Posts

Showing posts with the label किसान मर्माहत

राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों से धान नहीं लेने को लेकर ग्रामीणों में फैल रहा आक्रोश

Image
  राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों से धान नहीं लेने को लेकर ग्रामीणों में फैल रहा आक्रोश जनक्रांति कार्यालय से बखरी ब्यूरो विनय रंजन कुशवाहा खेतों में लगी गेहूँ का फसल युरिया खाद के कारण हो रहा बर्बाद किसानों ने दिया आन्दोलन की चेतावनी बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंडान्तर्गत राटन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं खरीदे जाने के कारण वहां के ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो रहा है । क्योंकि धान पैक्स अध्यक्ष नहीं खरीद रहे हैं । वहीं किसानों ने कहा कि युरिया खाद नहीं मिल रहा है किसान को जो युरिया 280 रुपये में बोरा मिलता था आज वह कहीं 500 रुपये में मिल रहा है तो कहीं 550 रू० से 600 रुपये तक मिल रहा है । खाद इतना महंगा हो गया है फिर भी नहीं मिल रहा है । पूरे बखरी प्रखंड के अंतर्गत कहीं नहीं मिल रहा है । वहीं युरिया की किल्लत के कारण किसान बेहाल है खेतों में लगे गेहूं के फसल का स्थिति खराब होते जा रहा है । खाद के बिना कैसे गेहूं का फसल होगा । किसानों ने कहा की पैक्स द्वारा धान नहीं खरीद किया जा र

जल जमाव के कारण इस साल लाखों किसान नहीं कर पाऐं रबी फसल की खेती 20 दिसंबर बाद गेहूँ सहित रबी फसल की बुआई का हो जाएगा सीजन समाप्त

Image
  जल जमाव के कारण इस साल लाखों किसान नहीं कर पाऐं रबी फसल की खेती 20 दिसंबर बाद गेहूँ सहित रबी फसल की बुआई का हो जाएगा सीजन समाप्त जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 95 हजार हेक्टेयर भूमि बाढ़ व बारिश के पानी के जल जमाव के कारण खेती योग्य नहीं अलता चौर में जल जमाव बने रहने के कारण सैकड़ों एकड़ खेती की भूमि है जलमग्न समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 दिसम्बर, 2021 )। समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में इसबार हुई भयंकर बारिश से आई बाढ़ व बारिश के पानी के जल जमाव से सबसे ज्यादा किसानों को प्रभावित किया हैं । जिसका परिणाम यह हुआ की किसानों द्वारा 138,776 हेक्टेयर भूमि में 90851.98 हेक्टेयर भूमि बाढ़ व बरसात की पानी के जमाव से जलमग्न हो गई। बारिश के महीना समाप्त होने के बाद भी चौर के साथ ही खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई हैं। जिले के 20 प्रखंड में से 13 प्रखंड बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुऐ हैं । जिसमें आज मुख्य रुप से रबी की खेती में ज्यादा दिक्कत है। हसनपुर 6522, खानपुर 5567, सिंघिया 5412, कल्याणपुर 5538, विभूतिपुर 6465, रोषड़ा 4468,बिथान 3559, विधापति नगर 3445,

तीन दिनों से पंचायतों में लगातार बारिश होने से किसानों में छाई मायुसी

Image
  तीन दिनों से पंचायतों में लगातार बारिश होने से किसानों में छाई मायुसी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट खेती की जमीन में लगा जल जमाव से फसल बोने में हो रही कठिनाई सिंघिया/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर,2021)। समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड में बाढ़ से प्रभावित किसानों का फसल बर्बाद हो गया है। किसानों ने सोचा था जब बाढ़ के पानी निकल जाए तो ही अपनी जमीन को जोतकर फसल लगाऐंगे, लेकिन लगातार बारिश होने से आलू एवं सरसों की फसल बाधित हो जाने से किसानों में काफी मायुसी छाई गई है। किसान हतास होकर परेशान है। क्षेत्र में किसानों के मायुसी पर बिहार क्षेत्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य ब्रज भूषण यादव ने किसानों को मायुसी से अत्यन्त दुख व्यक्त करते हुऐ  सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम

Image
  फसल क्षति का आंंकलन करने बर्बाद खेतों की ओर निकली किसानों की टीम खेतों में जल जमाव के कारण अगली फसल लगाना भी असंभव- ब्रहमदेव किसानों का समर्थन नहीं करने वाले दलों के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में हराये किसान- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 27 अगस्त 2021)। अतिवृष्टि से पूरी तरह बर्बाद फसल मकई, केला, बैगन, नेनुआ, कद्दू, खीरा, मिर्ची, टमाटर, ओल, करैला, कुन्दरी, परवल, भींडी, बोरा, अरूई, झीगनी,  घुरमा, बिन्स इत्यादि के खेतों का दौरा कर शुक्रवार को किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह फसर क्षति का आकलन किया. टीम ने मोतीपुर के किसान मदन राय का बैगन का खेत, राजदेव प्रसाद सिंह का टमाटर का खेत, अमरेश सिंह का परवल एवं कुनरी का खेत, महेंद्र सिंह का भींडी का खेत, राजनारायण सिंह का कद्दू का खेत समेत फतेहपुर, बाधी, आधारपुर, कोठिया, मानपुरा, दिघरूआ, बधौनी, रामापुर महेशपुर, भेरोखड़ा आदि पंचायतों का दौरा कर पीड़ित किसानों से बातचीत किया । मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्र

किसानों की समस्याओं के निदान हेतू प्रधानमंत्री से 05सूत्री मांग युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने किया

Image
  किसानों की समस्याओं के निदान हेतू प्रधानमंत्री से 05सूत्री मांग युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने किया  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर जिला के किसान वर्षा की पानी के जल जमाव होने के कारण हैं काफी मर्माहत : राजेश कुमार वर्मा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2021 ) । किसानों की समस्याओं के निदान हेतू प्रधानमंत्री से 05 सूत्री मांग युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने किया । श्री वर्मा ने 30 July 21 को ईमेल के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार से पांच सूत्री मांग करते हुऐ कहा है कि समस्तीपुर जिला के किसान वर्षा की पानी के जल जमाव होने के कारण काफी मर्माहत है । क्योंकि जिले के हजारों किसानों के खेतों में लगी मुख्य दैनिक उपयोग में आने वाली फसल पुर्णतः पानी में जलमग्न होकर बर्बाद हो चुका है । जिससे करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद हो गया है । पीड़ित किसान अपनी आपबीती जिला से लेकर प्रखंड प्रशासन तक कहते फिर रहे हैं ।लेकिन कहीं से भी इन पीड़ित किसानों को किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध

जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत

Image
  जल जमाव के कारण हजारों एकड़ में लगी करोड़ों रूपये की फसल हुआ बर्बाद किसान हुऐ मर्माहत जनक्रांति कार्यालय से प्रवीण प्रसाद सिंह की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रहीमपुर रुदौली के पूर्व मुखिया मो० अजीम के साथ ही रामचन्द्र महतो ने जनत्राहिमाम संदेश देते हुऐ कहां है की प्रशासनिक लापरवाही व ठीकेदार के क्रियान्वित कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण आज जनमानस जल जमाव की समस्या से घिरे हुऐ और इसका निदान करने की उतावला नाही जिलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही अनुमंडलाधिकारी को है। जिस वजह से किसानों की हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गया है । ध्यातव्य हो कि समस्तीपुर के  रहिमपुर रूदौली, हरिपुर एलौथ, सरायरंजन प्रखण्ड के गंगापुर, लाटबसैपुरा, वी० एलौथ , पंचायत के हजारों किसानों के हजारों एकड़ में लगा फसल सब्जी परवल, नेनुआ, ओल, बैगन, पशुपालन का चारा जनेरा, दलहन, आदि पानी को जल जमाव से डूब गया। समस्तीपुर अलता चौर में बारिश के कारण किसानों का करोड़ों रूपये का फसल नुकसान,किसान मर्माहत। रहीमपुर रुदौली मस्जिद

लोक सेवा दल ने किया ऐलान अगर हमारी सरकार बनती है तो भारत वर्ष के किसान अपने उत्पादन का मुल्य स्वंय करेंगे तय होगी पहली प्राथमिकता

Image
  लोक सेवा दल ने किया ऐलान अगर हमारी सरकार बनती है तो भारत वर्ष के किसान अपने उत्पादन का मुल्य स्वंय करेंगे तय होगी पहली प्राथमिकता         जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता सुरेश कुमार अधिवक्ता पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी, 2021 ) । लोक सेवा दल ने किया ऐलान अगर हमारी सरकार बनती है तो भारत वर्ष के किसान अपने उत्पादन का मुल्य स्वंय करेंगे तय होगी पहली प्राथमिकता । आज लोक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता सुरेश कुमार अधिवक्ता ने जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव के माध्यम से देश के सम्मानित नागरिकों से कहा है कि अगर लोक सेवा दल की 2025 में सरकार बनाई जाती है तो पहली घोषणा होगी कि भारत वर्ष का किसान अपने उत्पादन का मूल्य स्वयं तय करेंगे। लोक सेवा दल की पहली प्राथमिकता किसानों के हित में होगी । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

राज्य सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर मची हुई है लूट की खूली छूट

Image
  राज्य सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर मची हुई है लूट की खूली छूट  राज्य के किसानों को दूर दूर तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है :- मो० अकबर अली  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बिहार राज्य के-38 जिलों में जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा-किसानों के धान-प्राप्ति में गडबडी करने वाले पदाधिकारी के विरूद्घ-वर्ष-2018-2019 वर्ष-2019-2020 एवं वर्ष-2020-2021 में राशि गबन की सीबीआई से जाँच कराने की माँग पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2020 ) । बिहार राज्य में सहकारिता विभाग में बडे पैमाने पर लुट मची हुई है। राज्य के किसानों को दूर दूर तक कोई लाभ प्राप्त नही है। उपरोक्त कथन मो० अकबर अली ने प्रेस को बताते हुऐ कहा की लोकतांत्रिक साधन के रूप में पारस्परिक सहायता पर-आधारित स्वैच्छिक सहकारी संस्थाओं को संगठित कर उनका-विकास करने विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के शोषण को रोकने और उनके सामाजिक ' आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने हेतु-सहकारिता विधान का उद्देश्य परिभाषित किया गया है। बिहार राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं संविधान के तहत-सहकारिता विभाग स

किसान आन्दोलन को जनसमर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा नेताओं ने किया आवश्यक बैठक आयोजित

Image
  किसान आन्दोलन को जनसमर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा नेताओं ने किया आवश्यक बैठक आयोजित  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                              बैठक में उपस्थित रालोसपा नेता पटना/खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2020 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किसान आंदोलन को जन समर्थन देने के लिए प्रदेश स्तरीय रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया । उक्त बैठक प्रदेश युवा के अध्यक्ष हिमांशु पटेल , प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ऋषि सिंह पटेल, के साथ ही जितेंद्र नाथ इस बैठक मुख्य रुप से मौजूद थे । उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से निर्णय लिया की बिहार बिहार के हर एक जगहों पर रालोसपा किसान, किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दे रही है । 08 दिसम्बर, 2020 को हम लोग पटना में भारत बंद का आवाह्णण करेंगे । वार्तालाप के दरमियान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पटना प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ऋषि सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित

किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया

Image
  किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया     वाम दल के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 दिसम्बर,2020 ) । किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ किया प्रदर्शन ।  विभिन्न विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ आज समस्तीपुर जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी समस्तीपुर को सौपा l नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने किया l अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिन तीन कृषि कानूनों को किसानो के हित में बत

रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत

Image
  रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत        चौर में जल जमाव में किसान फोम पर लादकर धान काटकर लाते हुऐ  जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र सुंदरेश्वर कुमार की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के ग्रामीणों क्षेत्रों के चौर में पानी भर जाने के कारण किसानों के धान का फसल हुआ बर्बाद किसान हुए हताहत । बताया जाता है कि रोसड़ा डाक बंगला चौक  से होते हुऐ हथौड़ी रोड रोसड़ा चौर में आने जाने में हो रही लोगों को काफी परेशानी ।  वहीं किसानों के धान की फसल खेती डूबने से हो गई नष्ट जिसके कारण किसान हुऐ हताहत । बताते हैं कि रोसड़ा डाबरा चौक - हथौड़ी रोड मेंं गोथरा तलवारा मोइन कल वाला चौर में लोगों को आने जाने में हो रही भारी  परेशानी । वहीं धान की खेती की गई है कटनी में भी हो रही काफी परेशानी । जल जमाव के कारण धान पानी के जमाव के कारण बर्बाद हो रहे हैं । वहीं बचे हुऐ धान काटने में लोगों को गोथरा मोइन कलवारा में हो रही परेशानी । ग्रामीण को कहना है की

खेतों में लगी धान के फसल बरसात के पानी के जमाव के कारण हुआ बर्बाद किसान हुऐ तबाह....

Image
  खेतों में लगी धान के फसल बरसात के पानी के जमाव के कारण हुआ बर्बाद किसान हुऐ तबाह.... जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बरसात के पानी की जल जमाव की बढ़ी अधिकता के कारण किसान हुऐ मर्माहत ..जिला प्रशासन बना मुकदर्शक... समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो दिनों से मुसलाधार बारिश होने के कारण किसान पहले से ही जल जमाव से परेशान थे । वहीं इस पानी ने कमर ही तोड़कर रख दिया है । मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर प्रखंड के महथी उत्तर पंचायत के सोनवार चक गाँव के सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान का फसल खराब हो गया है । किसान मायुस व मर्माहत से हो गए है। सोनवार चक निवासी ओम प्रकश झा, जय जय राम झा, प्रणव कुमार झा, महेश झा,नरेश झा , गणेश झा, ललन सिंह , बिरजू महतो, रामकिशुन साह, कुलदीप झा एवं अन्य सोनवारचक ग्रामवासियों की फसल बर्बाद हो कर रह गया है । मजबूरी में पेड़ गल जाने की आशंकाओं से ग्रसित होकर आधे अधूरे पके धान की फसल को काटने पर मजबूर है । उनलोगों ने सामूहिक रूप से त्राहिमाम संदेश प्रेस को अपने डुबे हुऐ फसल की