Skip to main content
समस्तीपुर कोरोना से पूरी मानव सभ्यता को बचाने को लेकर रोजा रख रही 03 साल की नन्ही रोजेदार
समस्तीपुर कोरोना से पूरी मानव सभ्यता को बचाने को लेकर रोजा रख रही 03 साल की नन्ही रोजेदार
पत्रकार अफरोज आलम की 3वर्ष की पुत्री आबिदा खातून
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल, 20 )। कोरोना वायरस संक्रमण से भारत सहित पूरी दुनिया परेशान है। संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लॉक डाउन है। वहीं रमजान का पाक महीना भी शुरू हो चुका है और रमजान के इस पाक महीने में एक नन्हे रोजेदार के द्वारा रोजा रखकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर तथा मानव सभ्यता की रक्षा के लिए खुदा से इबादत की जा रही है। आपको बता दें कि समस्तीपुर शहर के धर्मपुर मोहल्ला निवासी पत्रकार अफरोज आलम की 3वर्ष की पुत्री आबिदा खातून द्वारा अपने मुल्क हिदुस्तान व सारी इंसानियत को कोरोना से बचाने की दुआ मांगने को लेकर रोजा रखा जा रहा है। पूरे जिले में इस नन्हे रोजेदार की चर्चा हो रही है। सभी धर्मों के लोगों के द्वारा इस नन्हे रोजेदार की दुआ कूल होने की दुआ की जा रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments