Posts

Showing posts with the label सहायता

अज्ञात डम्पर ने साईकिल सवार को रौंदा घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक हादसे में मौत

Image
  अज्ञात डम्पर ने साईकिल सवार को रौंदा घटनास्थल पर ही हुआ दर्दनाक हादसे में मौत  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट      सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2021 ) । वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर में अज्ञात डम्फर ने साईकिल सवार व्यक्ति को रौदते हुए चला गया । जिससे साईकिल चालक मोहम्द रसीद, उम्र 40 जो कि सतमलपुर के लीची गाछी का निवासी हैं की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर आक्रोश में ग्रामीणों ने पहुंच कर सड़क जाम कर दिया । जाम लगने के बात पता चलने पर वीडियो अजमल परवेज मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर, जाम को खाली कराया । इसके साथ ही मौके पर मृतक के परिजन को 23,000 का चेक भी दिया। जिसमें 💰3000 कबीर अंत्येष्टि के साथ 💰20,000पारिवारिक लाभ की राशि शामिल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर अंतपरीक्षण के लिए भेज दिया । प्राथमिकी दर्ज कर घटना का अनुसंधान शुरू किया गया।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार

कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

Image
  कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    जीवन और मौत से जूझ रहा तीन वर्षीय बालक की बची जान दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 दिसम्बर, 2020 ) ।  कुशेश्वर स्थान  कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार । बताया जाता है की दरभंगा NSUI के कड़ी प्रयास से विगत दिनों से इलाजरत नन्हे मुन्ने प्यारा बच्चा कुशेश्वर स्थान का भविष्य जिसको जान बचाने के लिए o+ ब्लड देना अतिआवश्यक था । इनको जानकारी मिला रातोरात अपने सदस्यों औऱ फेसबुक दोस्तो के बीच सार्वजनिक किये हमारे भाई समान रजत रंजन कुमार ने दरभंगा NSUI का आग्रह स्वीकार किया और मानवता दिखाते हुए स्वेक्षा से रक्दान कर 03 साल का उगता सूरज का जान बचाया। दरभंगा NSUI रजत रंजन कुमार का सदा ऋणी रहेगी । अन्य साथीयो को भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए श्री त्रिभुवन ने कहा  हमे सेवा करने में हिम्मत देते और सहयोग के लिये भी आगे आते हैं। उपरोक्त जा

रोषड़ा में वाहन चेकिंग के दर्मियान में मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के चक्कर में बाईक सवार गिरा पीछे बैठे महिला सवार का गिरने से फटा सर

Image
रोषड़ा में वाहन चेकिंग के दर्मियान में मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के चक्कर में बाईक सवार गिरा पीछे बैठे महिला सवार का गिरने से फटा सर  मोटरसाइकिल से गिरकर वृद्धा हुई बुरी तरीकें से घायल जनक्रांति कार्यालय रोषड़ा संवाद सूत्र सुन्देश्वर कुमार की रिपोर्ट  रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर,2020 ) । रोषड़ा डाकबंगला रोड में वाहन चेकिंग के द्रव्यमान में एक महिला की हुई एक्सीडेंट महिला का फटा सर । बताते है की स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा डाक बंगला चौक पर हथौड़ी रोड जाने वाली रास्ते में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था । अचानक एक बाइक पर सवार नवयुवक तेजी से भागने के चक्कर में स्वयं बाइक से गिर गया । जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठी वृद्धा अचानक से गिर कर हुई घायल  गिरने से फट गया सर बुरी तरह जख्मी हो कर हो गई बेहोश । बताया जाता है कि गंगा स्नान कर झमटिया से आशा देवी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सबार होकर हथौड़ी कोठी अपने गांव वापस जा रही था । उसी वक्त डाक बंगला चौक के नजदीक रोसरा थाना द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था । जिससे बाईक चालक ने तेजी से बाईक क

अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम के 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया

Image
अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम के 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया डीडीएम  नावार्ड जंयत विष्णु ने किया निरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर, 2020 )। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अंतर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा अन्नपूर्णा विद्या मंदिर, कल्याणपुर में 30 प्रवासी एवं जरूरतमंद अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे है ।  उक्त  तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। डीडीएम श्री विष्णु ने प्रशिक्षणार्थी से रू-ब-रू होते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।  उन्होंने कहा कि आपलोग लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना एक बेहतर व्यक्तित्व विकसित करें जिससे आपकी पहुंच बढ़ेगी और काम का दायरा भी बढ़ेगा। प्रशिक्षणार्थी विश्व रंजन कुमार, विवेक कुमार, जितेन्द्र झा, पप्पु पंडित, बूटन पंडित, व

बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर थी अमादा ग्रामीणों के प्रयास से बची जान

Image
  बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर थी अमादा ग्रामीणों के प्रयास से बची जान जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट      आत्महत्या करने को आतुर वृद्ध महिला सागर देवी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2020 ) । बेटे-बहू के प्रताड़ना से आजिज आकर एक वृद्ध महिला करेह नदी में कुदकर आत्महत्या करने पर अमादा थी । ग्रामीणों के प्रयास से बची जान । मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के गढ़पुरा वार्ड नं० के निवासी एक महिला सागर देवी अपने बेटे एंव बहू की प्रताड़ना से आजिज आकर आज समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के राजघाट स्थित करेह नदी में छलांग लगाने आ पहुंची । आत्महत्या करने को लेकर करेह नदी में छलांग लगा रही थी । अचानक वहां के ग्रामीणों की नजर पड़ गया । उसके बाद राजघाट के ग्रामीणों द्वारा वृद्ध महिला को नदी से वापस निकाला गया। जिससे आत्महत्या का प्रयास विफल हो गया। बताते है सागर देवी ग्राम गढ़पुरा की वार्ड 10 की रहने वाली वृद्ध विधवा महिला है । जो परिवार के आपसी क

जेल में बंद लोग और जेल सुधार कार्यक्रम के तहत जन घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर आयोजित किया गया बेबीनार कार्यक्रम

Image
  जेल में बंद लोग और जेल सुधार कार्यक्रम के तहत जन घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर आयोजित किया गया  बेबीनार कार्यक्रम जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  जेल में बंद नागरिकों को वोट देने का मिले अधिकार : संतोष उपाध्याय।  मोहिउद्दीननगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 ) । बिहार के विभिन्न सामाजिक संगठन यहाँ की जनता के आशा - आकांक्षा को लेके आसन्न विधान सभा के चुनाव में सरकार,राजनीतिक दलों व समाज को जागृत करने के लिए जन घोषणा पत्र बनाने की प्रक्रिया में आज जेल में बंद लोग और जेल सुधार पर बेबीनार आयोजित किया गया ।   जिसमेंं बोलते हुए बंदी अधिकार आंदोलन के संयोजक  संतोष उपाध्याय ने कहा कि जेल को सुधार गृह माना जाता है ,गाँधी के देश मे जेलो को उनके अनुसार अस्पताल की तरह चलाने की जरूरत है ,इसलिए जेल में बंद लोग भी इस देश के नागरिक   है और उन्हें चुनाव में वोट देने का अधिकार मिले,अजीब बात है कि जेल में बंद नागरिक चुनाव में खड़ा होता है,जीतता है व जेल से  सदन में जाकर भाग लेता है,लेकिन वो वोट नही दे सकता है ।  इसके लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता की जरूरत है

लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट महिलाओं के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार नामजद आरोपियोंंके विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज

Image
  लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट महिलाओं के साथ भी किया गया अभद्र व्यवहार नामजद आरोपियोंंके विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मारपीट के कारण हुए घायल पत्रकार शिशिर कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2020 ) । जिले के मोरवा प्रखंड में लोकतंत्र के प्रहरी के साथ नशेड़ियों ने किया मारपीट वहीं घर के महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार । बताया जाता है कि  मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृतपुर चंदौली ग्राम निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता शिशिर कुमार व उनके चचेरे भाई संजय कुमार चौधरी को शनिवार की रात कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मारपीट में घायल होकर बेहोश हो चुके पत्रकार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा  ताजपुर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। घायल पत्रकार की स्थिति गंभीर देखते हुए ताजपुर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। घायल पत्रकार द्वारा घटना के विरोध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन का अनुस