मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस

 मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस

रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

              मामूली विवाद के कारण हुई जमकर मारपीट

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । मामूली विवाद में जमकर हुऐ मारपीट में दो लोग हुऐ घायल घटनापरांत पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद पहुंची पुलिस । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा बाजार टेंपो चालक मुकेश महतो

पिता सोने लाल महतो ग्राम दूधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर निवासी मनोज कुमार ग्राम दुधपुरा पोस्ट मंगल गढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर से मामूली विवाद के कारण महेश कुमार और मनोज कुमार

दोनों में जमकर मारपीट हुई ।

       मारपीट के बाद जांच को पहुंची स्थानीय पुलिस

जिसमें मनोज कुमार के दोनों बेटा घायल हो गए । मनोज कुमार द्वारा बताया गया मेरे दुकान से कुछ रुपैया और मोबाइल ले गया । जिसको मांगने पर महेश महतो एवं उसके परिवार के द्वारा मनोज कुमार के दुकान से समान को अस्त-व्यस्त कर दिया एवं सामान को दुकान से बाहर फेंक दिया ।

घटनास्थल पर मौजूद जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन के अनुमंडल ब्यूरो विपिन कुमार के द्वारा घटना की  दूधपुरा पुलिस पिकेट को मोबाइल के द्वारा सूचना देने पर अभिलंब पुलिस प्रशासन पहुंच घटना स्थल का मुआयना करते हुऐ घटना के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments