किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया

 किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया


    वाम दल के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 दिसम्बर,2020 ) । किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ किया प्रदर्शन । 

विभिन्न विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी आव्हान के तहत किसानों की मांगों के समर्थन में तथा किसान आंदोलन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ आज समस्तीपुर जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने वाम दलों के  कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन किया महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी समस्तीपुर को सौपा l नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने किया l अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिन तीन कृषि कानूनों को किसानो के हित में बता रही है । 


दरअसल ये कानून कॉरपोरेट घरानों के हित में बनाया गया है और इसमें समर्थन मूल्य पर किसान के अनाज की खरीद से हाथ खींचकर उसे पूरी तौर पर लूट के लिए कार्पोरेट के हवाले कर दिया है l राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज तथा सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रहे अरविन्द सहनी ने कहा कि सरकार अम्बानी अडानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के हाथों किसानों का हक और खेती को कार्पोरेट फार्मिंग के जरिए बेचना चाहती है, कई साल से किसान फसल के उचित दाम के लिए, सस्ते कर्ज के लिए, लागत मूल्य का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे थे और अब भी कर रहे, लेकिन इन मांगों को सुनने और लागू करने के बजाय मोदी सरकार सीधे सीधे सारी फसल को कॉरपोरेट घरानों के हाथों सौपने का काला कानून ले के आयी है, उन्होंने किसानों पर किये जा रहे पुलिसिया जुल्म की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अन्नदाता किसान के साथ इस तरह का बर्ताव देश की जनता नही सहेगी l राजद - वाम कार्यकर्ताओ ने इन प्रदर्शनों के जरिये आंदोलनरत किसानों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई और कहा है कि जरूरत पड़ने पर इस आंदोलन को देशभर में विस्तार किया जाएगा l  मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, राजद प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , राजद मत्सo प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष -सह -सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे अरविन्द सहनी, प्रांतीय नेता सदानंद झा, जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजद अनुo ￰जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोo ￰नसीम अब्दुल्लाह, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुधन यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद नेता लालबहादुर पंडित , गंगा प्रसाद यादव , गुंजन देवी , गंगा यादव , मदन राय, प्रमोद राय, मोo जाबिर, अखिलेश राय, हरिश्चंद्र राय, रामसोगारथ यादव , लालबाबू महतो , दिनेश सहनी, मनोज राय, प्रदीप पासवान , मोo ￰नौशाद, संदीप कुमार , संजय सहनी, अजय राय, राकेश राय, वेद प्रकाश आर्य , सोनू राम,  बेचन कुमार , महेश कुमार यादव  आदि मौजूद रहे l

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित