Posts

Showing posts with the label विधानसभा घेराव

विरोधी विधायक के ऊपर बम हमलावरों की गिरफ्तारी के विरोध में घेरा विधानसभा : भाजपा

Image
  विरोधी विधायक के ऊपर बम हमलावरों की गिरफ्तारी के विरोध में घेरा विधानसभा : भाजपा जनक्रांति कार्यालय से स्वतंत्र पत्रकार बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट दिनदहाड़े सामाजिक राजनीतिक जीवन में एक सार्वजनिक शख्सियत पर हमला राज्य और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाता है: बाबुसिंग भुवनेश्वर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ 11 अक्टूबर, 2021) । लोकतंत्र विवाद का विषय होगा, लेकिन चिंता की बात यह है कि राजमार्ग पर एक प्रतिनिधि पर हमला किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता दिलीप मोहंती ने कहा, 'गृह विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, नहीं तो आने वाले दिनों में भाजपा इसका कड़ा विरोध करेगी.' कल दोपहर केंदुझार के विधायक मोहन मांझी पर हुए बम विस्फोट से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। उसने दावा किया कि उसका कबूलनामा यातना के माध्यम से प्राप्त किया गया था, लेकिन उसका स्वीकारोक्ति यातना के माध्यम से प्राप्त किया गया था। ओडिशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब बेकाबू हो गई है। सरकार ने पांच नारे जारी किए हैं।

राजद विधायक ने विधानसभा का घेराव कर लगाया सरकार के विरुद्ध नारेबाजी

Image
  राजद विधायक ने विधानसभा का घेराव कर लगाया सरकार के विरुद्ध नारेबाजी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  विधानसभा मार्च के दरम्यान राजद विधायकों ने किया कृषि कानून का विरोध पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मार्च, 2021 ) । बिहार के खगड़िया जिला के अलौली विधान सभा के राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने आज विधानसभा का किया घेराव । उन्होंन नीतीश कुमार होश में आओ की नारेबाजी करते हुऐ जमकर सरकार के कृषि कानून का जमकर विरोध किया । मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे । बताते हैं कि राजद के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने छोड़ा वाटर कैनन, तेजस्वी-तेजप्रताप भी मार्च में हुए शामिल । बेरोजगारी और कानून व्यवस्था समेत अन्य वस्तुओं को लेकर आरजेडी का विधान सभा मार्च ।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई आरजेडी विधायक के तेज प्रताप यादव भी इस विधानसभा मार्च में शामिल है । आरजेडी के विधानसभा मार्च को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया था, लेकिन आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इसे तोड़ दिया है । 10 घंटे के बाद पुलिस ने विधानसभा मार्च कर रहे आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला

Image
  विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला समस्तीपुर के इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आसिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज समेत अन्य कार्यकर्ता पटना पुलिस लाठीचार्ज में घायल जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) ।  विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-जदयू द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार देने की मांग पर सोमवार को विधानसभा मार्च के दौरान नीतीश सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आश्रु गैस के गोले छोड़े जाने से सैकड़ो छात्र- युवा समेत विधायक अजीत कुशवाहा के साथ इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आशिफ होदा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ताजपुर निवासी मो० एजाज आदि घायल हो गये ।  इस आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए आइसा - इनौस जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना में रोजगार की मांग पर आइसा- इनौस के आहुत मार्च पर नीतीश कुमार की पुलिस ने आश्रुगैस, वाटर कैनन के साथ ही भयंकर लाठीचार्ज कर दिया । इसमें राज्य के अन्य क्षेत्रों के अलावे ताजपुर के आसिफ ह