Posts

Showing posts with the label मतदान तिथि घोषित

पंचायत आम चुनाव, 2021 तृतीय चरण में उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को 05.00 बजे संध्या तक होगा मतदान

Image
  पंचायत आम चुनाव, 2021 तृतीय चरण में उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को 05.00 बजे संध्या तक होगा मतदान जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपेटिकाओं के माध्यम से मतपत्र पर मोहर लगाकर किया जाएगा सम्पन्न समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 03 दिनांक 06.10.2021के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार बताया जाता है की पंचायत आम चुनाव, 2021, तृतीय चरण उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में 08 अक्टूबर को मतदान होना है । इसको लेकर जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि 01. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत आम चुनाव, 2021 के तृतीय चरण का मतदान समस्तीपुर जिला अन्तर्गत उजियारपुर एवं दलसिंहसराय में दिनांक 08.10.2021 को होना निर्धारित है। मतदान प्रातः 07.00 बजे से 05.00 बजे अपराह्न तक होगा। यह मतदान ई0वी0एम0 के साथ-साथ मतपेटिकाओं के माध्यम से मतपत्र पर मोहर लगाकर सम्पन्न किया जायेगा। 02. तृतीय चरण से संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों का गठन कर

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव में बजाया चुनावी बिगूल किया तारीख का एलान

Image
  भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव में बजाया चुनावी बिगूल किया तारीख का  एलान तीन चरणों में संपन्न होगा मतदान, 28 अक्टूबर को पहले चरण का होगा चुनाव 10 नवंबर को होगी मतगणना : सुनील अरोड़ा जनक्रान्ति कार्यालय से उप-सम्पादक उजैन्त कुमार नई दिल्ली,भारत/पटना, बिहार: ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा एलान कर दिया है ।  चुनाव आयोग के आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार चुनाव की घोषणा कर दी है । वहीं अरोड़ा ने प्रेस को संवोधित करते हुए कहा कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होगा । 28 अक्टूबर को बिहार में पहला चरण का चुनाव होगा । इसको लेकर एक अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी । वहीं 03 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा ।  इसके साथ ही अंतिम 07 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा ।  पहले चरण में  71 सीटों के लिए वहीं दूसरे चरण में 94 के साथ ही तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होगा । मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी । पहले चरण में 71 सीटों पर होगा चुनाव जिसकी अधिसूचना 01 अक्टूबर  को जारी होगा,वहीं नामांकन 8 अक्टूबर को जिसकी

बिग ब्रेकिंग...... बिहार में विधान सभा चुनाव का बजा बिगूल...

Image
  बिग ब्रेकिंग......  बिहार में विधान सभा चुनाव का बजा बिगूल... बिहार चुनाव की तारीख की हुई घोषणा, तीन चरण में होगा चुनाव   001.प्रथम चरण 28 अक्टुबर 2020...  002. दुसरा चरण 03 नवम्बर 2020... 003..तीसरा चरण चरण 07 नवम्बर 2020  मतगणना 10 नवम्बर को होगी वहीं  सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।....  01..पूर्व की अपेक्षा चुनाव प्रचार का समय एक घंटा बढ़ाया गया  02.Korona मरीज भी दे सकेंगे वोट  अन्तिम एक घंटा कोरोना मरीजों के लिए...  03.सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान..  04.Online nomimation करा सकेंगे उम्मीदवार.. 05. एक केंद्र पर 1000 मतदाता..  06.सोशल distancing के साथ होगा प्रचार..  07.05 से ज्यादा व्यक्ति व 5 से ज्यादा वाहन प्रचार में शामिल नही होंगे...।।। समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशित ।