रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय
रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
शिव मंदिर परिसर में साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर शादीपुर पंचायत निवासियों की हुई बैठक में शामिल गणमान्य लोग
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया निर्णय। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 02 सितंबर 2020 बुधवार को खानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत के शादीपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुआ । जिसमें शादीपुर पंचायत के तमाम लोगों ने मिलकर एक विचार रखा की प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक (हाट) लगाया जाए ।
जिसकी अध्यक्षता पप्पू चौधरी जी ने किया । वहीं संचालन वर्तमान मुखिया रामबालक साहनी जी ने किया । वहीं उक्त विचार बैठक मेंं दिवाकर मिश्र, राजकुमार मिश्र, धनेश मिश्र, पिंटू कुमार , रुपेश मिश्र, विद्यापति पासवान, सुरेश साहनी, अजीत सहनी, दिवाकर मिश्र, राम बाबू पासवान,
अनिरुद्ध राय राजकुमार मिश्र, कैलाश मित्र, यशवंत मिश्र, रमन मिश्रा , सहित शादीपुर पंचायत के तमाम लोगों ने मिलकर अपनी अपनी सहमति दी । वही मौके पे धनंजय जी ने कहा कि यहां के लोगों का व्यवसाय का बढ़ोतरी होगा और यहां की जनता को जो सब्जियों की दिक्कत होती है उसका भी निराकरण होगा ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा आनंद कुमार झा की वाट्सएप पर संप्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher.....
Comments