Posts

Showing posts with the label ईबादत

कब्रों पर जाकर मन्नत मांगना क्या हमारे उन वीर पूर्वजों का अपमान नहीं हैं हिन्दुओं के लिए तो शव (कब्र) पूजा का अर्थ है प्रेत योनि की दुर्गति। किसी भी शव की पूजा चाहे वह मजार का हो।

Image
कब्रों पर जाकर मन्नत मांगना क्या हमारे उन वीर पूर्वजों का अपमान नहीं हैं हिन्दुओं के लिए तो शव (कब्र) पूजा का अर्थ है प्रेत योनि की दुर्गति। किसी भी शव की पूजा चाहे वह मजार का हो। @ Nagendra pd. Sinha हिंदू समाज में अगर कोई व्यक्ति मरने वाले के पीछे चार कदम भी रखता है तो उसे घर आ कर स्नान करना पड़ता है। फिर हम मजार पर चढ़ावा प्रसाद बच्चों को क्यों खिलाते हैं क्या वह अपवित्र नहीं है !  प्रश्न - विनाश काले विपरीत पूजा क्या ....है....? न ई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 म ई,20 )  उत्तर - हिन्दुओं द्वारा परमात्मा को भूलकर पीर, फकीर की पूजा की जा रही है, पिशाच संस्कृति के राक्षसों को हिंदू मंदिरों व घरों में स्थापित किया जा रहा है, पूजा जा रहा है, फिर भी पूछते हो कि विनाश काले विपरीत पूजा क्या है? कब्र या मजार मरे हुए आदमी की होती है ।हिंदू समाज में अगर कोई व्यक्ति मरने वाले के पीछे चार कदम भी रखता है तो उसे घर आ कर स्नान करना पड़ता है। फिर हम मजार पर चढ़ावा प्रसाद बच्चों को क्यों खिलाते हैं क्या वह अपवित्र नहीं है ! प्राय सभी कब्रें उन मुसलमानो

समस्तीपुर कोरोना से पूरी मानव सभ्यता को बचाने को लेकर रोजा रख रही 03 साल की नन्ही रोजेदार

Image
समस्तीपुर कोरोना से पूरी मानव सभ्यता को बचाने को लेकर रोजा रख रही 03 साल की नन्ही रोजेदार         पत्रकार अफरोज आलम की 3वर्ष की पुत्री आबिदा खातून  अमरदीप नारायण प्रसाद समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल, 20 )। कोरोना वायरस संक्रमण से भारत सहित पूरी दुनिया परेशान है। संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लॉक डाउन है। वहीं रमजान का पाक महीना भी शुरू हो चुका है और रमजान के इस पाक महीने में एक नन्हे रोजेदार के द्वारा रोजा रखकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर तथा मानव सभ्यता की रक्षा के लिए खुदा से इबादत की जा रही है। आपको बता दें कि समस्तीपुर शहर के धर्मपुर मोहल्ला निवासी पत्रकार अफरोज आलम की 3वर्ष की पुत्री आबिदा खातून द्वारा अपने मुल्क हिदुस्तान व सारी इंसानियत को कोरोना से बचाने की दुआ मांगने को लेकर रोजा रखा जा रहा है। पूरे जिले में इस नन्हे रोजेदार की चर्चा हो रही है। सभी धर्मों के लोगों के द्वारा इस नन्हे रोजेदार की दुआ कूल होने की दुआ की जा रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।  Pub