रोषड़ा में वाहन चेकिंग के दर्मियान में मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के चक्कर में बाईक सवार गिरा पीछे बैठे महिला सवार का गिरने से फटा सर

रोषड़ा में वाहन चेकिंग के दर्मियान में मोटरसाइकिल को तेजी से भगाने के चक्कर में बाईक सवार गिरा पीछे बैठे महिला सवार का गिरने से फटा सर


 मोटरसाइकिल से गिरकर वृद्धा हुई बुरी तरीकें से घायल

जनक्रांति कार्यालय रोषड़ा संवाद सूत्र सुन्देश्वर कुमार की रिपोर्ट 

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर,2020 ) । रोषड़ा डाकबंगला रोड में वाहन चेकिंग के द्रव्यमान में एक महिला की हुई एक्सीडेंट महिला का फटा सर । बताते है की स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा डाक बंगला चौक पर हथौड़ी रोड जाने वाली रास्ते में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था । अचानक एक बाइक पर सवार नवयुवक तेजी से भागने के चक्कर में स्वयं बाइक से गिर गया ।

जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठी वृद्धा अचानक से गिर कर हुई घायल गिरने से फट गया सर बुरी तरह जख्मी हो कर हो गई बेहोश । बताया जाता है कि गंगा स्नान कर झमटिया से आशा देवी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सबार होकर हथौड़ी कोठी अपने गांव वापस जा रही था । उसी वक्त डाक बंगला चौक के नजदीक रोसरा थाना द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था । जिससे बाईक चालक ने तेजी से बाईक को लेकर भागने की कोशिश की । जिसके कारण मोटरसाइकिल से महिला के गिर गई और मस्तिष्क में चोट लगने के कारण सर फट गया ।
जिससे बहुत ही ज्यादा ब्लड गिर रहा था । घायल महिला आशा देवी हुई बेहोश । उसके बाद महिला के गांववालों न मचाया हड़कंप । आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल । घायल आशा देवी के पुत्र गणेश महतो ने बताया कि झमटिया गंगा स्नान से स्नान कर वापस घर आ रहे थे की चेकिंंग के डर से बाईक को तेजी से भगाने के चक्कर में हादसा हो गया । जिसकी होशियारी नहीं चली और बाईक सहित गिरकर चालक सहित सवार हुआ घायल। 

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित