#बिहार_के_गाँवों_से_हिमालय_दर्शन

#बिहार_के_गाँवों_से_हिमालय_दर्शन

           
@ Report by Anup narayan singh

बिहार के सैकड़ों गांवों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है यह कोई दैवीय घटना नहीं बल्कि प्रदूषण के घटे स्तर से वातावरण के साफ होते ही यह चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया है



नेपाल की तराई से सटे बिहार के कई जिलों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई,20 )। बिहार के सैकड़ों गांवों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है यह कोई दैवीय घटना नहीं बल्कि प्रदूषण के घटे स्तर से वातावरण के साफ होते ही यह चमत्कार दिखाना शुरू कर दिया है. नेपाल की तराई से सटे बिहार के कई जिलों से अब हिमालय की चोटियां साफ नजर आने लगी है.बिहार के सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई यह तस्वीर  पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गई है.तस्वीर में सिंहवाहिनी गांव से नजर आ रही है ऐवरेस्ट की चोटियां. लॉक डाउन के कारण प्रदूषण पर लगे विराम के कारण 70 वर्षों के बाद बिहार के इस गांव से खुली आंखों से एवरेस्ट की गगनचुंभी चोटियों को देखा जा सकता है.


मुखिया की रितु जायसवाल कहती है कि उनके गांव से नजर आ रहे चोटिया एवरेस्ट की है.इस तरह के दृश्य को देखना अपने आप में रोमांचकारी है. सूत्रों के अनुसार बिहार के सैकड़ों गांवों से हिमालय की चोटियां अब  स्पष्ट नजर आने लगी है पहले ग्रामीणों ने सोचा कि यह बादल है पर दिन के उजाले में और चिलचिलाती धूप में धुंधली काया और स्पष्ट नजर आने लगती हैं. सीतामढ़ी के अलावा मधुबनी दरभंगा अररिया शिवहर चंपारण के भी कई इलाकों से कोसों दूर अवस्थित हिमालय के दर्शन हो रहे हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित