मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अखिलेश यादव की रणनीति को जगदीश सक्सेना ने दी चुनौती

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अखिलेश यादव की रणनीति को जगदीश सक्सेना ने दी चुनौती

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

भारत में गद्दारों ने शत्रुओं का साथ देकर अपनी ही मात्रभूमि के खिलाफ साजिशों को अंजाम दिया : जगदीश सक्सेना

समाचार डेस्क/नई दिल्ली, भारत (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय: 22 जून 2021) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कामयाब सरकार को पराजित करने के लिए ब्लैक मार्केटिंग कर भारतीय सविंधान के ढुलमुल रवैये का उपहास उड़ा पब्लिक को मूर्ख बनाने वाले अखिलेश कुमार यादव की व्याकुलता का बढ़ना लाजमी है । अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार को पराजित करने के लिए साम दंड भेद की रणनीति बनाने में साजिशों के लिए रूप रेखा में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल भेंदियों ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार को क्षति पहुंचाने के लिए कमर कस ली है । स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा मुगलों के शासनकाल से पहले ही भारत में गद्दारों ने शत्रुओं का साथ देकर अपनी ही मात्रभूमि के खिलाफ साजिशों को अंजाम दिया जिनके कारण हिन्दूस्तान के 13 टुकड़े होने के बाद भी गद्दार देशद्रोहियों की सौंच नही बदली अखिलेश कुमार यादव को चुनौती देते हुए जगदीश सक्सेना ने कहा वह अपने आपको बहुत ही इंमानदार दयावान समझते हैं तो न्यूज़ चैनल पर लाईव आकर उनके सवालों के जवाबों से उन्हें संतुष्ट करें और देश को बताए उसके पिता मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय लोकदल के आफिस 3 पंडित मार्ग में महासचिव ए.खान के पास करने क्र्यों जाते थे उन्होंने करोड़ों रुपए की दौलत कहाँ से अर्जित की है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments