जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे छात्र,पुछे जाने पर सर्वर बंद बताया जाता है कारण

 जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे छात्र,पुछे जाने पर सर्वर बंद बताया जाता है कारण


शिविर लगाकर प्रमाणपत्र जारी करे प्रशासन अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र

बिना प्रमाण-पत्र सीटेट, कालेज में नामांकन आदि कार्य हो रहा प्रभावित- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह


ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर '2021 ) । सीटेट परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं, कालेज में नामांकन आदि के लिए जाति, आवासीय, आय प्रमाण- पत्र को लेकर छात्रों को आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाकर खाली हाथ निराश होकर रोज लौटना पड़ता है ।
   इस आशय की जानकारी मिलने पर आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता की टीम ने आरटीपीएस प्रभारी से मिलकर जानकारी प्राप्त किया. माले नेता के अनुसार प्रभारी ने कहा कि करीब 15 दिन से ताजपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का सर्वर बंद है. हजारों आवेदन लंबित है । परिणामस्वरूप सभी कार्य बंद पड़े हैं । तत्पश्चात माले नेता ने उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी सीमा रानी को देकर तत्काल छात्रों की इस समस्या को लेकर उपरी अधिकारी को बताकर समाधान करने का आग्रह अन्यथा छात्रहित को लेकर आंदोलन चलाने की चेतावनी दी । 
  विदित हो कि अभी एसटेट समेत अन्य कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का वैकेंसी निकला हुआ है । कालेज में नामांकन भी चल रहा है. इसमें जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है जबकी आरटीपीएस का साईट पूरी तरह ब्लौक बताया जा रहा है । माले नेता ने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आइसा के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित