Posts

Showing posts with the label जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार अपील

हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी से एक अपील ।

Image
  हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी से एक अपील ।  प्रिय महोदय ,आपने लगभग पूरी दुनिया का दौरा किया है और आप अनुभवी व्यक्ति हैं। भारत अधिकतम गरीबों का देश है यहां तक ​​कि आप हमेशा अपने भाषण में गरीबों के लिए लड़ते हैं। आप अपने आप को 'लोगों' का सेवक बताते हैं, फिर भी आम आदमी मर  रहा है , कोरोना के लौकडाउन ने इन्हे मार दिया है ! न तो इनके पास रहने के लिए घर है न ही नौकरी भला ऐसी परि्स्थिती में ये कैसे जिवित रह सकते हैं अत: श्रीमान आपसे निवेदन है कि कृपया ऐसे सभी परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी प्रदान करें,/कृपया ईमानदारी से सर्वेक्षण करके  नौकरी दे ताकि सभी लोग सम्मान के साथ रोटी खा सकें। इन दिनों संबंध लगभग समाप्त हो गया है क्योंकि आर्थिक रूप से स्वस्थ लोग अपने गरीब रिश्तेदारों के साथ बात करने से डरते हैं। कृपया उन्हें बचाएं जो हर रोज जीवित रहने के लिए लड़ रहे हैं और अपनी परतिष्ठा को बचाने के लिए  आत्महत्या करने के लिए  मजबूर हो रहे हैं। एक भारतीय नागरिक 

(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष)_ "विधवा विवाह _अति आवश्यक" परम पिता परमेश्वर का, जब ब्रम्ह देव ने ध्यान किया।

Image
  (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष)_ "विधवा विवाह _अति आवश्यक" परम पिता परमेश्वर का, जब ब्रम्ह देव ने ध्यान किया। ✍️👉डॉo शिव शरण "अमल"   जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व के तमाम महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई.... के साथ डॉ० शिव शरण "अमल" की काव्य रचना  परम पिता परमेश्वर का, जब ब्रम्ह देव ने ध्यान किया। ..................................... परम पिता परमेश्वर का, जब ब्रम्ह देव ने ध्यान किया। प्राप्त प्रेरणा से प्रेरित हो, प्रकृति_पुरुष निर्माण किया।। नर_मादा से युक्त सृष्टि मे, सचराचर, जड़, चेतन हैं। यही जगत की रीति_नीति है, शास्वत नियम सनातन हैं।। मानव ईश्वर की अनुपम कृति, सेवक, शिष्य, सहायक हैं। मनु_शतरूपा, आदम_हौवा, के वंशज सब लायक हैं।। नर_नारी जोड़े में रहकर, सृष्टि चक्र विस्तार करें। यही जगत पालक की इच्क्षा, सभी इसे स्वीकार करें।। न्याय दृष्टि मे कुदरत की, नर_नारी सभी बराबर हैं। सबको रहने, जीने, खाने, के अधिकार बराबर हैं।। किसी वजह से अगर किसी का, युग्म विखंडित हो

👉🗣️मैं ही हूं,...🌹👈

Image
                        👉🗣️मैं ही हूं,...🌹👈                             डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक  ✍️ जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 दिसम्बर,2020 ) ।                          👉🗣️मैं ही हूं,...🌹👈 दायें-बायें और ऊपर-नीचे! धरती और आकाश के बीचों बीच, मैं ही मैं हूँ । मेरे पास आओ! तनिक और नज़दीक ।  तसदीक़ कर लो मेरा! मैं तुम्हारे अंदर ही हूँ । अक्स बनकर तो कभी तुम्हारी परछाई में । तुम रोते हो तो मैं भी आँसू बहाता हूँ । तुम्हारे हंसने भर सॆ खिल जाता हूँ! मैं तुम्हारे ही भीतर हूँ । सदियो से अनवरत बेमिसाल! सदा तुम्हारे साथ हमेशा के लिए । --डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान

Image
  घर से खेलने निकले बच्ची का चार दिनों से कोई अतापता नहीं परिजन हो रहे परेशान चार दिन से खेलने के दरम्यान गायब हुई पांच वर्षीय बच्ची जनक्रान्ति कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 नवंबर, 2020 ) । बड़े हीं चुलबुली एवं चंचल स्वभाव की बच्ची थी श्रृष्टि। अभी तो उसने दुनियां में कदम हीं रखा था। भला उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो। फिर उसे जमीन खा गया या आसमान निगल गया। आखिर क्या हुआ, कहां लापता हो गई नन्ही सी परी श्रृष्टि? कोई उसे खोज कर ला दो.... यह सवाल उस रोते-बिलखते परिजनों का है। जिसके जिगर के टुकड़े नन्ही सी बिटिया श्रृष्टि कुमारी अचानक लापता हो गई। बताते चलें कि चमथा गांव में घर से खेलने निकले लगभग पांच वर्षीय बच्ची का कोई अता-पता नहीं चल सका है। बच्ची के अचानक लापता होने की लिखित शिकायत परिजनों नें बछवाड़ा थाने में दर्ज कराया है। परिजनों नें बताया कि विगत दिनों उक्त बच्ची अपने ननिहाल चमथा गोप टोल निवासी पृथ्वी राय के यहां आयी थी। जबकि उक्त बच्ची श्रृष्टि कुमारी बुधवार की शाम को अपने ननिहाल से खेलने हेतु घर से निकल

**सूचना..... सम्मानित पाठक गण, आम अपील

Image
                               *सूचना* *सम्मानित सदस्य गण,*      *आप सभी प्रकाशन परिवार से जुड़े सदस्यों के साथ ही ###*जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन**     **बेव पाठक को 10 नवंबर से 24 नवंबर तक संवाद प्रकाशन में हुई असुविधा के लिए प्रकाशन परिवार क्षमाप्रार्थी हैं, क्योंकि समस्त प्रकाशन परिवार भातृशोक में संलिप्त होने के कारण 24  नवंबर, 2020 तक जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल, डेली हंट बेव न्यूज/युट्यूब चैनल पर प्रकाशित किऐ जा रहे संवाद को तत्कालीन बंद कर दिया गया था ।*       *आप सबों की आवाज सरकार तक और सरकार की आवाज आप तक जन - संवाद लेकर पुन: सेवा 25  नवंबर, 2020 से प्रारम्भ किया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध करते हैं कि पुर्व की भांति अपना प्यार बनाऐ रखना चाहेंगे ।  इसके साथ ही संवाद प्रकाशन हेतू संप्रेषण करने का कष्ट करने की चेष्टा अवश्य करना चाहेंगे ।*             *आपके प्यार भरें संवाद प्रकाशन हेतू आने के इंतजार में.....** *सधन्यवाद* ** **आप सबों के जन हित संवाद संग्रह सोच विचार कर्ता**                                    **राजेश कुमार वर्मा*                   😊😊 *जनक्र