Posts

Showing posts with the label #एन०एस०यु0आई

नव नियुक्त अंचलाधिकारी को एनएसयूआई की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में अविलंब नाव की व्यवस्था करने को लेकर सौंपा माँग पत्र

Image
  नव नियुक्त अंचलाधिकारी को एनएसयूआई की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में अविलंब नाव की व्यवस्था करने को लेकर सौंपा माँग पत्र  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते एनएसयूआई टीम कुशेश्वरस्थान/दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई, 2021 ) । दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान पश्चिमी एनएसयूआई टीम प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में नव नियुक्त अंचलाधिकारी को एनएसयूआई की टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में अविलंब नाव की व्यवस्था करने को लेकर सौंपा माँग पत्र ।  उक्त मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा दरभंगा जिला सबसे निचली बाढ़ सुदूरवर्ती बाढ़ प्रभावित इलाका है । वर्तमान में बाढ़ के कारण प्रखंड अंतर्गत कई पंचायत के दर्जनों गांव मुख्यालय व निकटवर्ती चौक चौराहे से संपर्क टूट चुका है । जिस वजह से जनताओं को भारी समस्या  झेलना पड़ रहा है ।  उपरोक्त बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करवाते हुए अंचलाधिकारी से मांग किए हैं की दिया हुआ मांग पत्र को निष्पक्ष जांच कर अतिशीघ्र नाव की बहाली करे । वहीं आलोक राज ने कहा की हर साल अंचल

प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को दे रहा हैं अंजाम : एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन

Image
प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को दे रहा हैं अंजाम : एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      दरभंगा एसएसपी को एन एस यू आई ने  सौंपा ज्ञापन    दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) ।  दरभंगा एनएसयूआई जिला के विभिन्न समस्याओं ओर कुशेश्वर स्थान के सतिघाट झझरा ओर जिला के बॉर्डर ठिठर चौक के पास पुलिस चौकी को लेकर दरभंगा  एसएसपी से मिल सौंपा ज्ञापन ।  जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा जिला के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा या प्रखंडों में आए दिन प्रतिदिन घटनाएं हो रही है। प्रशासन के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे रहा है शहर में विभिन्न जगह अतिक्रमण के वजह से जाम का सबसे बड़ा समस्याओं हो रहा है। समस्याओं का मुख्य इलाज पर ध्यान नहीं देने का कारण जाम होता है पुनः एक तारीख से लेकर जिला के विभिन्न कॉलेजों ओर उच्च विद्यालयो में परीक्षाएं चालू होगा तो पूण शहर जाम से अफरा-तफरी रहेगा जिसका खामियाजा छात्रो को झेलना पड़ेगा अवैध सड़क के किनारे अतिक्रमण किया हुआ है उसके लिए पुलिस प

राष्ट्रीय युवा दिवस को दरभंगा NSUI बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए लहेरिसराय टावर पर किया जुता पोलिश

Image
  राष्ट्रीय युवा दिवस को दरभंगा NSUI बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए लहेरिसराय टावर पर किया जुता पोलिश जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  टॉवर चौक पर एन एस यू आई जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया जुता पोलिश दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जनवरी, 2021 ) । राष्ट्रीय युवा दिवस को दरभंगा NSUI बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए लहेरिसराय टावर पर किया जुता पोलिश  । उक्त मौके पर एन० एस० यू० आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की देश के छात्र - छात्राओं, नोजवानों, मजदूर, किसान, युवा आज बेरोजगारी से त्रस्त है और देश के प्रधानमंत्री के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री मस्त है । श्री कुमार ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में बिहार के जनता से 19 लाख रोजगार देने की वायदों को जल्द से जल्द पूरा करें । क्योंकि बिहार के जनता को आप जैसे दलबदलू मुख्यमंत्री पर से विश्वास खत्म हो चुका है । लोकतंत्र का हत्या कर राज्य के गद्दी पर विराजमान मुख्यमंत्री जी बिहार के युवाओं के साथ भी गद्दारी करना बंद करे । विगत 15 सालों से बिहार के छात्र नौजवान युवाओं को लॉलीपॉप देकर ठगने

एक दिवसीय दौरा पर एन.एस.यू.आई के दरभंगा जिलाध्यक्ष पहुंचे डॉ० राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा परीक्षार्थियों से मिले

Image
  एक दिवसीय दौरा पर एन.एस.यू.आई के दरभंगा जिलाध्यक्ष पहुंचे डॉ० राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा परीक्षार्थियों से मिले जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 दिसम्बर, 2020 ) । एक दिवसीय दौरा पर एन.एस.यू.आई के दरभंगा जिलाध्यक्ष पहुंचे डॉ० राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा परीक्षार्थियों से मिले । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरा पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर पहुंचे औऱ परीक्षार्थियों से मिले । मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने बिहार सरकार व केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की छात्र एवं छात्राओं को नौकरी देने के नाम पर पैसा उगाही करने का जरिया बना दिया है । सरकार लॉलीपॉप इतना बहाली की सीट देती है और  फॉर्म भरने के नाम पर करोड़ो का मोटी रकम सरकार अपने जेब में रख रहे हैं । जैसे राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 100 कुशल सहायक कर्मचारी के पद पर बहाल होना है । इस पद के लिए राज्य के लगभग 10,000 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने आवेदन किया जिस

किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का एन. एस. यू. आई ने किया समर्थन

Image
  किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का एन. एस. यू. आई ने किया समर्थन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट      एन.एस.यू.आई दरभंगा जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2020 ) । किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का दरभंगा एनएसयूआई समर्थन करती है । उपरोक्त जानकारी देते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की देश में विगत दिनों से किसान अपने हक व अधिकार की लड़ाई को लेकर सड़क से सदन तक धरना व प्रदर्शन कर रही है फिर भी केंद्र में बैठे बहरी गूंगी सरकार का जू तक नहीं रेंगता है। इसलिए भारत देश के किसान 08 दिसंबर को पुरे भारत बंद करने का ऐलान किया है । जिसका दरभंगा एनएसयूआई पूर्ण समर्थन करते हुए किसानों के और किसान बेटा होने के नाते भी सड़क पर आंदोलनों प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे । मैं देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं आप पहले एक किसान के बेटा होंगे तब चाय बाले का । आपके सामने किसानों के ऊपर अत्याचार दुराचार हो रहा है फिर भी आप मुख्य वधिर बने हुऐ हैं । इससे स्पष्ट हो गया है वर्तमान कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरका

हाथरस की मनीषा को मिलें न्याय को लेकर दरभंगा एन एस यू आई ने निकाला कैंडल मार्च

Image
  हाथरस की मनीषा को मिलें न्याय को लेकर दरभंगा एन एस यू आई ने निकाला कैंडल मार्च  दरभंगा NSUI ने मनीषा की न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  एन एस यू आई के राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेत्रृत्व में मोदी व योगी सरकार के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाला दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 ) ।दरभंगा NSUI ने मनीषा की न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च । उक्त कैंडल मार्च राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर और जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में दरभंगा NSUI के द्वारा कुशेश्वर स्थान सहित प्रखंड में कैंडल मार्च निकाला गया है ।  उक्त मौके पर राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर ने कहा की यूपी सरकार अहंकार में चूर है प्रत्येक रोज हमारी देश में कही ना कही किसी लड़की किसी महिला का सरेआम बलात्कार होती है फिर भी योगी का सरकार हाथ में चूड़ी पहन कर बैठा हुआ है बीजेपी और आर एस एस के चक्की में देश के महिलाओं छात्र युवा गरीब किसानों मजदूरों पिसा रहा है जो बीजेपी देश में महिलाओं की सत्य प्रतिशत सुरक्षा देने की बात करती है और उन्ही

साजिद बने एनएसयूआई बिहार के सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक, हर्ष का माहौल

Image
  साजिद बने एनएसयूआई बिहार के सोशल मिडिया प्रदेश संयोजक, हर्ष का माहौल जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र बरबट्टा पंचायत निवासी साजिद कलीम को बिहार का सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक किया नियुक्त  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 सितंबर, 2020 ) ।  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) बिहार ने समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना के बरबट्टा पंचायत निवासी साजिद कलीम को बिहार का सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक नियुक्त किया, जिससे जिले में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है । बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता विनोद झा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, भविष्य कुमार, आरिफ इस्माइल, नाज़िम, आसिफ, कासिफ रज़ा आदि लोग सामिल है ।  बता दें साजिद कलीम एनएसयूआई में  करीब चार वर्षों से जुड़े हुए है। साजिद कलीम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। समस्तीपुर कार्यालय संवाद सूत्र साहिल शफीक की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.... 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी मैं दरभंगा एनएसयूआई व बीएड छात्रों की हुई शानदार जीत :त्रिभुवन कुमार जिलाध्यक्ष

Image
  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी मैं दरभंगा एनएसयूआई व बीएड छात्रों की हुई शानदार जीत :त्रिभुवन कुमार जिलाध्यक्ष जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बीएड फी को लेकर आक्रोशित छात्र की हुई शानदार जीत दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2020 ) ।  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी मैं दरभंगा एनएसयूआई व बीएड छात्रों की हुई शानदार जीत । उपरोक्त जानकारी प्रेस को देते हुऐ दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा एनएसयूआई और B. ED छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ पर विगत सालों से लड़ाई लड़ रही थी । पुनः इस वैश्विक महामारी के दौरान ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी 35000 रुपैया फीस जमा करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया था । जिसके विरुद्ध दरभंगा एनएसयूआई और b.ed के छात्र छात्राओं 14 सितंबर 2020 से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे । कॉलेज प्रशासन 35000 फीस वृद्धि वापस ले अंत: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अपनी गलती के वजह से मुंह को खानी पड़ी और 150000 हजार वाले नोटिफिकेशन को रद्द करते हुए 115000 फीस लेने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया । जिससे समस्तीपुर, बेगूसराय, म