कार्रवाई के बाद लिखित आश्वासन लेकर इनौस ने खत्म किया अनशन

 कार्रवाई के बाद लिखित आश्वासन लेकर इनौस ने खत्म किया अनशन


माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रखंड पर बुधवार से- सुरेन्द्र

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसंबर, 2020 ) । अरविंद प्रसाद साह एवं संजीव कुमार को बीआरपी से विरमित कर उनके मूल विद्यालय में योगदान देने, कमलेश्वर प्रसाद को सीआरसीसी से विरमित कर मूल विद्यालय में योगदान हेतु भेजने,

चंद्रभूषण प्रसाद को आदेशपाल के पद से हटाते हुए मूल विद्यालय में योगदान करने, दो जगह से वेतन उठाने वाले शिक्षक अजय कुमार से वेतन रिकवरी कर लेने, विद्यालय विकास एवं निष्ठा फंड में अनियमितता की जांच कराकर

कार्रवाई करने, शिक्षक को अन्य कार्यों से हटाकर शैक्षणिक कार्य में लगाने आदि के लिखित आश्वासन के बाद इनौस का बीआरसी पर जिला सह सचिव कृष्ण कुमार द्वारा सोमवार से जारी आमरण अनशन मंगलवार की शाम समाप्त हो गया ।

अनशनकारी को जूस पिलाकर डीईओ के भेजे प्रतिनिधि ने कार्रवाई से  संबंधित पत्र सौपते हुए अनशन समाप्त कराया । मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, सचिव आशिफ होदा, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज, मो० सदीक, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, माले के मो० परवेज, राजद के मो० नुरेज्जोहा आफो आदि उपस्थित थे । 


 
मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार से प्रखंड पर आहूत भाकपा माले के घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को सफल बनाने की अपील ताजपुरवासियों से की । उपरोक्त जानकारी माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।  

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित