नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा
नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा
ग्रामीणों ने पीएचडी कर्मचारी ठीकेदार पर लगाया अनियमितता बरतने का आरोप
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल जल का जो पाइप (लिकेज)फटा हुआ हैं उसको ठीक करने के लिए कितनी बार ठीकेदार बमबम सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया हैं :
समस्तीपुर, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 5 अक्टूबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत अंतर्गत बेलौन गांव के वार्ड नंबर 01में नल जल का जो स्थिति बना हुआ हैं डबरा वो देखने लायक हैं ।
यहाँ पर एक सप्ताह से सड़क के किनारे नल जल का पाइप फूटा हुआ हैं । जिससे सड़क पर हर हमेशा पानी लगा हुआ रहता हैं । इस पानी के वजह से आम आदमी को पैदल चलने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं । यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं की पीएचईडी विभाग से इस योजना काम हुआ हैं ।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल - जल का जो पाइप फटा ( लिकेज) हैं, को ठीक करने के लिए कितनी बार ठीकेदार बमबम सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया हैं ।
उक्त आरोप ग्रामीण पप्पू यादव, रामउदय यादव, सुरेन्द्र पंजीयार, रामसागर यादव, देवानंद यादव, रजनीश कुमार, दिलखुश कुमार भी ग्रामीण के द्वारा ठीकेदार पर लगाया जा रहा है ।
उक्त जानकारी जब राजद नेता अमित जायसवाल को मिली तो उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द पीएचईडी विभाग के ऑपरेटर को बुलाकर ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments