भू-माफिया व दबंग लोगों से आजिज आकर पीड़ित रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की
भू-माफिया व दबंग लोगों से आजिज आकर पीड़ित रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की
जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट
भूख हड़ताल के साथ ही आत्मदाह करने की जिलाधिकारी को दिया अल्टीमेटम पीड़ित महिला रामकुमारी देवी
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2022)। बेगूसराय जिला में भू माफिया और दबंग लोगों से आजिज आकर बखरी थाना क्षेत्र के अकहा मोहनपुर गाँव निवासी वीरेन्द्र यादव की पत्नी रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर आत्मदाह करने की घोषणा की है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रामकुमारी देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने जमीन पर मकान बना रही है। जब मकान तामली तक पहुंच गया ।
उसके गांव के दबंग भू - माफिया ने सीओ से मिलकर जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित महिला रामकुमारी देवी को गांव के दबंग और भूमाफिया खुले आम सर्वजनिक जगह सड़क पर गोली मार कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे लगता है कि बिहार में कानून का डर खत्म हो गया है।
राजकुमारी देवी ने न्याय के लिए शिकायत बखरी थाना, डीएसपी, एसडीओ, और जिला पदाधिकारी बेगूसराय को कई बार लिखित आवेदन दे चुकी है इसके बाद भी न्याय नहीं मिला है पीड़ित महिला न्याय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में न्याय मांगने गई और आवेदन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी उन्होंने न्याय का भरोसा दिया लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल सका है ।
राजकुमारी देवी अपनी जान माल की रक्षा एवं न्याय के लिए आज फिर से जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर कहां है कि मुझे 22 जुलाई तक न्याय नहीं मिला तो मैं समाहरणालय के सामने 10: बजे दिन से भूख हड़ताल पर बैठूंगी और 4:00 बजे संध्या में आत्मदाह करूंगी । उपरोक्त जानकारी राजकुमारी देवी पीड़ित महिला ने प्रेस को दी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments