Posts

Showing posts with the label अक्षय तृतीया पर्व-2022

50 वर्षो बाद अक्षय तृतीया पर बन रहे है यह दुर्लभ संयोग..:पंकज झा शास्त्री ✍🏻

Image
  50 वर्षो बाद अक्षय तृतीया पर बन रहे है यह दुर्लभ संयोग..:पंकज झा शास्त्री ✍🏻 जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है । अध्यात्म डेस्क/भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई, 2022)।  अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और मंगलकारी तिथि माना गया है। अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है यानी इस तिथि पर कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार 03 मई  मंगलवार मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री मां गौरी को माना जाता है। अक्षय का अर्थ होता है 'जिसका कभी भी क्षय न हो यानी कभी नाश न हो' धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान,पूजा और तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होता है। अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदने के खास परंपरा होती है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अगर व्यक्ति सोना खरीदे उससे के जीवन