Posts

Showing posts with the label #हंगामा

दूधपुरा राजकृत मध्य विधालय में आयोजित कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कैम्प में मची अफरातफरी

Image
  दूधपुरा राजकृत मध्य विधालय में आयोजित कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कैम्प में मची अफरातफरी  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त,2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत राजकृत मध्य विद्यालय दूधपुरा के प्रांगण में वैक्सीनेशन लेने के लिए अधिकाधिक लोग आने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया । डेढ़ सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया । लगभग 200 के करीब लोगों को बिना vaccine  लिए हुए घर वापस जाना पड़ा । वैक्सीनेशन सेंटर पर 02 एएनएम उपस्थित रहना था । वहीं पर एक एएनएम उपस्थित थे । संजू कुमारी उपस्थित थी। वही किरण कुमारी की उपस्थिति नहीं । लोगों का आरोप है कि यहां पर अंदर में बैठे हुए ग्रामीणों में कुछ ऐसे व्यक्ति थे जो बाद में आने वाले व्यक्ति को वैक्सीन टीका पहले दिलाते थे । जिनका आधार कार्ड जमा था, उनको लेट तक इंतजार करना पड़ता था । यही कारण था कि हो - हंगामा होना शुरू हो गया। जिसके कारण टीकाकरण कैम्प में अपरा तफरी मच गई । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक

पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुनकर दिया था घायल

Image
  पटना में लोजपा के प्रदेश सचिव सह गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी की हुई इलाज के दरम्यान मौत 01 सप्ताह पहले दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली से भुन कर दिया था घायल   मुखिया समर्थकों ने किया थाने का घेराव किया अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही थानाध्यक्ष का तबादले की मांग   जनक्रान्ति कार्यालय से विधि ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी को 24 तारीख को दोपहर थाना से महज 01 किलोमीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी थी । गोली लगने से घायल राजेश साहनी वारिसनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया । दरभंगा पारस हॉस्पिटल में गोली निकलने के उपरांत जख्म ज्यादा होने के कारण राजेश सहनी को दरभंगा से पारस हॉस्पिटल पटना रेफर कर दिया गया । स्थिति नाज़ुक होने के कारण 01.01.2021. उनकी मौत हो गई । गोलीकांड में मुखिया पत्नी रूपा सैनी के लिखित आवेदन पर वारिसनगर थाना कांड संख्या 291/20 दर्ज किय

समस्तीपुर रामेश्वर जूट मिल में महेश्वर हजारी मंत्री के विरुद्ध मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया हाय हाय के नारे

Image
  समस्तीपुर रामेश्वर जूट मिल में महेश्वर हजारी मंत्री के विरुद्ध मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर लगाया हाय हाय के नारे           जूट मील परिसर में मंत्री महेश्वर हजारी के विरुद्ध                आक्रोशित मजदूरों ने लगाया हाय हाय के नारे जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि संवाददाता ब्यूरो की रिपोर्ट   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2020)। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाला रामेश्वर जूट मिल एक बार राजनीति बलि चढ़ने को तैयार है जिस रामेश्वर जूट मिल की  शुरुआत ओपनिंग हंटर बजाकर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने किया था अब वही जूट मिल बंद होने के कगार पर है रामेश्वर जूट मिल मजदूर संघ के यूनियन का आज पूरे दिन रामेश्वर जूट मिल मै मंत्री जी हाय हाय महेश्वर हजारी हाय हाय के नारे लगते रहे जब संवाददाता ने इसे गहराई से जानने की कोशिश की कि मंत्री जी की हाय हाय नारे लग रहे हैं तो पता चला रामेश्वर जूट मिल  चुनावी मुद्दा बनाकर खुला तो गया परंतु साफ सफाई कर और फिर  पुनः बंद होने के कगार पर आ चुका है मजदूरों का यह कहना है कि जो हम लोगों से वा

प्रसव का खर्च नवजात शिशु का सौदा जेपीअस्पताल के डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे का सौदा करने पर बाल आयोग को लिखा पत्र,

Image
  प्रसव का खर्च नवजात शिशु का सौदा  जेपीअस्पताल के डाॅक्टर द्वारा नवजात बच्चे का सौदा करने पर बाल आयोग को लिखा पत्र, वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र मुकदमा दर्ज कराने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश यादव की रिपोर्ट  आगरा,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 )। एक तरफ जहां सरकार प्रसव कराने के लिए तमाम प्रयास और दावे कर रही है वहीं डॉक्टर इसमें पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं प्रसव का खर्च  ना देने पर  डॉक्टरों ने प्रसूता के  नवजात शिशु का सौदा कर   बेबस मां को अस्पताल से छुट्टी कर इतिश्री कर दी मामला थाना एत्माद्दौला का  प्रकाश में आया है जहां यमुना पार स्थित अस्पताल के डाॅक्टर द्वारा शंभुनगर की प्रसूता द्वारा प्रसव की कीमत न चुकाने पर उसके बच्चे को बेचे जाने के मामले में चाइल्ड राइट् एक्टिविस्ट एवं महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने डीएम, बाल आयोग, सीएमओ, एसएसपी और मानव तस्करी रोकथाम शाखा को पत्र भेजकर जांचकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि बच्चे निवासी शिवचरन की पत्नी गर्भवती थी। वह उसका प्रसव कराने ट्रांस यमु

पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप

Image
  पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप   रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                 सालेपुर पंचायत में सड़क मार्ग का शिलापट्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2020 ) । पंचम वित्त आयोग से बने पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगानेे का ग्रामीणों ने माानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का लगाया आरोप । मिली जानकारी मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सालेपुर पंचायत में पंचम वित्त आयोग से मुखिया ललित किशोर भारती ने कमल यादव के दरवाजे से लेकर मनोज राम के दरवाजे तक पीसीसी सड़क मार्ग का  निर्माण कराया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी  सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया है एवं सरकारी मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है l ग्रामीणों के द्वारा कहना है कि अगर सड़क निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया तो इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी ।  सरकार द्वारा प्राकलित राशि 05 लाख 10 हजार रुपैया स्वीकृत था । लेक

दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा

Image
         दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना                           सामना  पंचायत से बना सुलहनामा समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुुुमार पप्पू की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020) ।  दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर हुआ आमना सामना पंचायत से बना सुलहनामा । मिली जानकारी के मुताबिक सिंघिया प्रखण्ड के कुण्डल-1, पंचयात के ग्राम-मामूरपुर मे घनश्याम यादव और मुकेश यादव के बीच अपना-अपना  वर्चस्व दिखाने पर हुई झगड़ा, दोनों पक्ष ने  पंचनामा कागज बनाकर थाना मेंं दिए हुए आवेदन लिया वापस, पंचायत मे उपस्थित व्यक्ति का नाम-चन्द्रमणि सिंह उर्फ़ कारो सिंह मुखिया कुण्डल-1, बलबीर सिंह पूर्व मुखिया, दिलीप मुखिया पंचायत समिति सदस्य,  मोहन सिंह न्याय सचिव, बिहारी सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, जामुन यादव, गंगासागर यादव, बिजय यादव, राजकुमार यादव सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

• सीवाईएसएस के बैनर तले छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल ताजपुर प्रिंसिपल को घेरा, छात्र संगठन आइसा भी रहा शामिल

Image
  • सीवाईएसएस के बैनर तले छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल ताजपुर प्रिंसिपल को घेरा, छात्र संगठन आइसा भी रहा शामिल • प्रिसिंपल के संरक्षण में हो रहा है भ्रष्टाचार, सीवाईएसएस छात्रों के न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा : सादिक़ जनक्रान्ति रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । हाई स्कूल ताजपुर में 12 वीं के परीक्षा फ़ॉर्म में स्कूल प्रशासन द्वारा की जा रही अवैध उगाही का मामला शनिवार को फिर सुर्खियों में रहा। गुरूवार को छात्र नेताओं के प्रयास के बाद स्कूल ने 2100 रूप्या शुल्क को कम कर 1220 कर दिया था मगर शनिवार को फिर से स्कूल में भ्रष्टाचार की गंगा बहने लगी। 'आप' के छात्र संगठन "सीवाईएसएस" के नेताओं को जब मामले की जानकारी मिली तब छात्रों को गोलबंद कर छात्र नेताओं ने हाई स्कूल प्रिंसिपल अब्दुल बारी का घेराव किया। छात्र छात्राओं द्वारा ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रिंसिपल अब्दुल बारी ने छात्रों के बीच आ कर अपना भ्रष्टाचार क़बूल किया तथा छात्रों से माफ़ी मांगी। विरोध प्रदर्शन का अगुवाई कर रहे सीवाईएसएस राज्य संगठन

ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा सीवाईएसएस ने समर्थन

Image
  ताजपुर हाई स्कूल में छात्रों की आंदोलन को दिया आइसा  सीवाईएसएस ने समर्थन जनक्रान्ति रिपोर्ट  परीक्षा फीस में अवैध उगाही को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन ताजपुर/समस्तीपुर,( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020) । एक बार फिर अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ छात्रों ने उच्च विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया।  छात्रों तय से अधिक राशि लिये जाने के खिलाफ आइसा, सीवाईएसएस के बैनर तले जुलूस निकाला. छात्र-छात्राओं से अधिक शुल्क लेने पर छात्र संगठन आइसा तथा सीवाईएसएस के आन्दोलन के दौरान छात्रों ने बताया कि बिहार बोर्ड का शुल्क-1220 रुपये है तथा स्कूल की फीस 770 रुपये है ।  ताजपुर हाई स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा 2100 रुपिया लिया जाता था. 110 रुपये हेडमास्टर के आदेश पर अधिक लिया जा रहा था ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार हंगामा पर उतारू छात्रों के सामने प्रधानाध्यापक ने क्लर्क द्वारा की गई गलती स्वीकार करते हुए इंटर के छात्रों का 110 रुपये एवं मैट्रीक के छात्रों को  50 रू०:वापस करने का आदेश देकर 110  निर्णय लिया गया मैट्रिक के छात्रों का 50 रुपैया वापस करने का आदेश देकर मा

घर में सो रहें पिता - पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित

Image
  घर में सो रहें पिता -  पुत्र को अपराधियों ने गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित  आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर दलसिंहसराय चंदौली चौक पर सड़क मार्ग को किया जाम,घटना स्थल पर पहुँचे डीएसपी  जनक्रान्ति कार्यालय संवाद सूत्र रिपोर्ट  दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त,2020 ) । दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत महिसारी गांव में  घर में सो रहें पिता -  पुत्र को अपराधियों द्वारा गोलीमार कर किया जख्मी, डॉक्टरों द्वारा वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ आक्रोशित । मिली जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र अंंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड नंबर 02 में अपराधियों ने घर मेंं सो रहे वीरेंद्र पासवान एवं उनके पुत्र रूपेश कुमार पासवान को गुरुवार की देर रात्रि गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । गोली से जख्मी पिता व पुत्र को इलाज हेतू ले जाया गया । जहां चिकित्सक द्वारा वीरेंद्र कुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल रुपेश कुमार पासवान

मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस

Image
  मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                 मामूली विवाद के कारण हुई जमकर मारपीट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा बाजार टेंपो चालक मुकेश महतो पिता सोने लाल महतो ग्राम दूधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर निवासी मनोज कुमार ग्राम दुधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर से मामूली विवाद के कारण महेश कुमार और मनोज कुमार दोनों में जमकर मारपीट हुई ।        मारपीट के बाद जांच को पहुंची स्थानीय पुलिस जिसमें मनोज कुमार के दोनों बेटा घायल हो गए । मनोज कुमार द्वारा बताया गया मेरे दुकान से कुछ रुपैया और मोबाइल ले गया । जिसको मांगने पर महेश महतो एवं उसके परिवार के द्वारा मनोज कुमार के दुकान से समान क

मंगलगढ़ पंचायत में हर घर जल नल योजना की जानकारी लेने गये पत्रकारों के साथ वार्ड सदस्य ने किया अभद्र व्यवहार

Image
  मंगलगढ़ पंचायत में हर घर जल नल योजना की जानकारी लेने गये पत्रकारों के साथ वार्ड सदस्य ने किया अभद्र व्यवहार मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सात निश्चय योजना में मची लूटकी खूली छूट हर जल नल योजना में हो रही है भारी लूट, वार्ड मेम्बर पर भारी अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप वार्ड सदस्य का बोलबाला ऐसा है की वे पत्रकारों को भी भैल्यू नहीं करते है रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव/पलटन साहनी की रिपोर्ट रोषड़ा, समस्तीपुर( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त,2020 ) । रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 08 और 09 सरहचिया गांव में वर्षों बाद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल का जल नहीं मिलने से ग्रामीणों में हो रहा है आक्रोश व्याप्त। ग्रामीणों का कहना है कि 01 वर्ष पहले ही दोनों वार्ड में वाटर टावर का निर्माण किया गया । लेकिन अभी तक किसी के दरवाजे पर नल भी नहीं लगाया गया है। वहीं वॉटर टावर निर्माण भी मानक के अनुरूप नहीं किया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सूचना दी गई । लेकिन अभी तक प्रखंड वि

सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया गया स्वतंत्रता दिवस पर उकेरे गए मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान

Image
  सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया गया स्वतंत्रता दिवस पर उकेरे गए मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  जिस तिरंगे की शान के लिए लाखों हुऐ कुर्बान , आज उसी तिरंगे का किया गया अपमान  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले में धूम धाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया । वहीं कहीं- कहीं तिरंगे का अपमान भी किया गया । इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के बिहार पुलिस कर्मियों के साथ साथ समाज के शुभचिंतकों , समाजसेवियों के द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण को लेकर धरती पे उकेरे गए भारत का मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । जहां लोग सेल्फी और पिक्चर खींचाने के चक्कर में ऐ तक नहीं देखा कि जिस तिरंगे का आज देश ही राष्ट्र वासी कर रहा है मान उसी का ऐ लोग फोटोज के चक्कर में किया सरेआम अपमान ।  जिसकी छायाचित्र फेसबुक, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तिरंगे के अपमान करने वाले पुलिसकर्मी एवं समाजसेवी पर लोगो का आक्रोश सोशल मीडिया में इस तरह