Posts

Showing posts with the label आयोजित

नंदनकानन प्राणी उद्यान में 67वां राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2021 : माननीय मंत्री, वन पर्यावरण

Image
  नंदनकानन प्राणी उद्यान में 67वां राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2021 : माननीय मंत्री, वन पर्यावरण जनक्रांति कार्यालय से स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट मानव पशु संघर्ष को कम करने के लिए संभाग, अंचल और राज्य मुख्यालय स्तर पर २४ घंटे कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं. भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ ०९ अक्टूबर, २०२१ )। माननीय मंत्री, वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और संसदीय कार्य श्री बिक्रम केशरी अरुखा 67वें वन्यजीव सप्ताह 2021 में नंदनकानन प्राणीशास्त्र में राज्य स्तरीय 67वां वन्यजीव सप्ताह समारोह मनाया गया। सभी कोविद-१९  दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पार्क करें। यह उत्सव ओडिशा के सभी वन प्रभागों में गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर २०२१  तक मनाया गया। इस राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह समारोह समारोह में, श्री बिक्रम केशरी अरुखा, माननीय मंत्री, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और संसदीय कार्य, सरकार। ओडिशा के मुख्य अतिथि और माननीय विधायक जटनी, माननीय विधायक भुवनेश्वर (उत्तर), श्री लिंगराज ओट्टा, आईएफएस, विशेष सचिव औ

बाबा श्याम का भजन-कीर्तन किया गया आयोजित

Image
  बाबा श्याम का भजन-कीर्तन किया गया आयोजित     जनक्रांति ब्यूरो चीफ मनोज चौधरी की रिपोर्ट                           बाबा श्याम का पूजन किया भक्तो ने भजन कीर्तन गाकर  भरतपुर, राजस्थान ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अप्रैल, 2021 ) श्याम बाबा का भजन-कीर्तन समारोह का आयोजन वीरमती के यहां भरतपुर में आयोजित किया गया । जिसमें भजन गायक अजय शर्मा दोसा  , भोले सांवरिया आगरा, अंचल शर्मा मथुरा, इत्यादि ने बाबा श्याम के भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । श्रध्दालु भक्तों ने नाच-गाकर बाबा श्याम को मनाया ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चीफ ब्यूरो मनोज चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

बूढ़ी गंडक तटबन्ध की स्थिति पर बिहार बाढ़ विभीषिका समाधान समिति द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का किया गया ऐलान

Image
  बूढ़ी गंडक तटबन्ध की स्थिति पर बिहार बाढ़ विभीषिका समाधान समिति द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का किया गया ऐलान जनक्रान्ति बिहार कार्यालय रिपोर्ट बिहार बाढ़ विभीषिका समाधान समिति के संयोयन समिति सदस्य सदरे आलम  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च ,2021 ) । बिहार बाढ़ विभीषिका समाधान समिति के संयोयन समिति सदस्य सदरे आलम के साथ ही उमेश चौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की पिछली बरसात में बूढ़ी गंडक नदी पर बने तटबंध में जलकौड़ा में रिसाव एवं ओलापुर और चमराही (बखरी ब्लॉक) में भारी कटान की घटना हुई, आम लोग और प्रशासन के सहयोग से पूरी तरह टूटने से बचा लिया गया अन्यथा पुरा इलाका जलमग्न हो जाता। ऐसी घटनाओं को देखते हुए बिहार बाढ़ विभीषिका समाधान समिति ने बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर घटने के बाद सितम्बर 2020 में तटबंध निरीक्षण समिति का गठन किया एवं बगरस स्लुइस गेट बेगुसराय से लेकर खगड़िया रेलवे पुल तक  लगभग 30 किलोमीटर पैदल तटबंध का निरीक्षण किया एवं विभागों को ज्ञापन सौंपा। तटबंध निरीक्षण समिति की सितम्बर 2020 की रिपोर्ट को रिलीज करने एवं अभी की बांध की स्थ