Posts

Showing posts with the label #साप्ताहिक हाट

सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप

Image
  सैदपुर हाट की बंदोबस्ती नहीं होने के बावजूद अधिकारी ठीकेदार से मिलकर करवा रहे साप्ताहिक राजस्व की वसूली व्यावसायी ने लगाया आरोप  लाखों रुपए गबन करने का लगाया अधिकारी ठीकेदार पर हाट में व्यवसाय करने वाले व्यवसायी ने आरोप जनक्रान्ति कार्यालय से अनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०८ मार्च, २०२१ ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर हॉट के व्यापारियों से लाखों रुपए अवैध राजस्व बिना हाट बंदोबस्ती के वसूली करने का मामला सामने आया है । इस संदर्भ में सैदपुर मेला मालिक समाजसेवी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि सैदपुर हाट का वर्ष 2019 - 20 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ₹987000 में जय किशन ठाकुर उर्फ जय जय ठाकुर के नाम से 01 वर्ष के लिए हाट का बंदोबस्त किया गया था । वर्ष 2020 - 2021 के लिए कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग जाने के कारण नया बंदोबस्ती नहीं करते हुए हाट की राजस्व वसूली पर रोक लगा दिया गया, परंतु हाट के पुराने ठीकेदार अधिकारी से मिलीभगत कर आज भी हाट में लगने वाले लगभग 400 से ज्यादा छोटे बड़े व्यापारियों

रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय

Image
  रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में  विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  शिव मंदिर परिसर में साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर शादीपुर पंचायत निवासियों की हुई बैठक में शामिल गणमान्य लोग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया निर्णय। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 02 सितंबर 2020 बुधवार को खानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत के शादीपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुआ । जिसमें शादीपुर पंचायत के तमाम लोगों ने मिलकर एक विचार रखा की प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक (हाट) लगाया जाए । जिसकी अध्यक्षता पप्पू चौधरी जी ने किया । वहीं संचालन वर्तमान मुखिया रामबालक साहनी जी ने किया । वहीं उक्त विचार बैठक मेंं  दिवाकर मिश्र, राजकुमार मिश्र, धनेश मिश्र, पिंटू कुमार , रुपेश मिश्र, विद्यापति पासवान, सुरेश साहनी, अजीत सहनी,  दिवाक