Posts

Showing posts with the label बीआरसी भ्रष्टाचार

कार्रवाई के बाद लिखित आश्वासन लेकर इनौस ने खत्म किया अनशन

Image
  कार्रवाई के बाद लिखित आश्वासन लेकर इनौस ने खत्म किया अनशन माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रखंड पर बुधवार से- सुरेन्द्र जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसंबर, 2020 ) । अरविंद प्रसाद साह एवं संजीव कुमार को बीआरपी से विरमित कर उनके मूल विद्यालय में योगदान देने, कमलेश्वर प्रसाद को सीआरसीसी से विरमित कर मूल विद्यालय में योगदान हेतु भेजने, चंद्रभूषण प्रसाद को आदेशपाल के पद से हटाते हुए मूल विद्यालय में योगदान करने, दो जगह से वेतन उठाने वाले शिक्षक अजय कुमार से वेतन रिकवरी कर लेने, विद्यालय विकास एवं निष्ठा फंड में अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई करने, शिक्षक को अन्य कार्यों से हटाकर शैक्षणिक कार्य में लगाने आदि के लिखित आश्वासन के बाद इनौस का बीआरसी पर जिला सह सचिव कृष्ण कुमार द्वारा सोमवार से जारी आमरण अनशन मंगलवार की शाम समाप्त हो गया । अनशनकारी को जूस पिलाकर डीईओ के भेजे प्रतिनिधि ने  कार्रवाई से  संबंधित पत्र सौपते हुए अनशन समाप्त कराया । मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, सचिव आशिफ होदा, प्रखंड सचिव न

बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस ने शुरू किया आमरण अनशन

Image
  बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस ने शुरू किया आमरण अनशन अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे इनौस जिला सचिव कृष्ण कुमार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्त्तीपुुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 दिसम्बर, 2020 ) । ताजपुर बीआरसी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के खिलाफ इनौस के बैनर तले सोमवार को बीआरसी पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया । अनशनकारी इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार को भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ अनशन पर बैठाया । कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितता को बढ़ावा देने वाले बीआरपी अरविंद प्रसाद, संजीत कुमार, अजय कुमार, सदीक खान को हटाकर पदस्थापित विद्यालय में विरमित करने, शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद को इनके चकमधौल विद्यालय में भेजने, आदेशपाल चंद्रभुषण प्रसाद द्वारा बीआरसी में अवैध उगाही पर रोक लगाने, निष्ठा प्रशिक्षण में शिक्षकों के यात्रा व्यय एवं अन्य राशि में भारी अनियमितता कर लाखों रूपये दुरूपयोग एवं गबन की उच्च स्तरीय जांच कराने, चकमोतीपुर विद्यालय के