Posts

Showing posts with the label वर्चस्व की छिड़ी जंग

प्रधानमंत्री द्वारा सीधे जवानों के बीच पहुंचकर भारत के वीर जवानों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है:शिवशंकर सरकार

Image
प्रधानमंत्री द्वारा सीधे जवानों के बीच पहुंचकर भारत के वीर जवानों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है:शिवशंकर सरकार कटिहार से बिनोद कुमार की रिपोर्ट चीन और भारत के बीच तनावपूर्ण माहौल में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सीधे जवानों के बीच पहुंचकर चीन पर जो गर्जना की है इससे भारतीय जनमानस में भारत के वीर जवानों के  मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है : शिवशंकर सरकार भाजपा नेता  कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई,2020 ) । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचकर सेना, एयरफोर्स ,आइटीबीपी के जवानों के बीच पहुंचकर हौसला बढ़ाने के लिए खुद ही साहसिक कदम उठाया है।ऐसे प्रधानमंत्री पर भारत वासियों को गर्व है उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य बिहार प्रदेश भाजपा नेता शिव शंकर सरकार ने बयान जारी कर कहा।उन्होंने कहा कि चीन और भारत के बीच तनावपूर्ण माहौल में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सीधे जवानों के बीच पहुंचकर चीन पर जो गर्जना की है इससे भारतीय जनमानस में भारत के वीर जवानों के  मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया है ।देश की सुरक्षा आज यशस्वी और साहसिक निर्णय ले

भारत चीन सीमा के गालवन घाटी में दोनों देश के सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए भारत के सभी वीर सपूतों एवं समस्तीपुर के लाल शहीद अमन कुमार सिंह जी को भावविभोर श्रद्धांजलि

Image
भारत चीन सीमा के गालवन घाटी में दोनों देश के सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए भारत के सभी वीर सपूतों एवं समस्तीपुर के लाल शहीद अमन कुमार सिंह जी को भावविभोर श्रद्धांजलि  समस्तीपुर कार्यालय  भाजपा नेताओं द्वारा शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । भारत चीन सीमा के गालवन घाटी में दोनों देश के सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए भारत के सभी वीर सपूतों एवं समस्तीपुर के लाल शहीद अमन कुमार सिंह जी को भावविभोर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नगर मंडल भाजपा के द्वारा भारत चीन सीमा के गालवन घाटी में दोनों देश के सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए भारत के सभी वीर सपूतों एवं समस्तीपुर के लाल शहीद अमन कुमार सिंह जी को श्रद्धांजलि  अर्पित की गई । इस शोक सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राहुल कुमार (पार्षद) ने किया । उक्त शोक सभा मेंं मौके पर  जिला उपाध्यक्ष राकेश राज , ताजपुर पूर्वी के मंडल प्रभारी मनोज कुमार जायसवाल, नगर मंत्री मनोज राय, पी0 मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजीव रंजन , गौरी शंकर

जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में सैकड़ों की भीड़

Image
  जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में  सैकड़ों की भीड़  रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के  सिंधिया  प्रखण्ड अन्तर्गत  सिंघिया दक्षिणी मंडल के सालेपुर पंचायत के बुथ नम्बर 14,  15 , पर मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी और मंडल महामंत्री हरे कान्त झा जी के आहवान पर भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के बिहार जन संवाद कार्यक्रम को सैकड़ों लोगों ने संबोधित वक्तव्य को सुने । इस प्रसारण संवाद को सुनने के लिए   राघवेंद्र झा , बैजू शर्मा , सुखीत यादव , संजीत महतो , बिपिन सिंह , शुभम झा , छोटू झा ,  सरोज झा , बिटू सिह  , अनमोल झा एवं कार्यक्रम में कई ग्रामीण उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajesh Kumar verma 

वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन संवाद हसनपुर मे हजारों लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव

Image
  वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन  संवाद हसनपुर मे हजारों  लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव  रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट    रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर हसनपुर में हजारों  लोगो ने देखा । भाजपा के सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव के साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा ।आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में  लगभग करोड़ों लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम को देखा । वहीं  भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफल बनाया। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सीधा  प्रसारण सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भाषण सुनते हुए शक्ति केन्द्र प्रमुख सोनू कुमार महतो , संजय पासवान ,मो0 खुर्शीद , मो0 याह्या , कई ग्रामीण । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajes

वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर

Image
वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन  संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर               भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित साह का सीधा                            प्रसारण  सुनते  हुये भाजपा नेता  समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर बिहार में करोड़ों  लोगो ने देखा । भाजपा जिला मंत्री मंत्री सुंदेश्वर राम उर्फ मोना प्रसाद के  साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा । आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि कड़ोरो लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published  by Rajesh Kumar verma 

दो व्यापारी नेता के बीच छिड़ी बर्चस्व की लड़ाई में बाकी व्यापारियोंं का हो रहा शोषण ।।

Image
दो व्यापारी नेता के बीच छिड़ी बर्चस्व की लड़ाई में बाकी व्यापारियोंं का हो रहा शोषण ।। उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट  लॉक डाउन में अपनी अपनी नेतागिरी चमकाने के चक्कर मेंं लगें हुए व्यापार मंडल के दो दिग्गज नेता बा की व्यापारियों का हो रहा है शोषण तासीर मेरे तन्ज़ो की, जरा सी फरेबी हो गई, नीम करेले क्या हुए,दुनिया जलेबी हो गई । गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 ) । कोबिड 19, कोरोना वायरस लॉक डाउन में बाजार बंदी के बाद गोवर्धन में दो व्यापारी नेताओं के बीच बर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है। दोनों ही व्यापारी नेता अपने आप को एक दूसरे से बढ़कर बड़ा नेता होने का दावा कर  रहे हैं।। ऐसे में वास्तविक व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है । वहीं लॉक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश शासन ने व्यापारियों को राहत देने के लिए जरूरी सामान की दुकाने खोलने के आदेश देकर जनता को जरूरी वस्तुए मुहैया कराने को कहा गया था। इस बीच व्यापार मंडल के एक नेता जी प्रशासन की चापलूसी करने में जुट गए और व्यापारियों में सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से यह संद