Posts

Showing posts with the label #आरोप

ब्रैकिंग न्यूज - होटल कल्पतरु में गैंगरेप की कोशिश हुआ नाकाम मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

  ब्रैकिंग न्यूज - होटल कल्पतरु में गैंगरेप की कोशिश हुआ नाकाम मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई 2024 )। विश्वत सूत्रों से प्राप्त सूचंनानुसार काशीपुर लखना चौक के निकट तिरहुत अकादमी रोड में संचालित होटल कल्पतरु रेस्टोरेंट के  केबिन रुम में एक लड़की के साथ गैंगरेप कि कोशिश हुआ नाकाम । सूत्रों के अनुसार लड़की ने मौका देखकर बुलाई 112 पुलिस सेवा गाड़ी। पुलिस के चंगुल में फंसा 04-05 नवयुवक पुलिस मामले की लीपापोती करने में प्रबंधक के साथ लगी । समाचार विवरण आते ही ,,,, ,#जनक्रांति_हिन्दी_न्युज_बुलेटीन समस्तीपुर

कुड़ा-कचरा गिराकर मोतीपुर वार्ड-26 में आग लगाने से बनी अगलगी होने की आशंका - सुरेंद्र

Image
  कुड़ा-कचरा गिराकर मोतीपुर वार्ड-26 में आग लगाने से बनी अगलगी होने की आशंका - सुरेंद्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कुड़ा-कचरा जलने से उठने वाली धुंआ से स्थानीय निवासी सहित स्कूली बच्चे,राहगीर हो रहे परेशान ताजपुर नगर परिषद डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था कर कूड़ा-कचरा एकत्र कर डालें अन्यथा किया जाएगा आंदोलन- ललन दास समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  9 मार्च 2024 ) समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 स्थित अमर सिंह स्थान से पश्चिम निचली जमीन में कूड़ा का ढ़ेर लगाकर इसमें आग लगा देने से तेज हवा में उड़ रहे चिंगारी से अगलगी की संभावना से स्थानीय निवासी डरे सहमें नजर आ रहें हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद नगर प्रशासन की मनमानीपूर्ण रवैया जारी है। अगर इस पर रोक नहीं लगाया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।   उपरोक्त बातें शनिवार को लोगों से मिल रही शिकायत के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ललन दास ने प्रेस से कहा। नेताद्वय ने

06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच 20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण

Image
  06 पंचायतों के राशन कार्डधारियों कै बीच  20 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर भी नहीं किया गया अनाज का वितरण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विक्रेताओं द्वारा कम वजन देना और निर्धारित दर से अधिक राशि लाभार्थियों से वसूला जाता है इसकी जांच कर प्रशासन करेंं कानूनी कार्रवाई : महावीर पोद्दार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2022 )। उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी सहित 06 पंचायतों के 20 डीलरों के द्वारा प्रशासनिक विफलता के कारण गरीबों को नहीं दिया गया अनाज । उपरोक्त वक्तव्य देते हुऐ आज भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  कहा है कि उजियारपुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत सहित प्रखंड अन्तर्गत 06 पंचायतों के करीब 20 से ज्यादा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा छठ जैसे महापर्व पर अनाज का वितरण नहीं किया गया। सैकड़ों मजदूर एवं गरीब परिवार को गेहूं के अभाव के कारण भारी कठिनाइयों का जहाँ सामना करना पड़ा । वहीं खुले बाजार में 30-35 रूपये प्रति किलो गेहूं खरीदने को विवश हुए। जब भाकपा माल

बोलता खगड़िया के ब्यूरो चीफ रविकांत चौरसिया ने परवत्ता विधायक पर लगाया मारपीट के साथ ही जान से मार देने की धमकी देने का आरोप

Image
  बोलता खगड़िया के ब्यूरो चीफ रविकांत चौरसिया ने परवत्ता विधायक पर लगाया मारपीट के साथ ही जान से मार देने की धमकी देने का आरोप जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                       परवत्ता विधायक ने किया पत्रकार के साथ अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट हो रहा आरोप का विडियों वायरल खगड़िया, बिहार से समाचार विस्तार से  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर,2022)।   खगड़िया बिहार से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें बोलता खगड़िया के पत्रकार रवि कांत चौरसिया द्वारा परवत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार पर पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दिया गया । वायरल विडियो में बोलता खगड़िया के पत्रकार रविकांत चौरसिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ जदयू के परवत्ता विधायक डॉ० संजीव कुमार ने अपने आवास पर बुलाकर पर्सनल सहायक और सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर पिस्टल को कनपटी में सटाकर गाली-ग्लौज के साथ ही लप्पड़ -थप्पड़ से मारपीट किया है।   इस बात को लेकर जिला पत्रकार संघ में घोर आक्रोश व्याप्त हो गया है। वहीं पत्रकार रविकांत चौरसिया ने जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस प्रशासन से कार्रवाई क

सिर कटी क्षत विक्षत एक युवक का शव झमटिया घाट गंगा नदी के गुप्ता बांध किनारे से पुलिस ने किया बरामद

Image
  सिर कटी क्षत विक्षत एक युवक का शव झमटिया घाट गंगा नदी के गुप्ता बांध  किनारे से पुलिस ने किया बरामद जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट शव बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा पंचनामा के समय मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2022)। बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के रानी -1 पंचायत स्थित झमटिया घाट गंगा नदी के गुप्ता बांध किनारे रविवार की सुबह सिर कटी क्षत विक्षत एक युवक के शव को बछवाङा थाना पुलिस ने बरामद किया है। गुप्ता बांध किनारे शव मिलने की खबर जंगल में आग लगने की खबर की तरह चहूंओर फैल गया और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई । शव को देखने के बादआम लोगो में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव नदी के किनारे फेंक दिया गया। शव की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर (2)  पंचायत के अहियापुर गांव निवासी राजीव चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र राजाबाबू चौधरी के रूप में की गयी है। मृतक

जीआरपी थाने के सिपाही सिविल वर्दी में सहरसा पैसेंजर में सब्जी फल लादकर ले जाने वाले गरीब महिलाओं को करते हैं प्रताड़ित

Image
  जीआरपी थाने के सिपाही सिविल वर्दी में सहरसा पैसेंजर में सब्जी फल लादकर ले जाने वाले गरीब महिलाओं को करते हैं प्रताड़ित जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता अनिता कुमारी की रिपोर्ट ट्रेन में फल सब्जी बिक्री करने के वास्ते ले जाने वाली महिलाओं के साथ सादी वर्दी में जीआरपी वाले करते ट्रेन में अवैध वसूली समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त, 2022)। आये दिन समस्तीपुर सहरसा पेसेंजर ट्रेन में गरीब बेसहारों महिलाऐं जो सब्जी या फिर फलों का बाजार से खरीद- बिक्री करके अपने बच्चों का लालन- पालन करके किसी तरह घर चलाने पे मजबूर है। उन महिलाओं के साथ रेलवे कर्मचारी /जीआरपी पुलिस सिविल ड्रेस में बताकर पैसे वसूलने और अश्लील गाली- गलौज करके रोजाना प्रताड़ित करने का मामला सामने आ रही हैं । इसके साथ ही इस हरकत से आस-पास बैठे पैसेंजर के उपर इसका क्या असर होता है ..? शायद इसका कोई जबाब रेल सुरक्षा कर्मी को पता नहीं..? कौन हो सकता है इसका जिम्मेवार..? रेलकर्मी या गरीब आमजन जो अपने बच्चों को पालने पोसने वास्ते सुदूर देहात से चलकर सब्जी या फल लेकर ट्रेन से यात्रा गाली गलौज

भू-माफिया द्वारा प्रशासन से मिलीभगत कर जमीन हड़पने और घर नहीं बनाने देने से तंग आकर राम कुमारी देवी ने डीएम कार्यालय के पास किया भूख हड़ताल

Image
  भू-माफिया द्वारा प्रशासन से मिलीभगत कर जमीन हड़पने और घर नहीं बनाने देने से तंग आकर राम कुमारी देवी ने डीएम कार्यालय के पास किया भूख हड़ताल जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान डिप्टी कलेक्टर सुनैना कुमारी ने पीड़ित महिला राम कुमारी देवी से पूरी जानकारी लेते हुऐ उसे न्याय का भरोसा दिलाया और 01 सप्ताह में न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुऐ जूस पिलाकर भूख हड़ताल को कराया समाप्त पीड़ित महिला रामकुमारी देवी ने फिलहाल आत्मदाह करने की घोषणा को कर दी स्थगित बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी आनुमंडल में भू-माफिया और अंचलाधिकारी से मिलीभगत कर जमीन हड़पने और घर नहीं बनाने देने से तंग आकर बखरी थाना क्षेत्र केअकहा गांव निवासी राम कुमारी देवी ने आज 10: बजे से डीएम कार्यालय के पास अनशन भूख हड़ताल  पर बैठ गई । बताते चलें कि 4:00 बजे शाम में आत्मदाह करने की करने की घोषणा की थी । अनशन स्थल पर पीड़ित महिला राजकुमारी देवी ने बताई की मैं अपने जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान का निर्माण करा रही थी । इसी दौरान गांव के

भू-माफिया व दबंग लोगों से आजिज आकर पीड़ित रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की

Image
  भू-माफिया व दबंग लोगों से आजिज आकर पीड़ित रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट भूख हड़ताल के साथ ही आत्मदाह करने की जिलाधिकारी को दिया अल्टीमेटम पीड़ित महिला रामकुमारी देवी बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2022)। बेगूसराय जिला में भू माफिया और दबंग लोगों से आजिज आकर बखरी थाना क्षेत्र के अकहा मोहनपुर गाँव निवासी वीरेन्द्र यादव की पत्नी रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रामकुमारी देवी को प्रधानमंत्री आवास  योजना के तहत अपने जमीन पर मकान बना रही है। जब मकान तामली तक पहुंच गया । उसके गांव के दबंग भू - माफिया ने सीओ से मिलकर जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।  पीड़ित महिला रामकुमारी देवी को गांव के दबंग और भूमाफिया खुले आम सर्वजनिक जगह सड़क पर गोली मार कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं।  इससे लगता है कि बिहार में कानून का डर खत्म हो गया है। राजकुमारी देवी ने न्य

पालक बना दलाल,बाल-मित्र पुलिस बना ग्राहक शौचालय और सुरक्षा बढ़ाओ - बेटी बचाओ - बेटी बचाओ : डॉ० मिथिलेश कुमार

Image
  पालक बना दलाल,बाल-मित्र पुलिस बना ग्राहक शौचालय और सुरक्षा बढ़ाओ - बेटी बचाओ - बेटी बचाओ : डॉ० मिथिलेश कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट बचपन बचाओ अभियान के मार्गदर्शन में गठित बाल संरक्षण समिति के एक जांच दल समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के दोनों नाबालिग पर घटित घटना का करने पहुंचे अध्ययन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई,2022)। चार भाई बहनों में सबसे बड़ी लड़की सविता (काल्पनिक नाम) है जो इस वर्ष 10 वीं पास कर अपने सुनहरे भविष्य की सपना साकार करने हेतु पढ़ना और आगे बढ़ना चाहती थी। उसके पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं भविष्य बनाने एवं कोरोना काल से बढ़ी आर्थिक विसंगतियों के फलस्वरूप प्रवासी मजदूर के रूप में मद्रास एवं गुजरात में कार्य कर रहे थे। उन्हें क्या मालूम था कि सहजीवन - सह - अस्तित्व के साथ वर्षों से साथ रहने वाले ही भूखे भेड़िए की भांति घात लगाकर रात्रि लगभग 10 बजे घर से बाहर शौच जाने के क्रम में अकेली नाबालिग छात्रा के साथ बालात्कार  करेंगे.? यह घटना समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के बेहट गांव की है। ज

दलितों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में उतरे लोजपा व भाकपा माले नेता दलितों को न्याय देने की किया मांग

Image
  दलितों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के समर्थन में उतरे लोजपा व भाकपा माले नेता दलितों को न्याय देने की किया मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट मोरकाही थानाध्यक्ष दलितों का एप्लीकेशन नहीं लिया और उल्टे डांट डपट फटकार कर, धमकी देकर एवं अपराधियों से नहीं लगने का सलाह देकर भगा दिया : धरणार्थी बबलू कुमार दबंग अपराधियों के पक्ष में एसपी एवं थाना अध्यक्ष को गलत पैरवी करने के खिलाफ समाहरणालय चौक पर मंत्री सम्राट चौधरी का किया गया पुतला दहन   खगड़िया,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2022 )। खगड़िया सदर प्रखंड के सबलपुर पंचायत के अंतर्गत कोसी नदी बांध किनारे सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे सौ दलित पासवान परिवार के घर को दबंग अपराधियों द्वारा उजाड़ने, जलाने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, मारपीट करने एवं उल्टे झूठा मुकदमा कर 9 दलितों को फंसाने जिसमें तीन महिला को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देने के खिलाफ दलितों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सभा किया गया । जिसकी अध्यक्षता लोजपा नेता मनीष कुमार ने किया