Posts

Showing posts with the label सुसंगत धाराओं में दण्डित

मटरगश्ती करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई पुलिस की हुई चेतावनी जारी

Image
मटरगश्ती करने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई पुलिस की हुई चेतावनी जारी कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट  जांच करती पुलिस, कोरोना से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक  बारसोई /कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2020 ) ।  जिले के तेजतर्रार इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों चौकीदारों को सख्त निर्देश दिया है और कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मटरगश्ती करने वालों के साथ अब बेहद शक्ति होगी । बिना उचित कारण के घरों से बाहर घूमते पकड़े गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के अलावा महामारी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज होगा ।उन्होंने अस्पष्ट कहां है कि मटरगश्ती करने का बहाना बनाकर घर से निकलने वालों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगी । साइबर सेल को एक्टिव करने को कहां गया है । संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट या अन्य आपत्तिजनक मैसेज वीडियो डालने वालों को जेल भेजने भेजे जाएंगे यह क्षेत्र बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र है । इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं । आम जनता से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें घरों में रहें और सुरक्षित रहें लॉ

समस्तीपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक लूटकाण्ड का किया उद्भेदन, तीन अभियुक्तों को लूटपाट की भारी रकम के साथ किया गिरफ्तार

Image
समस्तीपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक लूटकाण्ड का किया उद्भेदन, तीन अभियुक्तों को लूटपाट की भारी रकम के साथ किया गिरफ्तार समस्तीपुर जिलासंवाददाता अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  लूट की रकम और लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ ही लूट पाट की राशि एंव कई हैंंण्डसेट बरामद किया गया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक लूटकाण्ड का किया उद्भेदन, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । आज संवाददाता सम्मेलन में एसपी विकास वर्मन ने बताया कि इन अपराधियों ने 15 जुलाई  को खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चौक के पास बैंक से पैसा निकासी कर लौट रहे तीन ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से अपराधियों ने 8 लाख 55 हजार रुपये लूट लिए थे। एसपी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा खानपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। इस घटना का उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर प्रीतिश कुमार नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी जिसमे खानपुर थाना सहित  वारिसनगर, कल्याणपुर, मुफ्फसिल, नगर थाना  और डीआईयू के द्वारा की गयी सुचना

सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त् होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह

Image
सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                          सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता                             राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 20 )। सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि  सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्   होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है । वहीं नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के लेखा लिपिक उमेश प्रसाद ने नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के कार्यक्रमों में जहां एक तरफ प्रशिक्षक बनके 500=00(पाॅच सो रुपये)का मानदेय प्राप्त् किया है। वहीं उन्होंने लेखालिपिक का पद को छुपाकर सदभावना इन्टरनेशनल य

लॉकडाउन के उल्लंघन करने को लेकर बहेरी के दो व्यवसायी के विरुद्ध किया गया प्राथमिकी दर्ज

Image
लॉकडाउन के उल्लंघन करने को लेकर बहेरी के दो व्यवसायी के विरुद्ध किया गया प्राथमिकी दर्ज दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 म ई,20 ) । बहेरी प्रखंड बाजार में लॉक डाउन के उल्लघंन को लेकर दो व्यवसायी के विरुद्ध कांड  दर्ज किया गया । विगत दिनों ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी  कृषि यंत्र की आर में हार्ड वेयर बेचने वाले व्यवसाय को बिना शपथ पत्र के दुकान नहींं खोलने को हिदायत दी थी। इसके बावजूद बाजार के महावीर चौक पर दुर्गा मशीनरिज और कुमार हार्डवेयर के दुकानदार अपनी दुकान को खोले हुऐ थे।  लॉक डाउन के उल्लंघन करने के आरोप में इन दोनों व्यावसायिकों पर भादवि की धारा अंतर्गत 188/269/270  एवं 51 आपदा प्रबंधन आधिनियम 2005 के तहत कांड दर्ज किया गया हैं। इससे पूर्व लॉक डाउन के उल्लंघन में 08 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma