Posts

Showing posts with the label आरोप

सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा

Image
  सरकारी विधालयों के नामित शिक्षक द्वारा नामांकन के नाम पर किया जा रहा अवैध उगाही बंद हो वरना किया जाएगा आंदोलन : विकास कुमार झा जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट छात्र नेता विकास कुमार झा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर कार्यवाई करने की मांग की अन्यथा दी आन्दोलन चलाने की कहीं बात समस्तीपुर, बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अप्रैल, 2023)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभन बड़गांव, उच्चतर माध्यमिक रेबड़ा गोटियाही, उच्चतर माध्यमिक सिरोपट्टी खतुआहा सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्ग नवम् में नामांकन करने में नामित शिक्षक द्वारा 500 रुपए लिए जाते हैं और उसका रसीद बच्चों को नहीं दिया जाता है। जबकि सरकार के निर्देशानुसार महज अनुसूचित जाति के लिए 320, पिछड़ा व अति पिछड़ा जाति के लिए 370 रुपये निर्धारित है वहीं सामान्य जाति के लिए 420 रुपए निर्धारित किया गया है। शोभन के सत्यम कुमार झा एवं अंकेश कुमार ने बताया कि हमलोगों से शिक्षक विमलेश कुमार चौधरी 500 रुपए लिए है और उसका रसीद भी हमे

अभिभावकों को लूट रहे निजी स्कूल-कोचिंग संचालक लगा रहे लाखों रुपये की राजस्व का चूना हो रहे हैं मालामाल

Image
  अभिभावकों को लूट रहे निजी स्कूल-कोचिंग संचालक लगा रहे लाखों रुपये की राजस्व का चूना हो रहे हैं मालामाल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट रिसर्च एण्टीकरप्सन & क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन 19 फरवरी 2023)। समस्तीपुर जिले के अभिभावक पठन-पाठन के चक्कर में अपनी सारी कमाई निजी कोचिंग स्कूल संचालकों को देकर अपने बच्चे की भविष्य बनाने को तत्पर हैं, लेकिन निजी कोचिंग संचालक कभी छात्र के ड्रेस के नाम पर तो कभी स्कूल में फंक्शन के नाम पर तो कभी किताब के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम की वसूली किया करते हैं । इतना ही नहीं इन पैसों का हिसाब आयकर अधिकारी या वाणिज्यकर अधिकारी तक को नहीं देते हैं । इइसके साथ ही ही किसी भी कोचिंग संचालक के पास आय-व्यय का विवरण सत्यापित उपलब्ध नहीं है । इसके साथ ही राजस्व के नाम पर सरकार को मिलने वाली लाखों रुपए की राशि सालों साल अपने निजी कोष में रख अकूत सम्पत्ति बनाने में लगे हुऐ हैं । अगर शिक्षा विभाग के निगरानी ब्यूरो द्वारा इस निष्पक्ष तरी

अपने सगे भाईयों पर लगायी मां के साथ बदसलूकी करने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों पर मामले का संज्ञान लेने में अनियमितता बरतने का आरोप

Image
  अपने सगे भाईयों पर लगायी मां के साथ बदसलूकी करने  के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों पर मामले का संज्ञान लेने में अनियमितता बरतने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन संवाददाता से रुबरु हो अपनी दुखड़ा सुनाती पीड़िता गीता देवी बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2022)। बखरी प्रखंड के राटन पंचायत निवासी महिला गीता देवी ने अपने भाइयों पर लगाई अपने मां के साथ बदसलूकी करने का आरोप। बताते चलें कि गीता देवी ने पत्रकारों से बताई मेरा दोनों भाई मेरे मां को कोई सेवा नहीं किया । दिल्ली से जब अपने  घर छोड़ने गये मां को तो कोई भाई रहने घर में नही दिया । विजय पोद्दार और संजीव पोद्दार मैं अपनी माता पिता को दिल्ली में किराये के मकान में रहते हैं । माता जी ने 12 कट्ठा 19 धुर मुझे जमीन रजिस्ट्री कर दिया जिसके लिए आये दिन मेरे भाई मेरे साथ गुंडा गर्दी करते हैं । मेरे भाईयों ने दिनांक 26 नवंबर 2021 में मेरे साथ पिस्टल के बल प्रयोग करते हुए गुंडा लगाकर हमको जान मारने का प्रयास किया गया मेरे भाई द्वा

जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे छात्र,पुछे जाने पर सर्वर बंद बताया जाता है कारण

Image
  जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे छात्र,पुछे जाने पर सर्वर बंद बताया जाता है कारण शिविर लगाकर प्रमाणपत्र जारी करे प्रशासन अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र बिना प्रमाण-पत्र सीटेट, कालेज में नामांकन आदि कार्य हो रहा प्रभावित- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर '2021 ) । सीटेट परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं, कालेज में नामांकन आदि के लिए जाति, आवासीय, आय प्रमाण- पत्र को लेकर छात्रों को आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाकर खाली हाथ निराश होकर रोज लौटना पड़ता है ।    इस आशय की जानकारी मिलने पर आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता की टीम ने आरटीपीएस प्रभारी से मिलकर जानकारी प्राप्त किया. माले नेता के अनुसार प्रभारी ने कहा कि करीब 15 दिन से ताजपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का सर्वर बंद है. हजारों आवेदन लंबित है । परिणामस्वरूप सभी कार्य बंद पड़े हैं । तत्पश्चात माले नेता ने उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी सीमा रानी को देकर तत्काल छात्रों की इस सम

हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या ने जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी

Image
  हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या ने जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2021 ) । हेफ्टी सोर्स एंड सर्विसेज के डायरेक्टर आयुष आर्या जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के उप संपादक उजैन्त कुमार को दी धमकी । बताते है की विगत दिनों बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगी करने का समाचार प्रकाशित किया गया था । उस समाचार के आलोक में आज सुबह 10: 22 बजे में मो० नं० +91 9471876257 से हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज के अपने आपको डायरेक्टर कहने वाले आयुष आर्या ने फोन कर धमकाने की कोशिश यह कहकर कि की आर. भी इथरल प्रा० लि० के साथ हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज की संलिप्तता की खबर को एडिट करवा दिया जाये और जब उप संपादक ने यह पूछा कि न्यूज में खबर तो साक्ष्य के आधार पर वायरल किया गया है । आपको तो मैं नहीं जानता तो उसने कहा कि मैं हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का डायरेक्टर आयुष आर्या हूँ और दीपक मेरा इंप्लाॅय है, मैने उसे निकाल दिया है, जबकि दीपक हमेशा अपने आपको डायरेक्टर बताया। आ

मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप

Image
  मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से धीरज कुमार पोद्दार अनुमंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट । मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया आरोप समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुण्डल 02 पंचायत के वार्ड सदस्या ने निम्मी गांव में नल जल योजना मद्य में लाखों रुपये मुखिया पंचायत सेवक द्वारा लेने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों द्वारा वार्ड सदस्या के द्वारा दिये गए वक्तव्य का विडियों वायरल किया गया जिसमें खुलकर वृद्ध महिला वार्ड सदस्या ने अलग अलग दिए गए राशि का खुलासा किया है । उक्त योजना में घोटाले में शामिल लोग गांव से लेकर शहर तक है । बिचौलिया से सुशासन सरकार का हो रहा है विकास। इस तरह से हर घर नल जल कुंडल 02 के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ही बता रहे है की नल जल योजना में कितना घोटाला हुआ है । सुशासन की सरकार का सच सोचने पे जनमानस को मजबूर कर दे रहा है । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ धीरज कुमार

पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया प्रदर्शन

Image
    पंचायतों को नौकरशाही के हाथों में सौंपने की कोशिश के खिलाफ माले ने किया  प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  हाथों में बैनर थाम प्रदर्शन करते हुऐमाले नेता समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई 2021)। पंचायतों को नौकरशाही के हाथों सौंपने की भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार की कोशिश के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान के तहत रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में प्रदर्शन किया ।    पंचायत का कार्यकाल 6 माह आगे बढ़ाने वाला अध्यादेश लाने, लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बंद करने, कोविड महामारी से लड़के को पंचायत का अधिकार बढ़ाने आदि मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर अपने-अपने हाथों में लेकर माले कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाये जा रहे थे ।    मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, सुनील कुमार, समेत नीलम देवी, आइसा के लोकेश राज, दीपक यादव, दीपक यदुवंशी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि 15 जून को पंचायतों का कार

ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत

Image
  ट्री मैन पौधे वाले गुरुजी के 04 वर्षीय पुत्र ने भी बकस्वाहा छतरपुर जंगलों की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन की किया शुरुआत जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2021)। समस्तीपुर के ट्री मैन  पौधे वाले गुरुजी ने समस्तीपुर के धरती से दूसरा चिपको आंदोलन की शुरुआत किये और इस अभियान से हर हाल में बकस्वाहा छतरपुर की जंगल की रक्षा करेंगे चाहे इसके लिए उनको अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देना पड़े । इस मुहिम में जिला के मीडिया हाउस के रिपोर्टर अमरदीप नारायण प्रसाद पर्यवरण की संरक्षण की मुहिम को प्राथमिकता के साथ खास जगह देते है तक जनचेतना जागृत हो और जंगलों को काटने से रोका जा सके। बिहार के विभिन्न जिला से और अन्य राज्यो up ,mp के भी पर्यावरण संरक्षण करने वाले लोगो ने जी जान से लगे हुए है। इसी कड़ी में  ट्री मेन पौधे वाले गुरु जी ने कहा उनके 4 वर्षीय पुत्र प्रकृति सुमन के जिद्द के आगे मेरा कुछ नही चलता है। लैपटॉप प्रिंटर ऑन किया और आदेश हुआ पापा आप मेरे लिए भी गला वाला एक तख्ती प्रिंट कीजिए, जिस पर मेरा नाम अंक

गिट्टी बालू सड़क के बगल में गिराने से दर्जनों दुर्घटना होने के बावजूद हसनपुर प्रशासन बना मुक दर्शक

Image
  गिट्टी बालू सड़क के बगल में  गिराने से दर्जनों दुर्घटना होने के बावजूद हसनपुर प्रशासन बना मुक दर्शक जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया पंचायत मालीपुर गांव में सड़क पर  गिट्टी बालू गिराने का काम  विगत कई वर्षों से हो रहा है। रोसड़ा केलहुआ घाट मुख्य सड़क पर वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। सड़क पर दर्जनों दुर्घटनाएं हुई है। लेकिन बालू गिट्टी माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। यह सब कुछ धड़ल्ले से गिट्टी बालू माफियाओं द्वारा जारी है। इस और पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के पदाधिकारी को जानकारी के बाद मौन धारण किए हुए हैं । पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को भी इस ओर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार  बालू गिट्टी गिराने से मना किया लेकिन  वह नहीं माने  समस्तीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिले के आलाधिकारियों के आंखों के सामने रोजाना लाखों रुपये का गिट्टी व बालू का अवैध काला कारोबार हो रहा है। इस पर न तो समस्

सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

Image
  सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी को दिया आवेदन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार की रिपोर्ट                                    पत्रकार को बताते ग्रामीण खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अप्रैल,2027 ) । खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के पंचायत सिमराहा के मुजौना टोला बुढ़ी घाट वार्ड नं० 10 के निवासियों ने सामूहिक अंचल अधिकारी अलौली सहित खगड़िया जिला प्रशासन को लिखित रुप से सरकारी जमीन में बने सड़क को अतिक्रमण कर मकान बनाने के आरोप लगाते हुऐ रोक लगाने की मांग किया है । सामूहिकीकरण रुप से आवेदन में कहा है कि हम लोग ग्राम मुजौना टोला बुड्ढी घाट पंचायत सिमराहा वार्ड नंबर 10 के गरीब निस्सहाय जनता हूं । हम लोग को एक मात्र सड़क जो मुख्य सड़क अलौली बखरी से मिलती है । जिसका मौजा मुजौना थाना नंबर 222 तौजी नंबर 533 है । उक्त सड़क को अतिक्रमण कर प्रमोद यादव, उमेश यादव, शंकर यादव तीनों पे० अच्छे यादव सभी साकीनान मुजौना टोला बुड्ढी घाट वार्ड नंबर 10 थाना अलौली जिला खगड़िया ने जबरदस्ती दबंगगई के बल पर सड़क के जमीन पर अप

सदर अस्पताल के जननी वार्ड में भारी अनियमितता बरतने का जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य समिति से की गई शिकायत

Image
  सदर अस्पताल के जननी वार्ड में भारी अनियमितता बरतने का जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य समिति से की गई शिकायत  सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉ० आदिति रेहाना  एवं डॉ० मेघा के कार्य में कोताही से महिला प्रसूति राधा देवी के जान से खिलवाड़ करने  का आरोप लगाते हुऐ निलंबित करने की किया मांग जनक्रान्ति बिहार कार्यालय उजैन्त कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मार्च, 2021 ) ।  सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉ० आदिति रेहाना  एवं डॉ० मेघा के कार्य में कोताही से महिला प्रसूति राधा देवी के जान से खिलवाड़ किए जाने का लगा आरोप । बताते हैं कि सुनीता देवी पति स्वर्गीय महेंद्र राज निवासी ग्राम जगदीशपुर रामी पोस्ट चक हाजी थाना समस्तीपुर मुफस्सिल जिला समस्तीपुर का स्थाई निवासी हूं  दिनांक 13 जून 21 को मैं अपनी लड़की राधा कुमारी जो कि प्रसव के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर करीब 9:30 बजे रात्रि में पहुंची राधा कुमारी को काफी दर्द पेट में हो रहा था मैंने राधा कुमारी के नाम से अस्पताल से उर्जा भी बनवाई उस समय डॉक्टर अदिति अपने कक्ष में थी मैंने पूजा लेकर आदित्य को दिखलाइ

राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल हत्यारे 10 जनपथ में मौजूद निर्दोष काट रहे सजा तेलंगाना सरकार खामोश "क्यों बचाना चाहती है हत्यारों को अपने ही जाल में फंसी सीबीआई"

Image
  राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल हत्यारे 10 जनपथ में मौजूद निर्दोष काट रहे सजा तेलंगाना सरकार खामोश "क्यों बचाना चाहती है हत्यारों को अपने ही जाल में फंसी सीबीआई" सर्वोच्च न्यायालय को किया जा रहा गुमराह : अरविंद चित्रांश जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट बरेली,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च 2021 ) ।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ आवाज़ बुलंद रखने वाले इतिहास पुरूष स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना पब्लिक यूनियन के अध्यक्ष प्यार चंद दिम्मी हिमाचल प्रदेश निवासी के द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों से अपने ही मकड़जाल में फंस चुकी है सीबीआई राजीव गांधी हत्याकांड में की गई सुरक्षा व्यवस्था की खामियाँ 10 जनपथ के सीसीटीवी कैमरों को ना खंगालने को लेकर 24 घंटे राजीव गांधी के साथ सायें की तरह रहने वाली हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंन्टोनियों मेंनियों पर शिकायतक

प्रेम प्रसंग को लेकर एक नवयुवक की अपहरण कर दर्दनाक हत्या

Image
  प्रेम प्रसंग को लेकर एक नवयुवक की अपहरण कर दर्दनाक हत्या  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव के साथ सुन्देश्वर राम की रिपोर्ट                मृत नवयुवक के शव के साथ विलाप करती मां  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मार्च, 2021) । समस्तीपुर जिले  रोसड़ा से बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं जहां एक युवक की हत्या कर देने की मामला सामने आया हैं। ये घटना की मामला रोसड़ा शहर के बालापुर गांव दक्षिण का बताया जा रहा हैं। मृत युवक का नाम रूदल/बादल कुमार बताया जा रहा हैं। वहीं घरवालों का आरोप है की प्रेम-प्रसंग के चलते ये हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद युवक को मार डाला हैं। लड़के की निर्मम हत्या कर दी गई है। युवक का हाथ काट दिया गया फिर उसके सर पर भी तेज धार वाले हथियार से वार किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना छानबीन में जुटी हुई हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया हैं। ये घटना देर रात बताया जा रहा हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रात्

चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन

Image
  चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट    समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2021 ) ।  चोरी करने के इल्जाम में बेरहमी से बच्चे की किया पिटाई, हालत बनी गंभीर प्रशासन बना मौन । बच्चे के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल । बताते है की मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा के अंतर्गत लोहागीर पंचायत का बताया जा रहा है। जहाँ एक बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लोहागिर के रूपम किराना स्टोर से 200 रुपये चुरा लिया। बस क्या था रूपम किराना स्टोर के मालिक ने उक्त बालक की बर्बरता से पिटाई की जिस से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आइए आपको मिलवाते है उस बेरहम किराना दुकान के मालिक से जो बच्चे को रस्सी से बांध कर बुरी तरह पिटाई कर रहा है। क्या ये मानवता को सर्मशार नही कर रहा है। क्या इस दुकान के मालिक को प्रशासन का कोई भय या खौफ नही है। किसने इस