Posts

Showing posts with the label कोरोना

निजी क्लिनिक के डाक्टर बंद न करें अपना क्लिनिक अन्यथा कोरोना से अधिक अन्य बीमारी के रोगी मरेंगे- ऐपवा नेत्री बंदना सिंह

Image
  निजी क्लिनिक के डाक्टर बंद न करें अपना क्लिनिक अन्यथा कोरोना से अधिक अन्य बीमारी के रोगी मरेंगे- ऐपवा नेत्री बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                                फाईल फोटो ऐपवा नेत्री बंदना सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अप्रैल 2021 ) । बढ़ते कोरोना के प्रभाव से  बचने के लिए समस्तीपुर शहर से लेकर प्रखंड तक प्राईवेट डाक्टरों द्वारा क्लिनिक बंद कर लिये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चर्चित महिला अधिकार  कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि निजी डाक्टरों द्वारा धराधर अपने-अपने क्लिनिक बंद किया जा रहा है, ऐसे में कोरोना से कहीं अधिक अन्य गंभीर बीमारी के रोगी ईलाज, जांच, दवा आदि के अभाव में मर जाएंगे ।   श्रीमती सिंह ने जिले के तमाम चिकित्सकों से अपील किया है कि वे डब्ल्यू० एच० ओ० के मानक को मानते हुए-कोरोना से बचाव का रास्ता अपनाते हुए अपने-अपने क्लिनिक का नियमित संचालन करें । उन्होंने यह भी कहा कि कई नई तकनीक भी है, इसके माध्यम से दूर रहकर भी रोगी का ईलाज किया जा सकता है ।    महिला नेत्री ने यह भी कहा कि आख

झमटिया गंगा धाम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटा रही पुलिस

Image
  झमटिया गंगा धाम स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटा रही पुलिस   जनक्रान्ति कार्यालय से राकेश यादव की रिपोर्ट  कोरोना महामारी को लेकर श्रद्धालुओं को रोकती पुलिस  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) । कोरोना महामारी के एक बार फिर बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासनिक चौकसी पुनः कसती जा रही है। बताते चलें कि बछवाड़ा के ऐतिहासिक झमटिया गंगा धाम पर सभी शुभ दिवसों के साथ सालों भर गंगा स्नान दान, पुजा अर्चना, मुण्डन उपनयण कराने वालों की भीड़ के कारण मेरे साथ नजारा बना रहता है। जबकि सरकार द्वारा यह फरमान पुर्व में जारी किया जा चुका है कि किसी भी शादी व्याह व पुजा अर्चना के नाम भीड़ अथवा मजमा लगाना सख्त मनाही है। इन्हीं सरकारी निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से रविवार की शाम को बछवाड़ा स्थित मुरलीटोल टाॅल प्लाजा के समीप झमटिया गंगा धाम आने वाली सभी वाहनों को पुछपुछ कर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटाते देखा गया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झमटिया गंगा धाम पर मिथिला के समस्तीपुर,

कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग

Image
कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  स्वंय सेवकों द्वारा अप्रवासी मजदूरों को दिए गए प्रशिक्षण के बाद पुराने कपड़े से तैयार सामग्री की निर्माण व बिक्री .का कार्य की शुरुआत की गई  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) ।  कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के युवा मंडल के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण लाया अब रंग । बताते हैं कि  नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से संबद्धता प्राप्त प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के युवा मंडल द्वारा कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी युवाओं के बीच लतिफी हैंडलूम का प्रशिक्षण रंग लाया । पुराने कपड़ों से नए सामग्री बनाने का प्रशिक्षण के उपरांत आज निर्माण कार्य और बिक्री शुरू कि

समस्तीपुर बाजार में बिक रहे नकली सैनिटाइजर, इस्तेमाल से यहां तो की त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान

Image
  समस्तीपुर बाजार में बिक रहे नकली सैनिटाइजर, इस्तेमाल से यहां तो की त्वचा को पहुंचा सकता है नुकसान जनक्रान्ति कार्यालय से विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क ब हाथों की नियमित सफाई जरूरी है अमूमन हाथों की सफाई के लिए लोग साबुन पानी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं । लेकिन यात्रा व बाजार हाट के दौरान पानी की अनुपलब्धता के कारण सैनिटाइजर का इस्तेमाल बढ़ गया है। कई लोग कोरोना के डर से दिन में कई-कई बार सेनीटाइजर का उपयोग कर रहे हैं । वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए सही मास्क के साथ सैनिटाइजर की गुणवत्ता जरूरी है अगर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाए तो संक्रमण से सुरक्षा संभव नहीं उल्टे नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि शहर व आसपास के इलाकों में सैनिटाइजर फुटपाथ पर भी बिक रहा है इसमें बड़ी संख्या में नकली सेनीटाइजर की भी बिक्री हो रही है । वहीं सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर को इसके लेकर कार्रवाई का आदेश दि

वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन

Image
  वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 सितम्बर, 2020 ) । वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड में लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा खुलमखुल्ला उल्लंघन । बताते है कि उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में रविवार को पुर्णरूपेण लॉकडाउन लगाया गया हुआ है । लेकिन वाराणसी कैन्ट बस स्टैंड परिसर के बाहर और अन्दर लॉकडाउन नियम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन खुलमखुल्ला किया जा रहा है जैसा की देखा गया है । वहीं लोकल सवारी को भी ठुंस-ठुंस कर बस में सवार कर यात्रा के दरम्यान भी उल्लंघन किया जा रहा है । इस विषय पर जब हमारे संवाददाता द्वारा बस स्टैंड इंचार्ज से पुछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरा काम सिर्फ गेट से अन्दर जाने वाले लोगों को जांजकर अन्दर परिसर में प्रवेशद्वार से जाने देने का अधिकार मिला हुआ है ।परिसर के अंदर वो मास्क लगाकर घूम रहे हैं या बिना मास्क के ऐ देखना हमलोगों का काम नहीं है। ऐसा लगता हैं की उक्त नियम अधिनियम को लोग ताक पर रख चुके है ।

कोरोना काल मे अपने काम से रवि कुमार बन गए रोल मॉडल - क्षेत्र के बच्चों का कराते है नियमित टीकाकरण

Image
  कोरोना काल मे अपने काम से रवि कुमार बन गए रोल मॉडल  - क्षेत्र के बच्चों का कराते है नियमित टीकाकरण सहरसा जिलासंंवाददाता बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट            जागरूकता का अलख जला रहे हैं कुरियर रवि   सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । कोरोना के संक्रमण काल मे कुरियर रवि कुमार अपने काम से लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। बात टीकाकरण की हो या फिर संक्रमण से बचाव की, हर मुद्दे पर वह लोगों को जागरूक करने का कम कर रहे हैं। चर्चा में हैं रवि :  हर तरफ जिले के सौरबाजार के कुरियर रवि कुमार के योगदान की चर्चा है। वह न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। लोगों को रवि का काम बहुत भा रहा है। अपने प्रखंड में अलग पहचान बनाने वाले रवि का कहना है कि यह मुकाम मेहनत और ईमानदारी से मिला है। यही कारण है कि लोग रवि की मेहनत और लगन की मिसाल देते हैं। कर्मठता एवं सच्ची लगन से बनी पहचान: कुरियर रवि कुमार का कहना है कि वह 15 वर्षों से काम कर रहे हैं। हमेशा लोगों को जागरूक किया है। रवि कुमार का कहना है कि कोरोना के कारण आज पूरा देश संघर्ष कर रहा है,  

एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

Image
  एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव  बिहार पुलिस   B.M.P.  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट             चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को                  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई खगड़िया ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । एण्टीकरप्सन फोरम अध्यक्ष की ओर से चन्द्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई  । अनिल कुमार यादव anti corruption form अध्यक्ष अलौली प्रखंड के तरफ से # बड़े भाई चंद्रशेखर कुमार यादव बिहार पुलिस B.M.P. को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । #आप_सबों_के_प्यार_और_____आशीर्वाद__के_लिए__आभारी__हूँ🙏🙏 । श्री यादव ने  बधाई देते हुऐ कहां है की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और संपूर्ण बिहार में Lockdown की वजह से मैं अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाया फिर भी #जन्मदिवस पर आप सभी #दोस्तोँ, #अभिभावकों और #अनुजों ने Facebook, whatsapp , Messanger,और फोन के जरिये जो स्नेह और #सम्मान दिया है,शब्दों के द्वारा जितनी बार भी #शुक्रिया कहूँ ,

रालोसपा नेताओं द्वारा बूथ अध्यक्ष /सचिव के साथ ही बूथ सदस्यों की कमिटी गठन किया गया

Image
  रालोसपा नेताओं द्वारा बूथ अध्यक्ष /सचिव के साथ ही बूथ सदस्यों की कमिटी गठन किया गया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट          बूथ कमिटी सदस्य का गठन करते रालोसपा नेता समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2020 ) ।  रालोसपा नेताओं द्वारा बूथ अध्यक्ष /सचिव के साथ ही बूथ सदस्यों की कमिटी गठन किया गया । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वारिसनगर विधानसभा के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत पूर्णाही पंचायत के पूर्व पंचायत अध्यक्ष लालबाबू महत्व के अध्यक्षता में बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिव व बूथ कमेटी सदस्य का गठन किया गया। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान एनडीए की सरकार सिर्फ घोषणा करने का कार्य कर रही है जमीन पर ऐसा कुछ है ही नहीं। आज आम आदमी कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी व बाढ से त्रस्त है। किसान बेहाल है नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। सरकार सिर्फ झूठी ढीढोरा पीट रही है। बिहार विकास कर रहा है हिंदुस्तान विकास कर रहा है। मगर सच्चाई यही है कि बिहार व हिंदुस्तान की जनता को एनडीए सरका

मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना शमसाबाद परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक जुलूस निकालने की इजाजत नहीं

Image
  मोहर्रम त्यौहार को लेकर थाना शमसाबाद परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक  जुलूस निकालने की इजाजत नहीं   कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए किया गया जागरूक  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  शमसाबाद,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2020 ) ।  थाना शमसाबाद में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर मंगलवार को शांति कमेटी की बैठक हुई । बैठक में त्योहारों पर क्षेत्र के लोगों से पुलिस अधिकारियों ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए किया गया जागरूक ।  मंगलवार को सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल थाना शमसाबाद पहुंचे. क्षेत्रीय लोगों के साथ मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर शांति कमेटी की बैठक की । बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विकास जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम का त्योहार है । इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है । क्षेत्रीय लोग जागरूक हैं. इसी क्रम में आज क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक की गई है. कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है । लोगों को घर-घर जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक कराने का कार

कोरोना से बचाव का एक प्रयास को लेकर तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन का हुआ समापन : डॉ० मधू

Image
  कोरोना से बचाव का एक प्रयास को लेकर तीन दिवसीय  निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन का हुआ समापन : डॉ० मधू  जनक्रान्ति न्यूज रिपोर्ट            नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित ग्रामीण बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) । बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड के एकंबा पंचायत में तीन दिवसीय कोरोना से बचाव का एक प्रयास कार्यक्रम के तहत डॉक्टर मधु साहनी के द्वारा आज अंतिम दिन का लाभ सैकड़ो परिवारों को मिला । हौसला अफजाई के लिए एकंबा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह एवं पैक्स प्रबंधक राजीव कुमार पासवान का आना मानो चार चांद लग गया ।  डॉ० मधु साहनी को बेहतर कार्य करनेे और आगे बढ़ने के लिए आभार व्यक्त करते हैं । बताया जाता है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतू तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसका समापन के अवसर पर एकंबा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह हॉट टैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पासवान अतिथि के  रूप में  उपस्थित थे । यह आयोजन डॉ मधु कुमारी के द्वारा निशुल्क आयोजन की गई थी । जिसमें करीबन 100 से अधिक लोगों

बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) को 06 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया

Image
  बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) को 06 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त, 2020 ) । बिहार में एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर लॉकडाउन (अनलॉक 3) बढ़ा दिया गया है। इस बार 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। यह आदेश उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने  जारी किया। जो कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किए गए निर्देश अनुसार ही प्रभावी होगा। पिछला आदेश जो 16 अगस्त तक के लिए जारी किया गया था। उसके तहत बिहार में धार्मिक स्थलों को बंदी, किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक , बस सेवाओं पर लगी पाबंदी आदि को बरकरार रखा गया है। हालांकि आदेश में कुछ छूट भी दी गई थी। इसके तहत व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दी गई है। दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है। समस्तीपुर कार्यालय स

घर में जन्मे चार बच्चा पड़ोसियों ने संभाली जच्चा सीतापुर में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

Image
      घर में जन्मे  चार बच्चा  पड़ोसियों ने संभाली जच्चा  सीतापुर  में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म           बच्चों को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ 👉✍️Avdhesh yadav चार बच्चों का जन्म दिया महिला जच्चा-बच्चा दोनों हैं स्वस्थ Sitapur,Up ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त, 2020 ) । सीतापुर  कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच सीतापुर में कुदरत का गजब का करिश्मा देखने को मिला है। एक महिला ने यहां एक-दो नहीं बल्कि चार बच्चों को जन्म दिया बच्चों को देखने आए पड़ोसियों ने संभाली जच्चा लोगों की  लगी भीड़ सच ही कहा गया है । ऊपर वाले की लीला अपरंपार होती है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। कई लोग संक्रमित हैं, वहीं सरकार ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। इस बीच  सीतापुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। पूरा मामला सीतापुर जिले के थाना रेउसा क्षेत्र निवासी मुन्नू लाल भार्गव की पत्नी मौसम  देवी अचानक पेट में दर्द होने

वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाया

Image
  वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों को चलाया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                        संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंड के  धर्मागतपुर बथुआ  निवासी एवं वैनी हाई स्कुल की संगीत शिक्षका सुश्री अमृता कुमारी के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र से जुड़कर राहत सामग्री वितरण मास्क वितरण जन जागरूकता अभियान जैसे कार्यों को चलाया जा रहा है । इस कार्य के लिए देश के विभिन्न जगहों से सम्मान पत्र प्राप्त हुए हैं सम्मान पत्र देने वालों में विश्व स्वास्थ संगठन निदान सेवा संस्थान जयपुर राजस्थान, लिटिलड्रॉप झारखंड, पीपल नीम तुलसी बिहार राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली, मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन मध्य प्रदेश,  विकास जिंदा है दिल्ली न्यूज़ समाचार , सत्यजीत फाउंडेशन, आशा सेवा संस्थान, बीटीएन न्यूज़, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, एसपी कॉम अंधकार, तुलसी का सेवा संस्थान

बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित

Image
  बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित                                      बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुुुमार यादव की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अगस्त,2020 ) । बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से किया गया आयोजित । बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दूधपुरा पंचायत के खराज गांव में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर भगवान श्री कृष्ण जन्म अष्टमी बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है । कोरोना जैसी महामारी के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग जन्माष्टमी पर्व कर रहे हैं । इसकेे साथ ही भगवान श्रीकृष्ण से ग्रामीणों ने करोना से मुक्ति हेतु प्रार्थना भी कर रहे हैं । वहीं समारोह को सफल बनाने में कृष्ण जन्म उत्सव समिति के मिथिलेश कुमार क्रांति, हीरा कुमार शर्मा ( वार्ड सदस्य ) , उमेश दास, राम अधीन दास,  उमेश कुमार दास,  रणधीर दास,  रामबाबू कुमार ( शिक्षक  ) इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय