पछूवा हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, कनकनी वाली ठंड लगने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त घरों में दूबके लोग

 पछूवा हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, कनकनी वाली ठंड लगने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त घरों में दूबके लोग


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ऐसा अनुमान है कि यह कनकनी ठंड से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं देगी। बेहतर होगा कि लोग ठंड से स्वयं और अपने परिवार को बचाकर रखे : पंडित पंकज झा शास्त्री

समस्तीपुर/दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2022)। बिहार में पछूवा हवा ने बढ़ाई कनकनी वाली ठंड, शीतलहर से जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त। लोग ठिठुरने पर हुए मजबूर । नववर्ष 2022 के आरंभिक दौर के शुरुआती दौर से ही मौसम ने अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया। लोग गर्म कपड़े, गर्म खाना और आग सेकने को आतूर दिखाई दे रहे हैं।


कई जगहों पर तो सामाजिक संस्थाओं द्वारा आग सेकने हेतु लकड़ी का बंदोबस्त भी किया गया, वहीं कुछ सामाजिक संस्थाओं ने तो गरीबों में कंबल भी बांटना प्रारंभ कर दिए है। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए लोग घरों से लोग कम ही निकलते दिखाई देते हैं, सड़को पर सांझ ढ़लते ही सन्नाटा पसर जा रहा है और इक्का दुक्का लोग ही राह चलते नजर आते दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा अनुमान है कि यह कनकनी ठंड से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं देगी। बेहतर होगा कि लोग ठंड से स्वयं और अपने परिवार को बचाकर रखे।

नित्य शुद्ध सरसो के तेल अपने नाक, कान और नाभि में जरूर लगाए, लहसन और सरसो तेल को पकाकर अपने छाती और पूरे शरीर को मालिश करे, दर्द में शरीर के रक्त संचार धीमा पर जाता है अतः नित्य व्यायाम करना न भूले।


बच्चे और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखे। हल्का गुनगुना पानी का ही सेवन करें, गुड़, चना अंकुरित, सलाद का सेवन करे। रात में गरम दूध, घी, शहद का सेवन करे।
उपरोक्त विचार 9576281913 वाट्सएप माध्यम से पंडित पंकज झा शास्त्री द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित