृति में सभी लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया । मृत आत्मा को दिया श्रद्धांजलि आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । ताजपुर बाजार के एक प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक चिंतक स्मृतिशेष सुरेश कुमार कर्मशील, जो सुविख्यात वकील और एक आदर्श परिवार के मुखिया श्री राकेश कर्मशील जी के अनुज थे, के श्राद्धकर्म के उपरान्त एक प्रार्थना सभा हुई जिसमें द एलीट सोसाइटी के सदस्यगण के साथ परिवार के सदस्यगण और कुछ परिजन शामिल हुए । सभी लोगों ने मन कर्म वचन से दिवंगत आत्मा की चिरशांति और स्वर्गारोहण हेतु प्रार्थना किया । अंत में द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार

साइकिल गर्ल' के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों पर FIR, SSP ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

Image
साइकिल गर्ल' के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों पर FIR, SSP ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट                                       Drim Girl Jyoti Paswan दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बैठाकर दरभंगा पहुंचकर सुर्खियां बटोर चुकी ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सोशल साइट पर आ रही खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और असत्य बताया। उन्होंने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। जिसे कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी।  वही एसएसपी ने बताया की ज्योति के पिता ने कमतौल थाना में सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फ़ैलाने वाले पोटर्ल व लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों लड़कियो

लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक निधन की सीबीआई जांच की मांग एंटी करप्शन फॉर्म अध्यक्ष ने किया

Image
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक निधन की सीबीआई जांच की मांग एंटी करप्शन फॉर्म अध्यक्ष ने किया समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट           एंटी करप्शन फॉर्म अध्यक्ष अलौली प्रखंड निवासी                         अनील कुमार यादव अलौली/खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) ।  एंटी करप्शन फॉर्म अध्यक्ष अलौली प्रखंड निवासी अनील कुमार यादव ने लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक निधन की  सीबीआई जांच की  मांग प्रेेेस के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहा है कि लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हुई मृत्यु की खबर सुनकर बेहद दुःखी है। उनका निधन अभिनय जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। आपसे अनुरोध करते हैै की सीबीआई से उनके द्वारा आत्महत्या क्यों किया इसकी निष्पक्ष जांंच कराई जाऐ । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को किया सलाम

Image
जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को किया सलाम कलयुग की 'श्रवण कुमारी'  का नाम दिया गया है । दरभंगा (बिहार) की एक 13 साल की लड़की अपने पिता को गुडग़ांव(हरियाणा) से 1200 किलोमीटर दूर सायकिल पर लेकर जब अपने गांव पहुंची तो लोग रह गए दंग  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 म ई,20 ) । जानिए क्यों दरभंगा की ज्योति को पूरी दुनिया कर रही है सलाम । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पुत्री ने बिहार के दरभंगा के इस बेटी के जज्बे को सलाम किया है!  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस साहसी बालिका को ₹100000 का इनाम देने की घोषणा की पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तत्काल राहत उपलब्ध करवाई है साथ ही साथ आगे इस लड़की के परिवार का पूरा खर्च उठाने का भी वादा किया है। पूरी दुनिया में वाह वाही लूटी रही साहसिक बालिका की गाथा को.कलयुग की 'श्रवण कुमारी'  का नाम दिया गया है. दरभंगा (बिहार) की एक 13 साल की लड़की अपने पिता को गुडग़ांव(हरियाणा)

बिहार का एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां एक ही गांव का दूल्हा और उसी गांव की दु्ल्हन

Image
#गांव_के_दूल्हे_से_जहां_ब्याही_जाती_हैं_बेटियां बिहार का एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां एक ही गांव का दूल्हा और उसी गांव की दु्ल्हन @ Report by Anup Narayan singh यह गांव है सहरसा जिला मुख्यालय से छह किमी की दूरी पर बसा बनगांव। इस गांव का नाम सुनते ही बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के साथ-साथ विद्धान, पंडितों, सेनानियों एवं प्रशासकों का नाम उभरकर आने लगता है। यह देश का अकेला गांव है, जहां के लोगों का उपनाम हिंदू होने के बावजूद खां है। यह गांव आईएएस और आइपीएस के गांव के रूप में भी जाना जाता है।भाजपा नेता डा शशिशेखर झा सम्राट बताते हैं कि बनगांव अपने आप में अनूठा गांव है। यहीं मेरी ननिहाल भी है और ससुराल भी, इसके अलावे मेरी तीनों बहनों की शादी इसी गांव में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक यह गांव बहुत बड़ा है। इस गांव में दो पंचायतें हैं, दस हजार वोटर हैं, गांव की आबादी करीब पच्चीस से तीस हजार है। पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मई,20 )। बिहार का एक ऐसा अनोखा गांव है, जहां एक ही गांव का दूल्हा और उसी गांव की दु्ल्हन।यहां एक ही गांव में बेटियां ब्याह दी जाती

#बिहार_के_गाँवों_से_हिमालय_दर्शन

Image
#बिहार_के_गाँवों_से_हिमालय_दर्शन             @ Report by Anup narayan singh बिहार के सैकड़ों गांवों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है यह कोई दैवीय घटना नहीं बल्कि प्रदूषण के घटे स्तर से वातावरण के साफ होते ही यह चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया है नेपाल की तराई से सटे बिहार के कई जिलों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,20 )। बिहार के सैकड़ों गांवों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है यह कोई दैवीय घटना नहीं बल्कि प्रदूषण के घटे स्तर से वातावरण के साफ होते ही यह चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया है. नेपाल की तराई से सटे बिहार के कई जिलों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है.बिहार के सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह तस्वीर  पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गई है.तस्वीर में सिंहवाहिनी गांव से नजर आ रही है ऐवरेस्ट की चोटियां. लॉक डाउन के कारण प्रदूषण पर लगे विराम के कारण 70 वर्षों के बाद बिहार के इस गांव से खुली आंखों से एवरेस

समस्तीपुर जिले में 20 साल के बाद दिखा सरैया पुल के पास गिद्ध

Image
20 साल के बाद दिखा सरैया पुल के पास गिद्ध                                               दिखा सरैया पुल के पास गिद्ध अमित कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । कोरोना जैसे महामारी के बीच समस्तीपुर जिले के सरैया पुल के पास विलुप्त होता गिद्ध कई दिनों से इस इलाके में लोगों को देखने को मिल रहा है।  गुरुवार की रात आयी तेज़ आंधी और बारिश के बीच एक गिद्ध जख्मी हो कर सड़क पर गिर गया। सुबह कुछ बच्चों की नजर उक्त गिद्ध पर पड़ी तो उसको साफ कर उसके साथ सड़क पर खेलने लगे। फिर बाद में उसे धूप लगाया लोगों को जब लगा कि अब गिद्ध उड़ने लायक हो गया है,  तो उसे खेत की ओर लेकर जाकर छोड़ दिया गया।  कुछ देर के बाद वो खुद उड़ गया। इस बीच यह दृश्य कोतुहल का विषय बना हुआ है कि 20 सालों बाद यह पक्षी देखने को मिला है। लॉक डाउन के विषय में लोगों का कहना था कि लॉक डाउन से एक तरफ नुकसान तो है ही देश का,  लेकिन प्राकृतिक के लिए कहीं ना कहीं फायदा भी है।  जिसके कारण धरती से विलुप्त प्राणी गिद्ध भी देखने को मिला।  कोरोना काल में इंसान घरों में कैद हैं और पशु