Posts

Showing posts with the label पब्लिक आरोप

पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप

Image
पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से अवैधानिक ढ़ंग से आवास एलौट करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी को आवास सहायक द्वारा आवास एलौट सूची की जांच की मांग को लेकर दिया गया लिखित शिकायत पत्र बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 फरवरी, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अन्तर्गत बखरी प्रखण्ड क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत निवासी अमित कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर पंचायत आवास सहायक पर अवैधानिक तरीकें से लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास का एलौटमेंट कर धड़ल्ले से  लाखों रुपए की अवैध उपरी कमाई करने में लगे हुऐ है का आरोप लगाया है।  शिकायत कर्ता अमित कुमार यादव द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिऐ गए शिकायत पत्र में लिखा गया है की चकचनरपत पंचायत के वार्ड नं० :06 में पंचायत आवास सहायक द्वारा मोटी रकम लेकर पूर्व से बने छत्तदार मकान वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने हेतू सूची तैयार कर आवास

बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन

Image
  बखरी नगर पंचायत के वार्ड 08 के सड़क मार्ग बरसों से झील में है तब्दील,वार्ड निवासी चलने को हैं, नगर पंचायत प्रशासन बना हुआ हैं मौन जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट ब खरी नगर पंचायत के वार्ड सं० 08 की जर्जरित सड़क मार्ग बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी 2022 ) ॥ बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी नगर पंचायत केवार्ड संख्या 08 का सड़क मार्ग का हाल वर्षों से है झील में तब्दील होकर रह गया है। बताया जाता है कि उक्त सड़क मार्ग वार्ड के चारों दिशाओं को जोड़ती है जो बरसों से झील में तब्दील होकर रह गया । नगर पंचायत प्रशासन का इस वार्ड पर कोई ध्यान नहीं है । आज जब जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलिटिन के द्वारा वार्ड का निरीक्षण किया गया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया की विगत 05 वर्षों से ऐसा सड़क मार्ग बना हुआ है । जिससे आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न होती हैं। नाली निर्माण व पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर हरेक दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है । जिसके कारण सड़क मार्ग झील में तब्दील नजर आती रहती है

जो बहुसंख्यक हित के साथ सर्व हित हेतु कार्य करेगा, वही देश में राज करेगा - अजीत सिन्हा

Image
  जो बहुसंख्यक हित के साथ सर्व हित हेतु कार्य करेगा, वही देश में राज करेगा - अजीत सिन्हा जनक्रांति कार्यालय संवाददाता बहुसंख्यक समाज में केवल 25 प्रतिशत लोगों में जागृति आने से ही यह बदलाव दिखना लाज़मी है : अजीत सिन्हा राँची,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2022)। हमारा देश बदल रहा है और इसमें कोई अतिशयोक्ति भी नहीं है, क्योंकि आज धर्म विशेष के प्रति तुष्टीकरण की नीति सबसे पिछले पायदान पर हो गई है । जबकि इसी नीति के बदौलत आज की नाम मात्र की प्रमुख विपक्षी दल काँग्रेस ने सत्तर से अधिक सालों तक कतिपय आजादी के बाद राज किया और यह उनके लिए तभी सम्भव हो पाया जब बहुसंख्यक सनातनी समाज में जातिवादी प्रथा ऊंचे पायदान पर थी अर्थात् धर्म विशेष को लुभाने हेतु एवं उन्हें खुश रखने हेतु तुष्टीकरण किया जाता था । काँग्रेस पार्टी के द्वारा और सनातनियों का जात - पात के नाम पर एकता के तोड़ का लाभ लेकर सत्ता पर काबिज होते थे लेकिन अब बहुसंख्यक समाज में केवल 25 प्रतिशत लोगों में जागृति आने से ही यह बदलाव दिखना लाज़मी है और जिसका लाभ वर्तमान शासक भाजपा को अवश्य ही मिल रहा है

मुसापुर पंचायत के महात्मा गली में वर्षों पूर्व निमार्ण कईल नाला जीर्ण शीर्ण भे गेलई जिला प्रशासन के प्रति गांवक लोग सभक गुस्सा में आईल छथिन

Image
  मुसापुर पंचायत के महात्मा गली में वर्षों पूर्व निमार्ण कईल नाला जीर्ण शीर्ण भे गेलई जिला प्रशासन के प्रति गांवक लोग सभक गुस्सा में आईल छथिन जनक्रांति कार्यालय सै                                        जीर्ण शीर्ण भेल नाली समस्तीपुर,( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय सै 01 दिसंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिलाक के मुसापुर पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कईल गेल वर्षों पूर्व के नाली आजक दिनमा में जीर्ण शीर्ण भे गईल छई। गांवक लोग सभक पंचायत सैं गुहार लगवईत - लगवईत थक गेलां ई जानकारी प्रखंड प्रशासन के भी देल गेल छलई एकरा बावजूद भी जिला प्रशासन नई सुनई छथिन । यहांक लोग सभैक आरोप लगवई छथिन्ह । आजुक दिन में भी नाली ऐसे ही हई जेकरा कारण घर से निकलल गंदा पानी सड़के पर बहई छई ओकरा कारण सड़क भी टूट रहल छई । प्रेस से गुहार लगवाएत आज ग्रामीण सभक कहलथिन्ह की ई नाली के निर्माण राज्य सभाक सांसद रामनाथ करवैले छलथिन्ह ल । उनकरा के भी कहल गेलई ओकर बाबजूद भी कुछो नई भेलई । जनक्रांति प्रधान कार्यालय सैं राजेश कुमार वर्मा संवाद पठैले छथिन्ह। 

दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार

Image
  दम है तो कभी "बड़ी मछली" को भी लपेटे में लीजिए साहेब : पत्रकार संजय कुमार जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही हैं ज़िम्मेवार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २९ अगस्त,२०२१) । समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी समाजवादी विचारधारा के युवा पत्रकार संजय कुमार ने देश की हालात और जिले की जनसमस्याओं को लेकर काफी हद मर्माहत दिखाई दे रहे हैं । आज उन्होंने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के सम्पादक को वाट्सएप माध्यम से कहा कि अब हमें भी लगता है की समस्तीपुर शहर की दुर्दशा के लिए स्थानीय लोग ही ज़िम्मेवार हैं। क्योंकि स्थानीय लोग ही अव्यवस्थाओं को दूर करने का संकल्प लिए थे.. न..?? । स्थानीय लोगों का ही नारा था - अच्छे दिन आएंगे। स्थानीय लोग ही संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आए हुए हैं। अरे भाई साहब, लोभ और लालच - लगभग हर व्यक्ति का नैसर्गिक गुण होता है। अगर उसे रोड पर दुकान लगाने की छुट मिलेगी तो वह वहाँ अपना दुकान लगाएगा ही। शहर में व्याप्त अतिक्रमण, खासकर नाले के ऊपर बने फुटपाथ का जिस तरीके से दूकानदारों ने अतिक्रमण कर

गोवर्धन पुलिस की गुंडई पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से की नोकझोंक

Image
  गोवर्धन पुलिस की गुंडई पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से की नोकझोंक बिना मास्क ड्यूटी कर रही गोवर्धन पुलिस कर रही पत्रकारों से अभद्रता Jankranti office Report Dr. Keshav Aacharya Goswami senior advocate journalist गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) । कस्बा गोवर्धन में जगह-जगह बेरिकेटिंग से  कस्बे के लोगों को घर आने जाने में काफी दिक्कतों को करना पड़ रहा सामना पुलिस ने नहीं जाने दिया घर तो हुई नोकझोंक । बताते हैं कि मथुरा मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर श्री गोवर्धन में मुड़िया मेला निरस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हुई तो वही गोवर्धन पुलिस प्रशासन ने कस्बे के लोगों की नाक में दम कर दिया है। दानघाटी मंदिर परिसर और परिक्रमा मार्ग पर तैनात पुलिस ने कस्बे के नागरिकों के साथ अभद्रता की और अपने घर आने जाने में काफी समस्या लोगों को हो रही थी । लेकिन पुलिस ने उनको फटकारते हुए वहां से भगा दिया और जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने पत्रकार के साथ भी अभद्रता की तो वही मौके पर व्यापारी नेता अमित अग्रवाल पहुंचे तो वही अमित शर्मा नाम के एक द

आईजी से मिलने जा रही मृतिका की बेटी को आईजी से मिलने से रोकना लोकतंत्र की हत्या - ऐपवा

Image
  आईजी से मिलने जा रही मृतिका की बेटी को आईजी से मिलने से रोकना लोकतंत्र की हत्या - ऐपवा आईजी से न्याय मांगने जा रही पीड़िता को रास्ते से पुलिस अधिकारियों द्वारा लौटाया जाना न्याय का गला घोंटना-बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई 2021)। आईजी दरभंगा से मिलकर न्याय मांगने जा रही आधारपुर मर्डर कांड के दौरान भीड़ हत्या में अपनी शिक्षिका मां सरोवर खातुन, चचेरे भाई मो० अनवर को खो चुकी पीड़िता नुसरत परवीन को पुलिस अधिकारियों द्वारा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास से लौटाये जाने की घटना की निंदा करते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने पुलिस के इस कृत को न्याय का गला घोंटने वाला कृत बताया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा है कि नुसरत परवीन अपने दो बहनों के साथ मंगलवार को दरभंगा आईजी से मिलकर कुछ गुप्त जानकारी देने दरभंगा जा रही थी । पहले सुरक्षा में उपस्थित पुलिस तीनों बहनों में से एक को जाने देने को तैयार हुए । जब वे निकलने लगी तो वरीय अधिकारी से फोन पर बात

हसनपुर के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण 02 महीने में ही हुआ नव निर्मित पीसीसी सड़क ध्वस्त

Image
  हसनपुर के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 में वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण 02 महीने में ही हुआ नव निर्मित पीसीसी सड़क ध्वस्त   जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   दो महीने पहले निर्माण किऐ गये पीसीसी सड़क हुआ ध्वस्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई, 2021)। समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के परोरिया पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत की गई खटिया पीसीसी सड़क निर्माण ढाई महीना में ही हुई ध्वस्त, जिससे आसपास के लोगों को पैदल चल पाना भी हुआ मुश्किल । बताते चलें कि परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 में सात निश्चय योजना से की गई सड़क निर्माण में घटिया कार्य, जिसमें मानक के अनुसार 06 इंच ढलाई नहीं की गई । जिसके कारण सड़क जहां-तहां पूरी तरह से धंस गई है अब टूट गई है पीसीसी ढलाई सिर्फ 02 इंची से ढाई इंची ही की गई है । जिसके कारण सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि पूरी सड़क ही लगभग टूट टूट कर बर्बाद हो चुकी है जबकि सरकार का लाखों रुपया उक्त सड़क में बंदरबांट कर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने लूट लिया ह

जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट बंद रखने पर अपने निर्देशानुसार जिलाधिकारी एफआईआर दर्ज करें- सुरेन्द्र

Image
  जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट बंद रखने पर अपने निर्देशानुसार जिलाधिकारी एफआईआर दर्ज करें- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद कर राशि बंदरबांट करने की शिकायत ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई 2021)। जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद कर राशि बंदरबांट करने की शिकायत मिलने के बाद समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद रखने पर संबंधित कार्य एजेंसी एवं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी । बाबजूद इसके जलप्लावित ताजपुर प्रखण्ड, अंचल, कृषि कार्यालय पर लगे पंप सेटों को वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बंद देखा गया ।    इसे लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जलनिकासी के नाम पर पंपसेट, डीजल, ट्रेक्टर, जेसीबी, मजदूर आदि के नाम पर रूपये का बंदरबांट संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि करते रहे हैं । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा है कि जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद भी जलनिकासी हेतु प्रखण्ड मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर लगे पंप बंद देखे गये हैं । उन्होंने बंद पंपसेट का

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अखिलेश यादव की रणनीति को जगदीश सक्सेना ने दी चुनौती

Image
  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अखिलेश यादव की रणनीति को जगदीश सक्सेना ने दी चुनौती जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  भारत में गद्दारों ने शत्रुओं का साथ देकर अपनी ही मात्रभूमि के खिलाफ साजिशों को अंजाम दिया : जगदीश सक्सेना समाचार डेस्क/नई दिल्ली, भारत (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय: 22 जून 2021) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कामयाब सरकार को पराजित करने के लिए ब्लैक मार्केटिंग कर भारतीय सविंधान के ढुलमुल रवैये का उपहास उड़ा पब्लिक को मूर्ख बनाने वाले अखिलेश कुमार यादव की व्याकुलता का बढ़ना लाजमी है । अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार को पराजित करने के लिए साम दंड भेद की रणनीति बनाने में साजिशों के लिए रूप रेखा में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल भेंदियों ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार को क्षति पहुंचाने के लिए कमर कस ली है । स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा मुगलों के शासनकाल से पहले ही भारत में गद्दारों ने शत्रुओं का साथ देकर अपनी ही मात्रभूमि के खिलाफ साजिशों को अंजाम

दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की बातें करने वाले अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता जांच अधिकारी की बैचेनियाँ बढ़ी

Image
  दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने की बातें करने वाले अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता जांच अधिकारी की बैचेनियाँ बढ़ी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता मंडावली थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग समाचार डेस्क/नई दिल्ली भारत(जन क्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 16 जून 2021) उल्लेखनीय है कि कानून अदालतों के मददगार भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लिखते हुए 1974 निस्वार्थभाव से समाज की सेवा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना को जांच का झांसा दे अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता मंडावली थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के तहत कानूनी कार्यवाही के लिए 11 जून 2021 डी.डी नंबर: 11 पर दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराने के उपरांत विजिलेंस ने बताया शिकायत नंबर: 81610012107497 दिनांक: 11जून तत्काल एसएचओ विजिलेंस कानूनी कार्यवाही के लिए फारर्वड की गई उपरोक्त मामले में लिखित ब्यांन देने वाले शिकायतकर्ता

गैरमजरूआ आम जमीन में अवैधानिक घर बनाने को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

Image
  गैरमजरूआ आम जमीन में अवैधानिक घर बनाने को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट गैरमजरूआ आम भूमि पर अवैधानिक ढ़ंग से बनाए जा रहे मकान को ग्रामीण ने रोका  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत के वार्ड नं० 07 के निवासी रणबीर कुमार, तेज नारायण दास,मदन कुमार दास संजीत दास, दिनेश साह, अमित साह इत्यादि ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि हम लोग के टोला कथबनिया टोला वार्ड 07 में गैरमजरूआ आम जमीन 11 कठ्ठा 15 धुर  जमीन परती है । उस रास्ते में हम लोग का आज 05 वर्ष से आंगनबाड़ी भवन के लिए रखे हुए हैं । वार्ड नंबर 07 का वार्ड सदस्य को कितना बार कहे लेकिन नहीं बनाये । उसी जमीन में आज तारीख 22 अप्रैल. 2021 को मकान बना रहा है । उक्त भूमि का खाता, खेसरा भी आवेदन में दर्शाया गया है । अवैधानिक ढ़ंग से बनाए जा रहे मकान को रुकवाने का काम किया जाए और सरकारी आंगनवाड़ी केंद्र उक्त भूमि पर बनवा दिया जाए ।