Posts

Showing posts with the label ठंड का प्रकोप बढ़ा

पछूवा हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, कनकनी वाली ठंड लगने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त घरों में दूबके लोग

Image
  पछूवा हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, कनकनी वाली ठंड लगने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त घरों में दूबके लोग जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ऐसा अनुमान है कि यह कनकनी ठंड से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं देगी। बेहतर होगा कि लोग ठंड से स्वयं और अपने परिवार को बचाकर रखे : पंडित पंकज झा शास्त्री समस्तीपुर/दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2022)। बिहार में पछूवा हवा ने बढ़ाई कनकनी वाली ठंड, शीतलहर से जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त। लोग ठिठुरने पर हुए मजबूर । नववर्ष 2022 के आरंभिक दौर के शुरुआती दौर से ही मौसम ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया। लोग गर्म कपड़े, गर्म खाना और आग सेकने को आतूर दिखाई दे रहे हैं। कई जगहों पर तो सामाजिक संस्थाओं द्वारा आग सेकने हेतु लकड़ी का बंदोबस्त भी किया गया, वहीं कुछ सामाजिक संस्थाओं ने तो गरीबों में कंबल भी बांटना प्रारंभ कर दिए है। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए लोग घरों से लोग कम ही निकलते दिखाई देते हैं, सड़को पर सांझ ढ़लते ही सन्नाटा पसर जा रहा है और इक्का दुक्का लोग ही राह चलते नजर आते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि यह कनक

कुहासे में घिरा समस्तीपुर.... कड़ाके की ठंड व शीतलहर चलने से समस्तीपुर जिला में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Image
  कुहासे में घिरा समस्तीपुर....  कड़ाके की ठंड व शीतलहर चलने से समस्तीपुर जिला में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट   ठंड के कारण शाम ढ़लते ही सन्नाटा पसर जाता है मुख्य सड़क मार्ग पर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला में शुक्रवार को भी कड़ाके की ठंढ व शीतलहर से जनजीवन ठहर सा गया । वातावरण में छाये घने कोहरे के कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रिक्शा, टेम्पो चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं गरीब परिवार के लोग गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से सिकुड़ने पर मजबूर है। आसमान से आज सुबह से ही पानी की फुहारें बरस रहा है। ठंढ का असर कृषि कार्य पर भी देखने को मिला । खलिहान में भी कार्य प्रभावित हुआ।  जैसे जैसे दिन होने का आया वैसे ही ठंड भी बढ़ने लगा है । विगत 14 जनवरी से ठंढ़ का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । सुबह हो या शाम ठंढ के कारण लोगों का जीना मुहाल और हाल बेहाल हो गया है । घर से बाहर बच्चे तो बच्चे बुढ़े भी निकलने में झिझक रहें है । अत्यधिक ठंढ के कार