वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर
वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह का सीधा प्रसारण सुनते हुये भाजपा नेता
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर बिहार में करोड़ों लोगो ने देखा ।
भाजपा जिला मंत्री मंत्री सुंदेश्वर राम उर्फ मोना प्रसाद के साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा । आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि कड़ोरो लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh Kumar verma
Comments