Posts

Showing posts with the label नल जल की मांग

नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा

Image
  नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा ग्रामीणों ने पीएचडी कर्मचारी ठीकेदार पर लगाया अनियमितता बरतने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल जल का जो पाइप (लिकेज)फटा हुआ हैं उसको ठीक करने के लिए कितनी बार ठीकेदार बमबम सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया हैं : समस्तीपुर, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 5 अक्टूबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत अंतर्गत बेलौन गांव के वार्ड नंबर 01में नल जल का जो स्थिति बना हुआ हैं डबरा वो देखने लायक हैं । यहाँ पर एक सप्ताह से सड़क के किनारे नल जल का पाइप फूटा हुआ हैं । जिससे सड़क पर हर हमेशा पानी लगा हुआ रहता हैं । इस पानी के वजह से आम आदमी को पैदल चलने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं । यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं की पीएचईडी विभाग से इस योजना काम हुआ हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल - जल का जो पाइप फटा ( लिकेज) हैं, को ठीक करने के लिए कितनी बार

गोइथाहा निवासी ने प्रेस के माध्यम से पानी और आवास की व्यवस्था सरकार से करने की लगाई गुहार

Image
  गोइथाहा निवासी ने प्रेस के माध्यम से पानी और आवास की व्यवस्था सरकार से करने की लगाई गुहार जनक्रांति कार्यालय से वाराणसी जिला संवाददाता कुमारी सुमन की रिपोर्ट जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन से अपनी समस्या सुनाती गोइथाहा की महिलाएं वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 फरवरी, 2022) । वाराणसी जनपद के   गोइथाहा निवासी महिलाओं का कहना है कि हम लोगों का अभी तक आवास नहीं बना है और पानी की भी बहुत समस्या है हमलोग लोग इधर उधर से पानी की व्यवस्था करके अपना काम किसी प्रकार से चलाती हैं । लोगों का कहना है की हमारा भी अपना  पक्का मकान हो और उसमें सारी सुविधा हो यह लोग अपनी आवाज को जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाना चाहती हैं । अब आवाज सरकार तक पहुंचती है तो सरकार कहां तक इनलोगों की समस्याओं का निदान करती है आने वाला समय ही बता सकता है...?? जनक्रांति प्रधान कार्यालय से वाराणसी जिला संवाददाता कुमारी सुमन की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।