Posts

Showing posts with the label #बाल आयोग

छात्रा की फांसी लगाकर की गई हत्या उपरांत मृत छात्रा के परिवार से मुलाकात करने पहुंची बिहार बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ० प्रमिला कुमारी

Image
  छात्रा की फांसी लगाकर की गई हत्या उपरांत मृत छात्रा के परिवार से मुलाकात करने पहुंची बिहार बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ० प्रमिला कुमारी जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट मृत छात्रा के परिवार से मुलाकात कर बिहार बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा प्रमिला कुमारी ने अपराधियों को जल्द से जल्द दिलाया जाएगा सजा  दिया सांत्वना बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जनवरी, 2023)। बेगूसराय जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा डीह विद्यालय में बीते कुछ दिनों पहले छात्रा  को फांसी लगाकर हत्या कर कर दिया गया था । पीड़ित परिवार से बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉक्टर प्रमिला कुमारी ने किया मुलाकात । उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुख:द घटना है । इस दु:ख की घड़ी में हम परिजनों के साथ हैं । बताते हैं कि विगत दिनों बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मुजफ्फरा डीह में एक बच्ची की फांसी लगाकर हत्या  कर दिया गया था । बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर प्रमिला कुमारी ने पी

प्रसव का खर्च नवजात शिशु का सौदा जेपीअस्पताल के डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे का सौदा करने पर बाल आयोग को लिखा पत्र,

Image
  प्रसव का खर्च नवजात शिशु का सौदा  जेपीअस्पताल के डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे का सौदा करने पर बाल आयोग को लिखा पत्र, वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र मुकदमा दर्ज कराने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 )। एक तरफ जहां सरकार प्रसव कराने के लिए तमाम प्रयास और दावे कर रही है वहीं डॉक्टर इसमें पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं प्रसव का खर्च  ना देने पर  डॉक्टरों ने प्रसूता के  नवजात शिशु का सौदा कर   बेबस मां को अस्पताल से छुट्टी कर इतिश्री कर दी मामला थाना एत्माद्दौला का  प्रकाश में आया है जहां यमुना पार स्थित अस्पताल के डाॅक्टर द्वारा शंभुनगर की प्रसूता द्वारा प्रसव की कीमत न चुकाने पर उसके बच्चे को बेचे जाने के मामले में चाइल्ड राइट् एक्टिविस्ट एवं महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने डीएम, बाल आयोग, सीएमओ, एसएसपी और मानव तस्करी रोकथाम शाखा को पत्र भेजकर जांचकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि बच्चे निवासी शिवचरन की पत्नी गर्भवती थी। वह उसका प्रसव कराने ट्रांस यमु