विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला

 विधानसभा घेराव के दरम्यान भाकपा माले नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज छोड़े आंसू गैस का गोला

समस्तीपुर के इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आसिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज समेत अन्य कार्यकर्ता पटना पुलिस लाठीचार्ज में घायल

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) ।  विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-जदयू द्वारा घोषित 19 लाख रोजगार देने की मांग पर सोमवार को विधानसभा मार्च के दौरान नीतीश सरकार की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आश्रु गैस के गोले छोड़े जाने से सैकड़ो छात्र- युवा समेत विधायक अजीत कुशवाहा के साथ इनौस जिला सचिव ताजपुर निवासी आशिफ होदा, प्रखण्ड उपाध्यक्ष ताजपुर निवासी मो० एजाज आदि घायल हो गये ।

 इस आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए आइसा - इनौस जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पटना में रोजगार की मांग पर आइसा- इनौस के आहुत मार्च पर नीतीश कुमार की पुलिस ने आश्रुगैस, वाटर कैनन के साथ ही भयंकर लाठीचार्ज कर दिया ।

इसमें राज्य के अन्य क्षेत्रों के अलावे ताजपुर के आसिफ होदा, मो० एजाज सहित लगभग दर्जन भर कार्यकर्ता घायल हो गये हैं । 

 माले नेता सुरेन्द्र ने उक्त लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए घटना की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों, अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार 19 लाख नौजवानों को रोजगार देने की अपनी ही घोषणा से भाग रही है. आइसा- इनौस के कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगाकर आंदोलन के माध्यम से 19 लाख रोजगार देने को सरकार को बाध्य करेगी ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा पटना कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित